होम लाइव टीवी citiesशहर फोटोज अगली
खबर

Bigg Boss OTT 3 में नॉमिनेशन के बवंडर में फंसे ये 5 कंटेस्टेंट, चौथे हफ्ते में टूटेगा विनर बनने का सपना

Bigg Boss OTT 3 Nominated Contestant for 4th week: रियलिटी शो बिग बॉस ओटीटी 3 अपने चौथे हफ्ते के पड़ाव पर आ पहुंचा है। ऐसे में सोशल मीडिया पर इस हफ्ते की नॉमिनेशन लिस्ट सामने आ गई है, जिसमें 5 कंटेस्टेंट के ऊपर तलवार लटक गई है।

Bigg Boss OTT 3 के चौथे हफ्ते में नॉमिनेट हुए ये 5 कंटेस्टेंट Bigg Boss OTT 3 के चौथे हफ्ते में नॉमिनेट हुए ये 5 कंटेस्टेंट
01 / 07
Share

Bigg Boss OTT 3 के चौथे हफ्ते में नॉमिनेट हुए ये 5 कंटेस्टेंट

​Bigg Boss OTT 3 Nominated Contestant for 4th week: बिग बॉस ओटीटी 3 इन दिनों काफी ज्यादा सुर्खियों में बना हुआ है घर में आए दिन नए कलेश और कंट्रोवर्सी देखने को मिलती है। ऐसे में इस हफ्ते की नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट की लिस्ट सामने आ गई है जो देखने में काफी मजेदार है। घर के सबसे टॉप कंटेस्टेंट एलिमिनेशन के बवंडर में फंस गए हैं, जानिए नाम टाइम्स नाउ नवभारत की इस खास रिपोर्ट में। ​

विशाल पांडे Vishal Pandey विशाल पांडे Vishal Pandey
02 / 07
Share

विशाल पांडे (Vishal Pandey)

सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर विशाल पांडे का नाम इस बार की नॉमिनेशन लिस्ट में शामिल है। कल विशाल पांडे को अरमान की पत्नी कृतिका पर भद्दे कमेन्ट करने पर थप्पड़ पड़ा था कंटेस्टेंट द्वारा।

03 / 07
Share

अरमान मलिक (Armaan Malik)

कल अरमान मलिक ने विशाल पांडे को पत्नी कृतिका के बारे में कमेन्ट करने पर थप्पड़ मार दिया। ऐसे में बिग बॉस ने सजा देते हुए अरमान को इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट कर दिया।

04 / 07
Share

लवकेश कटारिया (Lovekesh Kataria)

बिग बॉस ओटीटी 3 के वीक चार के नॉमिनेशन बवंडर में लवकेश कटारिया क भी फंस गए हैं। घरवाले लवकेश कटारिया को घर से बाहर देखना चाहते हैं इस हफ्ते।

05 / 07
Share

दीपक चौसरिया (Deepak Chaursia)

बिग बॉस ओटीटी 3 के दर्शकों और घरवालों का मानना है की दीपक चौरसिया शो में कोई योगदान नहीं दे रहे हैं। पिछले हफ्ते भी दीपक को सबसे कम वोटस मिले थे, हालांकि वो सेफ हो गए बाद में।

06 / 07
Share

​शिवानी कुमारी (Shivani Kumari)

शिवानी कुमारी भी इस बार नॉमिनेशन लिस्ट में शामिल है, घर में अब भी कई लोग उन्हे शो से बाहर देखना चाहते हैं। हालांकि शिवानी की इन दिनों फैन फालोइंग ने आसमान छु लिया है।

07 / 07
Share

Bigg Boss OTT 3 से पिछले हफ्ते बाहर हुईं ये हसीना

पिछले हफ्ते बिग बॉस ओटीटी 3 मुनिशा खटवानी को मेकर्स ने बाहर का रास्ता दिखाया। मुनिशा को बाकी नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट से कम वोटस मिले जिससे उनकी इस शो से जर्नी खत्म हो गई।