Bigg Boss OTT 3 का मजा दोगुना कर देंगे ये 8 सितारे, कंटेस्टेंट बनाने के लिए मेकर्स भी दे रहे हैं मुंह-मांगी रकम
Stars Approached By Makers For Bigg Boss OTT 3 Makers: 'बिग बॉस ओटीटी 3' जल्द ही शुरू होने वाला है। इसका मजा दोगुना करने के लिए मेकर्स अभी तक कई पॉपुलर लोगों को अप्रोच कर चुके हैं, जिसमें चंद्रिका दीक्षित से लेकर शहजादा धामी तक शामिल हैं।
'बिग बॉस ओटीटी 3' के लिए अप्रोच किये जा चुके हैं ये सितारे
Stars Approached By Makers For Bigg Boss OTT 3 Makers: ओटीटी का चर्चित और विवादित शो 'बिग बॉस ओटीटी' अपने तीसरे सीजन के साथ दस्तक देने के लिए तैयार है। शो को इस बार सलमान खान नहीं बल्कि अनिल कपूर संभालने वाले हैं। 'बिग बॉस ओटीटी 3' के लिए फैंस की एक्साइटमेंट सातवें आसमान पर है। वहीं अभी तक मेकर्स ने भी कई सितारों को अप्रोच कर लिया है जो शो का हिस्सा बन इसका मजा दोगुना कर सकते हैं। इस लिस्ट में डॉली चायवाला से लेकर शहजादा धामी तक का नाम शामिल है। तो चलिए एक नजर डालते हैं उन सितारों पर-
नुपुर सेनन (Nupur Sanon)
बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस कृति सेनन की बहन नुपुर सेनन को 'बिग बॉस ओटीटी 3' के लिए अप्रोच किया गया है। हालांकि वह शो में कदम रखेंगी या नहीं, इस बात पर आधिककारिक तौर से कुछ नहीं कहा जा सकता।
डॉली चायवाला (Dolly Chaiwala)
मशहूर यू-ट्यूबर डॉली चायवाला को भी 'बिग बॉस ओटीटी 3' में अप्रोच किया गया है। अगर वह शो में कदम रखते हैं तो इसका मजा दोगुना हो जाएगा।
शहजादा धामी (Shehzada Dhami)
बिग बॉस ओटीटी 3 के लिए शहजादा धामी को भी न्योता मिला था। एक्टर ने मामले को लेकर कहा था कि मैं शो में जाऊंगा या नहीं, ये मेरे मूड पर निर्भर है। अगर मुझे अच्छा लगेगा तो मैं जरूर जाऊंगा।
आहाना देओल (Ahana Deol)
हेमा मालिनी की बेटी आहाना देओल फिल्म इंडस्ट्री से दूर रहती हैं। उन्होंने किसी भी मूवी में हाथ नहीं आजमाया है। लेकिन बिग बॉस ओटीटी 3 के लिए उन्हें अप्रोच किया गया है। हालांकि वह शो में दिखेंगी या नहीं, इसपर कुछ कहना अभी मुश्किल है।
ऊष्मे चक्रवर्ती (Ushmey Chakraborty)
मिथुन चक्रवर्ती के छोटे बेटे ऊष्मे चक्रवर्ती को भी 'बिग बॉस ओटीटी 3' को शो के लिए अप्रोच किया गया है। लेकिन अभी तक उनकी ओर से भी कोई आधिकारिक टिप्पणी नहीं सामने आई है।
चंद्रिका दीक्षित (Chandrika Dixit)
मशहूर वड़ापाव गर्ल चंद्रिका दीक्षित को भी बिग बॉस ओटीटी 3 का ऑफर मिला है। बताया जा रहा है कि उनका नाम कंफर्म कंटेस्टेंट्स की लिस्ट में भी शामिल हो चुका है। लेकिन वड़ापाव गर्ल ने इसपर अभी तक कुछ नहीं कहा है।
भव्य गांधी (Bhavya Gandhi)
टीवी एक्टर भव्य गांधी को भी 'बिग बॉस ओटीटी 3' का न्योता मिला है। भव्य गांधी 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' का टप्पू बनकर लोगों का खूब दिल जीता था। हालांकि वह बहुत पहले ही शो को बाय-बाय कह चुके हैं।
सागर ठाकुर (Sagar Thakur)
मशहूर यू-ट्यूबर सागर ठाकुर को भी 'बिग बॉस ओटीटी 3' के लिए अप्रोच किया गया है। सागर ठाकुर, एल्विश यादव संग झगड़े के बाद काफी सुर्खियों में आ गए थे। सागर ठाकुर पर एल्विश यादव ने हाथ भी उठाया था।
IPL 2025 में हर टीम के सबसे महंगे खिलाड़ी
Jan 18, 2025
Honda Activa e आकर्षक कीमत पर लॉन्च, फुल चार्ज में चलेगी 100 Km पार
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में 8 साल बाद फिर खेलते नजर आएंगे ये 6 भारतीय
बिना कोचिंग अनामिका को PCS में रैंक 24, बनीं SDM
समुद्र के नीचे उड़ेगी बुलेट ट्रेन, सुरंगों में भरेगी 250 KM की रफ्तार; पलक झपकते पहुंच जाएंगे मुंबई से अहमदाबाद
Kanpur में बदल जाएगी ट्रैफिक की तस्वीर, बनने वाला है 93 KM लंबा उद्योगपथ; किसानों के हाथ लगा जैकपॉट
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited