Bigg Boss OTT 3 के Adnaan Shaikh ने आएशा संग पढ़ा निकाह, बाराती बनकर शामिल हुए शिवानी कुमारी समेत ये सितारें
बिग बॉस ओटीटी 3 फेम और सोशल मीडिया स्टार अदनान शेख ने निकाह कर लिया है। अदनान की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। दिन में अदनान ने हल्दी की रस्म की और रात को संगीत के बाद अदनान ने निकाह पढ़ा। आइए दिखाते हैं तस्वीरें
अदनान शेख ने पढ़ा निकाह
बिग बॉस ओटीटी 3 से चर्चा में आए अदनान शेख ने आयशा से निकाह कर लिया है। अदनान ने अपनी शादी को इन्जॉय करते हुए तस्वीरें और वीडियो साझा की है। अदनान की पत्नी का चेहरा तो अभी सामने नहीं आया है लेकिन शादी के जोड़े में वह बेहद प्यारी लग रही हैं। अदनान ने शादी में हल्के रंग की शेरवानी पहनी थी और उनकी पत्नी ने गोल्डन और लाल रंग का जोड़ा पहना था। आइए आपको दिखाते हैं ये लेटेस्ट तस्वीरें
दूल्हे राजा बने अदनान
अदनान ने अचानक शादी की खबर से सबको हैरान कर दिया। कल सुबह उनकी हल्दी की तस्वीरें सामने आई थी। कल रात ही संगीत और निकाह एक साथ कर दिया।
मीडिया के सामने आए अदनान
निकाह होने के बाद अदनान अपनी पत्नी के साथ मीडिया के सामने आए। उनकी पत्नी आयशा ने चेहरे पर मास्क लगाया हुआ था।
बाराती बनकर आए ये स्टार्स
बिग बॉस ओटीटी 3 के सदस्य और अदनान के दोस्त शिवानी कुमारी, विशाल पांडे और सना मकबूल ने शादी अटेन्ड की। तीनों दोस्त साथ में तस्वीरें लेते नजर आए। हालांकि दूल्हे के दोस्त केवल संगीत में ही शामिल हुए थे।
फैंस ने किया ट्रोल
अदनान की पत्नी ने चेहरे पर मास्क लगाया हुआ था, जिसे देखकर लोगों ने ट्रोल करना शुरू कर दिया और कहा कि ऐसा क्या है जो चेहेरा नहीं दिखा रहे। हालांकि इस्लाम धर्म का पालन करते हुए आयशा ने अपना चेहरा ढ़का हुआ है।
बिग बॉस ओटीटी 3 में अदनान की एंट्री
अदनान शेख सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं। वह बिग बॉस ओटीटी 3 बतौर वाइल्ड कार्ड एंट्री लेकर आए थे। हालांकि अदनान ज्यादा दिन तक घर में नहीं रह पाए थे।
एक-दूजे के हुए अदनान-आयशा
अदनान ने अपनी शादी धूमधाम से दोस्तों और परिवार वालों की मौजूदगी में की। अदनान सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहते हैं। वह टीम 07 का हिस्सा हैं। उनकी पूरी टीम शादी में नजर आई थी।
Astro Tips for Exams: बोर्ड एग्जाम में मिलेंगे बढ़िया मार्क्स, लगेगा पढ़ाई में मन, देखिए परीक्षा के ज्योतिषीय उपाय
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 टीम इंडिया स्क्वॉड की 5 बड़ी बातें
चैम्पियंस ट्रॉफी में ऐसी होगी टीम इंडिया की मजबूत प्लेइंग-11
ब्यूटी विद ब्रेन हैं IFS ऐश्वर्या, मॉडलिंग छोड़ पहले प्रयास में UPSC पर साधा निशाना
डायबिटीज के मरीज जरूर पिएं ये 5 तरह की हर्बल चाय, ब्लड शुगर लेवल कंट्रोल करने के लिए नहीं पड़ेगी किसी दवा की जरूरत
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited