Sana Sultan ने गुपचुप तरीके से मदीना में किया निकाह, तस्वीरें साझा कर दिखाया अपने शौहर का चेहरा

Sana Sultan gets Married to Mohammad Wazid: खबर सामने आ रही है कि बिग बॉस ओटीटी 3 फेम सना सुल्तान खान ने मदीना में मोहम्मद वाजिद से गुप-चुप तरीके से निकाह कर लिया है। एक्ट्रेस ने खुद अपने इंस्टाग्राम पर निकाह की तस्वीरों को फैंस के साथ साझा किया है। आइए देखते हैं।

सना सुल्तान ने मदीना में किया निकाह
01 / 08

सना सुल्तान ने मदीना में किया निकाह

Sana Sultan gets Married to Mohammad Wazid: 'बिग बॉस ओटीटी 3' फेम सना सुल्तान खान (Sana Sultan Khan) ने हाल ही में मदीना में मोहम्मद वाजिद (Mohanmmad Wazid) से गुप-चुप निकाह कर लिया है। उन्होंने अपने निकाह की खूबसूरत तस्वीरें इंस्टाग्राम पर फैंस के साथ साझा की हैं। तस्वीरों के साथ-साथ सना सुल्तान लंबा-चौड़ा कैप्शन भी लिखा है। आइए बताते हैं कि उनके शौहर आखिर हैं कौन।और पढ़ें

बिग बॉस ओटीटी 3 स्टार सना सुल्तान ने किया निकाह
02 / 08

बिग बॉस ओटीटी 3 स्टार सना सुल्तान ने किया निकाह

बिग बॉस ओटीटी 3 स्टार सना सुल्तान ने आज निकाह कर लिया है। जी हाँ! एक्ट्रेस के फैंस के लिए ये बड़ी खबर है। आल गर्ल ने अपने इंस्टाग्राम पर तस्वीरें साझा कर इस खबर को फैंस के साथ साझा किया है।

सना सुल्तान और मोहम्मद वाजिद Sana Sultan Khan-Mohammad Wajid
03 / 08

सना सुल्तान और मोहम्मद वाजिद (Sana Sultan Khan-Mohammad Wajid)

सना सुल्तान ने आज मदीना में मोहम्मद वाजिद से निकाह कर लिया है। इस तस्वीर ने एक तरफ सना सुल्तान चुन्नी ओढ़े बैठी हैं। दूसरी तरफ मोहम्मद वाजिद बैठे हैं। दोनों निकाह पढ़ते नजर आ रहे हैं।

सना सुल्तान-मोहम्मद वाजिद की सगाई की अंगूठी
04 / 08

सना सुल्तान-मोहम्मद वाजिद की सगाई की अंगूठी

सना सुल्तान द्वारा साझा की तस्वीर में एक फोटो बिग बॉस ओटीटी 3 स्टार की सगाई की अंगूठी की है। दोनों स्टार ने निकाह पढ़ने से पहले एक दूसरे संग सगाई भी की है।

सना सुल्तान-मोहम्मद वाजिद के निकाह का केक
05 / 08

सना सुल्तान-मोहम्मद वाजिद के निकाह का केक

सना सुल्तान ने निकाह की फोटोज मदीने से शेयर कर लिखा, 'अल्हम्दुलिल्लाह, मुझे यह बताते हुए बेहद खुशी हो रही है कि मुझे मदीना में निकाह करने का सौभाग्य मिला है। सना ने अपनी शादी का केक भी शेयर किया है।

कौन हैं सना सुल्तान के पति मोहम्मद वाजिद
06 / 08

कौन हैं सना सुल्तान के पति मोहम्मद वाजिद?

सना सुल्तान के पति मोहम्मद वाजिद के बारे में ज्यादा कुछ तो नहीं पता लेकिन उनका इंस्टाग्राम बायो बताता है कि वह जीटीवी के कॉर्पोरेट सेक्टर से जुड़े हैं। बॉलीवुड और टीवी से उनका संबंध है। खैर सना ने अपना रिश्ता प्राइवेट रखा है।

सना सुल्तान ने अपने शौहर मोहम्मद वाजिद के लिए किया पोस्ट
07 / 08

सना सुल्तान ने अपने शौहर मोहम्मद वाजिद के लिए किया पोस्ट

सना सुल्तान ने अपने शौहर के साथ खूबसूरत तस्वीरें साझा करते हुए लंबा नोट भी लिखा है। सना ने लिखा " मुझे यह बताते हुए बेहद खुशी हो रही है कि मुझे मदीना में निकाह करने का सौभाग्य मिला है। सबसे शानदार इंसान, मेरे वाजिद जी, मेरे विटामिन W के साथ। प्यारे दोस्त से लेकर जीवन साथी तक, हमारा सफर प्यार और विश्वास की गवाही है।'और पढ़ें

फैंस दे रहे बधाई
08 / 08

फैंस दे रहे बधाई

सना सुल्तान और उनके शौहर मोहम्मद वाजिद को फैंस शादी की शुभकामनाएं दे रहे हैं। बिग बॉस ओटीटी 3 के मुनीषा खतवानी, साईं केतन राव इसक साथ ही जुबेर खान समेत अन्य ने सना को बधाई दि।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited