Sana Sultan ने गुपचुप तरीके से मदीना में किया निकाह, तस्वीरें साझा कर दिखाया अपने शौहर का चेहरा
Sana Sultan gets Married to Mohammad Wazid: खबर सामने आ रही है कि बिग बॉस ओटीटी 3 फेम सना सुल्तान खान ने मदीना में मोहम्मद वाजिद से गुप-चुप तरीके से निकाह कर लिया है। एक्ट्रेस ने खुद अपने इंस्टाग्राम पर निकाह की तस्वीरों को फैंस के साथ साझा किया है। आइए देखते हैं।

सना सुल्तान ने मदीना में किया निकाह
Sana Sultan gets Married to Mohammad Wazid: 'बिग बॉस ओटीटी 3' फेम सना सुल्तान खान (Sana Sultan Khan) ने हाल ही में मदीना में मोहम्मद वाजिद (Mohanmmad Wazid) से गुप-चुप निकाह कर लिया है। उन्होंने अपने निकाह की खूबसूरत तस्वीरें इंस्टाग्राम पर फैंस के साथ साझा की हैं। तस्वीरों के साथ-साथ सना सुल्तान लंबा-चौड़ा कैप्शन भी लिखा है। आइए बताते हैं कि उनके शौहर आखिर हैं कौन।

बिग बॉस ओटीटी 3 स्टार सना सुल्तान ने किया निकाह
बिग बॉस ओटीटी 3 स्टार सना सुल्तान ने आज निकाह कर लिया है। जी हाँ! एक्ट्रेस के फैंस के लिए ये बड़ी खबर है। आल गर्ल ने अपने इंस्टाग्राम पर तस्वीरें साझा कर इस खबर को फैंस के साथ साझा किया है।

सना सुल्तान और मोहम्मद वाजिद (Sana Sultan Khan-Mohammad Wajid)
सना सुल्तान ने आज मदीना में मोहम्मद वाजिद से निकाह कर लिया है। इस तस्वीर ने एक तरफ सना सुल्तान चुन्नी ओढ़े बैठी हैं। दूसरी तरफ मोहम्मद वाजिद बैठे हैं। दोनों निकाह पढ़ते नजर आ रहे हैं।

सना सुल्तान-मोहम्मद वाजिद की सगाई की अंगूठी
सना सुल्तान द्वारा साझा की तस्वीर में एक फोटो बिग बॉस ओटीटी 3 स्टार की सगाई की अंगूठी की है। दोनों स्टार ने निकाह पढ़ने से पहले एक दूसरे संग सगाई भी की है।

सना सुल्तान-मोहम्मद वाजिद के निकाह का केक
सना सुल्तान ने निकाह की फोटोज मदीने से शेयर कर लिखा, 'अल्हम्दुलिल्लाह, मुझे यह बताते हुए बेहद खुशी हो रही है कि मुझे मदीना में निकाह करने का सौभाग्य मिला है। सना ने अपनी शादी का केक भी शेयर किया है।

कौन हैं सना सुल्तान के पति मोहम्मद वाजिद?
सना सुल्तान के पति मोहम्मद वाजिद के बारे में ज्यादा कुछ तो नहीं पता लेकिन उनका इंस्टाग्राम बायो बताता है कि वह जीटीवी के कॉर्पोरेट सेक्टर से जुड़े हैं। बॉलीवुड और टीवी से उनका संबंध है। खैर सना ने अपना रिश्ता प्राइवेट रखा है।

सना सुल्तान ने अपने शौहर मोहम्मद वाजिद के लिए किया पोस्ट
सना सुल्तान ने अपने शौहर के साथ खूबसूरत तस्वीरें साझा करते हुए लंबा नोट भी लिखा है। सना ने लिखा " मुझे यह बताते हुए बेहद खुशी हो रही है कि मुझे मदीना में निकाह करने का सौभाग्य मिला है। सबसे शानदार इंसान, मेरे वाजिद जी, मेरे विटामिन W के साथ। प्यारे दोस्त से लेकर जीवन साथी तक, हमारा सफर प्यार और विश्वास की गवाही है।'

फैंस दे रहे बधाई
सना सुल्तान और उनके शौहर मोहम्मद वाजिद को फैंस शादी की शुभकामनाएं दे रहे हैं। बिग बॉस ओटीटी 3 के मुनीषा खतवानी, साईं केतन राव इसक साथ ही जुबेर खान समेत अन्य ने सना को बधाई दि।

Top 7 TV Gossips: धर्म की बेड़ियां तोड़ हिना ने रमजान में खेली होली, नील भट्ट के 'मेघा बरसेंगे' पर लगेगा ताला

Deb Mukherjee Last Rites: पंचतत्व में विलीन हुए देब मुखर्जी, अंतिम संस्कार में पहुंचे सलीम खान सहित ये बॉलीवुड स्टार्स

Times Group MD Vineet Jain's Holi Party 2025: विनीत जैन ने बॉलीवुड स्टार्स संग मनाई होली, राजकुमार राव-दिव्या दत्ता ने भी जमाया रंग

Holi 2025: त्योहार के जश्न में चूर हुए शिवांगी सहित ये TV सितारे, रंगों को त्याग नेहा कक्कड़ ने खेली फूलों से होली

मैक्सिकन 'भाभी' ने जमकर उड़ाया गुलाल, जोमैटो डिलीवरी बॉयज संग खेली होली, तस्वीरें हुईं वायरल!

HPSC Recruitment 2025: हरियाणा असिस्टेंट प्रोफेसर के 2424 पदों पर आज आवेदन की आखिरी तारीख, जल्द करें अप्लाई

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के काफिले की गाड़ी पर हुआ हमला, रावजी गैर मेले में हुई घटना

कनाडा में अब मार्क कार्नी 'राज', ले ली पीएम पद की शपथ; जस्टिन ट्रूडो की सत्ता खत्म

Holi Bhai Dooj 2025: होली भाई दूज कब है 15 या 16 मार्च? जानिए सही तारीख, मुहूर्त और पूजा विधि

कब अंतरिक्ष से वापस आएंगी सुनीता विलियम्स? फाइनली NASA ने लॉन्च कर दिया मिशन, SpaceX के रॉकेट ने भरी उड़ान
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited