BB OTT 3 June 24 Spoiler: राशन ने बनाया घर को जंग का मैदान, नॉमिनेशन के बवंडर में फसेंगे ये कंटेस्टेंट
BB OTT 3 June 24 Spoiler: बिग बॉस ओटीटी 3 का आगाज हो चुका है। इस बार शो को अनिल कपूर द्वारा होस्ट किया जा रहा है। अब आइए जानते हैं बिग बॉस के दूसरे दिन घर में क्या-क्या देखने को मिलेगा।
Bigg Boss OTT 3 में आज देखने को मिलेंगे ये 7 ट्विस्ट
BB OTT 3 June 24 Spoiler: बिग बॉस ओटीटी 3 का आगाज हो चुका है। इस बार शो को अनिल कपूर द्वारा होस्ट किया जा रहा है। अब आइए जानते हैं बिग बॉस के दूसरे दिन घर में क्या-क्या देखने को मिलेगा।
बिग बॉस के घर में खत्म हुआ राशन
आज बिग बॉस के दूसरे दिन देखने को मिलेगा की चंद्रिका दीक्षित-रणवीर शोरे बात करते हैं कि घर का राशन खत्म हो गया है, तो सबकी मैनेज करना पड़ेगा।
घर में काम का होगा बंटवारा
रणवीर शोरे और चंद्रिका दीक्षित फैसला करते हैं कि सभी को घर में काम बाँट दिया जाए। हालांकि कुछ लोग काम को लेकर राजी होते हैं वहीं कुछ लोग अपनी अकड़ में नजर आते हैं।
खाने को लेकर घर मे हुई बहस
बिग बॉस के आज के एपिसोड में देखने को मिलेगा की घर में राशन खत्म हो गया है। इसी वजह से घरवाले आपस में खाने को लेकर एक-दूसरे से भिड़ते हुए नजर आएंगे।
'आज का मुद्दा' नाम से होगा पहला टास्क
बिग बॉस के आज के एपिसोड मे देखने को मिलेगा की "आज का मुद्दा" नाम का टास्क होगा। जिसके जज दीपक चौरसिया होंगे। यहाँ सब मुद्दे उठाते नजर आएंगे और तीखी बहस में फंस जाएंगे।
नॉमिनेशन के बवंडर में फसेंगे कुछ कन्टेस्टन्ट
बिग बॉस के घर में देखने को मिलेगा की इस वीक के लिए पहला नॉमिनेशन टास्क होगा। जहां कुछ कन्टेस्टन्ट नॉमिनेट हो जाएंगे।
शिवानी करेगी सभी की एक्टिंग
बिग बॉस के घर में सब मस्ती मजाक करते नजर आएंगे। वहीं शिवानी सभी की एक्टिंग करती नजार आएगी।
फूट-फूट कर रोएंगे साई केतन राव
बिग बॉस के आज के एपिसोड में देखने को मिलेगा की साई केतन अपने बारे में बताते हुए फूट-फूट कर रोने लगते हैं और दीपक उन्हें सांत्वना देते हैं।
धनश्री संग तलाक की चर्चाओं पर चहल ने तोड़ी चुप्पी, क्रिप्टिक पोस्ट में की खामोशी की बात
पापा की चार गुना बड़ी सी शर्ट पहन स्टाइल मारने निकलीं दीपिका पादुकोण, ढीली पैंट के साथ किया स्टाइल, गजब था दुआ की मम्मी के चेहरे का नूर
Stars Spotted Today: बेटी दुआ को घूमी-घूमी कराने निकले रणवीर-दीपिका, इब्राहिम ने श्रीलीला को लगाया गले
TMKOC के सोढ़ी सिंह की हालत हुई नाजुक, पिचके गाल, सांस लेने में तकलीफ, मौत के मुंह से आए हैं गुरुचरण सिंह
राशा थड़ानी का ये रूप देख चिल्लाते फिरेंगे Uyi Amma, तीसरा फोटो देख भूल बैठेंगे रवीना को भी
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited