BB OTT 3 June 24 Spoiler: राशन ने बनाया घर को जंग का मैदान, नॉमिनेशन के बवंडर में फसेंगे ये कंटेस्टेंट

BB OTT 3 June 24 Spoiler: बिग बॉस ओटीटी 3 का आगाज हो चुका है। इस बार शो को अनिल कपूर द्वारा होस्ट किया जा रहा है। अब आइए जानते हैं बिग बॉस के दूसरे दिन घर में क्या-क्या देखने को मिलेगा।

01 / 08
Share

Bigg Boss OTT 3 में आज देखने को मिलेंगे ये 7 ट्विस्ट

BB OTT 3 June 24 Spoiler: बिग बॉस ओटीटी 3 का आगाज हो चुका है। इस बार शो को अनिल कपूर द्वारा होस्ट किया जा रहा है। अब आइए जानते हैं बिग बॉस के दूसरे दिन घर में क्या-क्या देखने को मिलेगा।

02 / 08
Share

बिग बॉस के घर में खत्म हुआ राशन

आज बिग बॉस के दूसरे दिन देखने को मिलेगा की चंद्रिका दीक्षित-रणवीर शोरे बात करते हैं कि घर का राशन खत्म हो गया है, तो सबकी मैनेज करना पड़ेगा।

03 / 08
Share

घर में काम का होगा बंटवारा

रणवीर शोरे और चंद्रिका दीक्षित फैसला करते हैं कि सभी को घर में काम बाँट दिया जाए। हालांकि कुछ लोग काम को लेकर राजी होते हैं वहीं कुछ लोग अपनी अकड़ में नजर आते हैं।

04 / 08
Share

खाने को लेकर घर मे हुई बहस

बिग बॉस के आज के एपिसोड में देखने को मिलेगा की घर में राशन खत्म हो गया है। इसी वजह से घरवाले आपस में खाने को लेकर एक-दूसरे से भिड़ते हुए नजर आएंगे।

05 / 08
Share

'आज का मुद्दा' नाम से होगा पहला टास्क

बिग बॉस के आज के एपिसोड मे देखने को मिलेगा की "आज का मुद्दा" नाम का टास्क होगा। जिसके जज दीपक चौरसिया होंगे। यहाँ सब मुद्दे उठाते नजर आएंगे और तीखी बहस में फंस जाएंगे।

06 / 08
Share

नॉमिनेशन के बवंडर में फसेंगे कुछ कन्टेस्टन्ट

बिग बॉस के घर में देखने को मिलेगा की इस वीक के लिए पहला नॉमिनेशन टास्क होगा। जहां कुछ कन्टेस्टन्ट नॉमिनेट हो जाएंगे।

07 / 08
Share

शिवानी करेगी सभी की एक्टिंग

बिग बॉस के घर में सब मस्ती मजाक करते नजर आएंगे। वहीं शिवानी सभी की एक्टिंग करती नजार आएगी।

08 / 08
Share

फूट-फूट कर रोएंगे साई केतन राव

बिग बॉस के आज के एपिसोड में देखने को मिलेगा की साई केतन अपने बारे में बताते हुए फूट-फूट कर रोने लगते हैं और दीपक उन्हें सांत्वना देते हैं।