BB OTT 3: मिट्टी में मिला हेटर्स का लवकेश कटारिया को बाहर निकालने का सपना, सुरक्षित होते ही आंख से छलका आंसू

Bigg Boss OTT 3 Lovekesh Kataria Safe From Elimination: 'बिग बॉस ओटीटी 3' में लवकेश कटारिया बाहर होने से बाल-बाल बच गए। दर्शकों ने अपना दम दिखाते हुए उन्हें घर से बेघर होने से बचा लिया। हालांकि दर्शकों का फैसला आने के बाद वह भावुक हो गए थे।

बिग बॉस ओटीटी 3 में सुरक्षित हुए लव कटारिया
01 / 07

'बिग बॉस ओटीटी 3' में सुरक्षित हुए लव कटारिया

Bigg Boss OTT 3 Lovekesh Kataria Safe From Elimination: जियो सिनेमा के चर्चित शो 'बिग बॉस ओटीटी 3' इन दिनों काफी बवाल देखने को मिल रहा है। शो से अभी तक 4 कंटेस्टेंट्स बाहर हो चुके हैं, जिसमें नीरज गोयट से लेकर मुनीषा खटवानी तक शामिल हैं। लेकिन हाल ही में 'लवकेश कटारिया' पर भी बिग बॉस की गाज गिरी थी। वह शो से बाहर होने की कगार पर पहुंच गए थे। लेकिन जनता ने अपना दम दिखाते हुए लवकेश कटारिया को घर से बेघर होने से बचा लिया। जनता का फैसला सामने आने के बाद लव के साथ-साथ बाकी साथी भी भावुक नजर आए। उनकी इससे जुड़ी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।और पढ़ें

लव कटारिया को बचाने के लिए सना और विशाल ने पीसी थी चक्की
02 / 07

लव कटारिया को बचाने के लिए सना और विशाल ने पीसी थी चक्की

'बिग बॉस ओटीटी 3' में लव कटारिया को बचाने के लिए सना मकबूल, विशाल पांडे और शिवानी कुमारी ने चक्की चलाई थी, जिसके बाद फैसला जनता पर डाल दिया गया था। वहीं जनता ने भी लवकेश कटारिया का साथ दिया।

भावुक हुए लवकेश कटारिया
03 / 07

भावुक हुए लवकेश कटारिया

'बिग बॉस ओटीटी 3' में सुरक्षित होने के बाद लवकेश कटारिया भावुक नजर आए। उन्होंने फैसला सामने आने के बाद सबका शुक्रिया अदा किया, साथ ही घर की तरफ मुंह करके हाथ भी जोड़े।

विशाल पांडे के गले लगे लवकेश कटारिया
04 / 07

विशाल पांडे के गले लगे लवकेश कटारिया

लवकेश कटारिया की इस मुश्किल घड़ी में विशाल पांडे उनके साथ थे। उन्होंने लव को बचाने की हर संभव कोशिश की थी। वहीं फैसला सामने आने के बाद उन्होंने लवकेश कटारिया को गले से भी लगाया।

भावुक हुए सना और विशाल
05 / 07

भावुक हुए सना और विशाल

'बिग बॉस ओटीटी 3' में लवकेश कटारिया के सुरक्षित होने के बाद सना मकबूल और विशाल पांडे भी खुशी से झूम उठे। लेकिन उस घड़ी में वह भी भावुक हो गए थे। बता दें कि तीनों की दोस्ती काफी अच्छी है।

सना और विशाल ने बजाई तालियां
06 / 07

सना और विशाल ने बजाई तालियां

'बिग बॉस ओटीटी 3' में लवकेश कटारिया से जुड़ा फैसला सामने आने के बाद सना मकबूल और विशाल पांडे के चेहरे पर खुशी देखने लायक थी। दोनों ने ताली बजाकर फैसले का स्वागत किया।

शिवानी ने लवकेश कटारिया को लगाया गले
07 / 07

शिवानी ने लवकेश कटारिया को लगाया गले

'बिग बॉस ओटीटी 3' में लवकेश कटारिया को भावुक देख शिवानी कुमारी भी उनका साथ देने आईं। उन्होंने लवकेश कटारिया को गले से लगाया। बता दें कि लव को सुरक्षित करने में शिवानी ने भी पूरी कोशिश की थी।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited