Bigg Boss OTT 3: नॉमिनेशन के बाद कटघरे में खड़े हुए ये 7 कंटेस्टेंट्स , किसी भी वक्त सफाया कर सकते हैं बिग बॉस
Bigg Boss OTT 3 Nominated Contestants: 'बिग बॉस ओटीटी 3' से हाल ही में चंद्रिका दीक्षित का पत्ता कटा है। उनके जाते ही शो में नॉमिनेशन प्रक्रिया हुई, जिसमें सात सदस्यों पर गाज गिरती दिखाई दी।
Bigg Boss OTT 3 में इन 7 कंटेस्टेंट्स पर गिरी नॉमिनेशन की गाज
Bigg Boss OTT 3 Nominated Contestants: जियो सिनेमा के चर्चित शो 'बिग बॉस ओटीटी 3' ने सुर्खियां बटोरने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। 'बिग बॉस ओटीटी 3' से अभी तक 5 कंटेस्टेंट्स का पत्ता कट चुका है। जहां सबसे पहले नीरज गोयट और पायल मलिक घर से बेघर हुए। तो वहीं हाल ही में चंद्रिका दीक्षित को बाहर का रास्ता देखना पड़ा। उनके जाते ही बिग बॉस ओटीटी 3 में एक और नॉमिनेशन प्रक्रिया हुई, जिसमें 7 कंटेस्टेंट्स पर गाज गिरी। इस लिस्ट में लवकेश कटारिया से लेकर अरमान मलिक तक का नाम शामिल है। तो चलिए एक नजर डालते हैं 'बिग बॉस ओटीटी 3' के उन कंटेस्टेंट्स पर-और पढ़ें
सना सुल्तान (Sana Sultan)
एक्ट्रेस सना सुल्तान 'बिग बॉस ओटीटी 3' में बीते कई सप्ताह से लगातार नॉमिनेट हो रही हैं। इस हफ्ते भी सना सुल्तान पर नॉमिनेशन की गाज गिरी है। लेकिन उनका इस हफ्ते सुरक्षित होना मुश्किल लग रहा है।
नेजी (Naezy)
'बिग बॉस ओटीटी 3' के नेजी पर भी नॉमिनेशन की गाज गिरी है। नेजी का अंदाज तो लोगों को पसंद आ रहा है, लेकिन उनकी गेम समझ से परे है। ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि इस सप्ताह नेजी बचते हैं कि उनपर नॉमिनेशन की गाज गिरती है।
कृतिका मलिक (Kritika Malik)
कृतिका मलिक भी इस सप्ताह 'बिग बॉस ओटीटी 3' में नॉमिनेट हुई हैं। कृतिका मलिक बीते कई सप्ताह से सुर्खियों में बनी हुई हैं। खासकर विशाल पांडे के कमेंट के बाद कृतिका मलिक का नाम चर्चा में आ गया है। लेकिन लोग उन्हें ज्यादा पसंद नहीं कर रहे।
सना मकबूल (Sana Makbul)
एक्ट्रेस सना मकबूल पर भी 'बिग बॉस ओटीटी 3' में नॉमिनेशन की गाज गिरी है। लेकिन बता दें कि एक्ट्रेस सना मकबूल की गेम लोगों को पसंद आ रही है। साथ ही एक्ट्रेस का अंदाज भी द
साई केतन राव (Sai Ketan Rao)
टीवी एक्टर साई केतन राव भी इस सप्ताह एलिमिशन के जाल में फंसे हैं। लोग उन्हें पसंद तो कर रहे हैं। लेकिन देखना ये होगा कि वह इस सप्ताह नॉमिनेशन से सुरक्षित हो भी पाते हैं या नहीं।
अरमान मलिक (Armaan Malik)
अरमान मलिक "बिग बॉस ओटीटी 3' से काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं। वह इस सप्ताह नॉमिनेट हुए हैं। बता दें कि लोग लंबे समय से चाहते हैं कि वह इस घर से बाहर हो जाएं, क्योंकि उन्होंने विशाल पांडे को थप्पड़ मारा था।
लवकेश कटारिया (Lovekesh Kataria)
लवकेश कटारिया का नाम हर वक्त चर्चा में रहता है। वह भी इस सप्ताह 'बिग बॉस ओटीटी 3' में नॉमिनेशन के जाल में फंसे हैं। हालांकि वह शो से बाहर होंगे या नहीं, ये देखना दिलचस्प होगा।
ब्यूटी विद ब्रेन हैं IFS ऐश्वर्या, मॉडलिंग छोड़ पहले प्रयास में UPSC पर साधा निशाना
डायबिटीज के मरीज जरूर पिएं ये 5 तरह की हर्बल चाय, ब्लड शुगर लेवल कंट्रोल करने के लिए नहीं पड़ेगी किसी दवा की जरूरत
मिनी शिमला से लेकर समुद्र मंथन वाली पहाड़ी तक, घूमने-फिरने वालों के लिए जन्नत है बिहार
नींद के नशे में चूर देर रात पार्टी से ऐसे निकली अजय देवगन की लाडली, ऑरी के साथ सारी रातभर किया डांस
गुस्से में लाल-पीली होकर पार्टी से निकली सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर ने जल्दबाजी में कार में बैठाया
महाराष्ट्र के अमरावती में इंसानियत शर्मसार, जादू टोना के शक में महिला की पिटाई; जबरन पिलाया पेशाब
सैफ अली खान पर एक के बाद एक वार करता चला गया हमलावर, डर के मारे जेह को लेकर करिश्मा के घर चली गई करीना कपूर
India Squad For England ODI: इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया की घोषणा
NCP सम्मेलन में शामिल हुए भुजबल ने दिखाए तेवर, बोले- इसका मतलब यह नहीं कि मुद्दे सुलझ गए
2025 Champions Trophy India Squad,आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी इंडिया स्क्वाड LIVE: चैंपियंस ट्रॉफी में ऐसी है भारत की दमदार टीम, हिटमैन की कप्तानी में उतरेगी हमारी पलटन
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited