Bigg Boss OTT 3: नॉमिनेशन के बाद कटघरे में खड़े हुए ये 7 कंटेस्टेंट्स , किसी भी वक्त सफाया कर सकते हैं बिग बॉस

Bigg Boss OTT 3 Nominated Contestants: 'बिग बॉस ओटीटी 3' से हाल ही में चंद्रिका दीक्षित का पत्ता कटा है। उनके जाते ही शो में नॉमिनेशन प्रक्रिया हुई, जिसमें सात सदस्यों पर गाज गिरती दिखाई दी।

Bigg Boss OTT 3 में इन 7 कंटेस्टेंट्स पर गिरी नॉमिनेशन की गाज
01 / 08

Bigg Boss OTT 3 में इन 7 कंटेस्टेंट्स पर गिरी नॉमिनेशन की गाज

Bigg Boss OTT 3 Nominated Contestants: जियो सिनेमा के चर्चित शो 'बिग बॉस ओटीटी 3' ने सुर्खियां बटोरने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। 'बिग बॉस ओटीटी 3' से अभी तक 5 कंटेस्टेंट्स का पत्ता कट चुका है। जहां सबसे पहले नीरज गोयट और पायल मलिक घर से बेघर हुए। तो वहीं हाल ही में चंद्रिका दीक्षित को बाहर का रास्ता देखना पड़ा। उनके जाते ही बिग बॉस ओटीटी 3 में एक और नॉमिनेशन प्रक्रिया हुई, जिसमें 7 कंटेस्टेंट्स पर गाज गिरी। इस लिस्ट में लवकेश कटारिया से लेकर अरमान मलिक तक का नाम शामिल है। तो चलिए एक नजर डालते हैं 'बिग बॉस ओटीटी 3' के उन कंटेस्टेंट्स पर-और पढ़ें

सना सुल्तान Sana Sultan
02 / 08

सना सुल्तान (Sana Sultan)

एक्ट्रेस सना सुल्तान 'बिग बॉस ओटीटी 3' में बीते कई सप्ताह से लगातार नॉमिनेट हो रही हैं। इस हफ्ते भी सना सुल्तान पर नॉमिनेशन की गाज गिरी है। लेकिन उनका इस हफ्ते सुरक्षित होना मुश्किल लग रहा है।

नेजी Naezy
03 / 08

नेजी (Naezy)

'बिग बॉस ओटीटी 3' के नेजी पर भी नॉमिनेशन की गाज गिरी है। नेजी का अंदाज तो लोगों को पसंद आ रहा है, लेकिन उनकी गेम समझ से परे है। ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि इस सप्ताह नेजी बचते हैं कि उनपर नॉमिनेशन की गाज गिरती है।

कृतिका मलिक Kritika Malik
04 / 08

कृतिका मलिक (Kritika Malik)

कृतिका मलिक भी इस सप्ताह 'बिग बॉस ओटीटी 3' में नॉमिनेट हुई हैं। कृतिका मलिक बीते कई सप्ताह से सुर्खियों में बनी हुई हैं। खासकर विशाल पांडे के कमेंट के बाद कृतिका मलिक का नाम चर्चा में आ गया है। लेकिन लोग उन्हें ज्यादा पसंद नहीं कर रहे।

सना मकबूल Sana Makbul
05 / 08

सना मकबूल (Sana Makbul)

एक्ट्रेस सना मकबूल पर भी 'बिग बॉस ओटीटी 3' में नॉमिनेशन की गाज गिरी है। लेकिन बता दें कि एक्ट्रेस सना मकबूल की गेम लोगों को पसंद आ रही है। साथ ही एक्ट्रेस का अंदाज भी द

साई केतन राव Sai Ketan Rao
06 / 08

साई केतन राव (Sai Ketan Rao)

टीवी एक्टर साई केतन राव भी इस सप्ताह एलिमिशन के जाल में फंसे हैं। लोग उन्हें पसंद तो कर रहे हैं। लेकिन देखना ये होगा कि वह इस सप्ताह नॉमिनेशन से सुरक्षित हो भी पाते हैं या नहीं।

अरमान मलिक Armaan Malik
07 / 08

अरमान मलिक (Armaan Malik)

अरमान मलिक "बिग बॉस ओटीटी 3' से काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं। वह इस सप्ताह नॉमिनेट हुए हैं। बता दें कि लोग लंबे समय से चाहते हैं कि वह इस घर से बाहर हो जाएं, क्योंकि उन्होंने विशाल पांडे को थप्पड़ मारा था।

लवकेश कटारिया Lovekesh Kataria
08 / 08

लवकेश कटारिया (Lovekesh Kataria)

लवकेश कटारिया का नाम हर वक्त चर्चा में रहता है। वह भी इस सप्ताह 'बिग बॉस ओटीटी 3' में नॉमिनेशन के जाल में फंसे हैं। हालांकि वह शो से बाहर होंगे या नहीं, ये देखना दिलचस्प होगा।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited