Bigg Boss OTT 3: सौतन नहीं सगी बहनों की तरह रहती हैं पायल और कृतिका मलिक, 7 दिन की प्रेम कहानी से बनी अरमान की बीवियां

​बिग बॉस ओटीटी 3 में नजर आ रही अरमान मलिक की फैमिली सबका ध्यान अपनी और खींच रही है। अरमान मालिक की दो पत्नियां हैं जिनका नाम पायल मलिक और कृतिका मलिक है। ये तीनों सोशल मीडिया पर खूब फेमस हैं आइए आपको बताते हैं इनकी असली कहानी।

01 / 09
Share

बिग बॉस ओटीटी 3 के अतरंगी सदस्य

बिग बॉस ओटीटी 3 में हिस्सा लेने वाले अरमान मलिक और उनकी दोनों पत्नियां कृतिका मलिक और पायल मलिक चर्चा में बनी हुई हैं। अरमान और दो पत्नियों को लेकर चर्चा में बने हुए हैं, उनकी दोनों पत्नियाँ साथ में बहनों की तरह रहती हैं जिसे देखकर हर कोई हैरान हो जाता है। आइए आपको बताते हैं इनकी प्रेम कहानी और कुछ ऐसे किस्से जो बेहद कम लोग जानते हैं।

02 / 09
Share

सहेली थी पायल-कृतिका

पायल और कृतिका मलिक कभी एक-दूसरे की बेस्ट फ्रेंड थी। दोनों साथ में पढ़ती थी और घूमती थी। अरमान और पायल की शादी के बाद कृतिका दोनों के घर आती थी। कृतिका का दिल पायल के पति अरमान पर आया और उससे शादी कर बैठी।

03 / 09
Share

7 दिन की प्रेम कहानी

बिग बॉस ओटीटी 3 में आने क्व बाद अरमान की पहली पत्नी ने उनकी प्रेम कहानी सुनाई थी। पायल ने बताया कि उन्हें 7 दिन में ही एक-दूसरे से प्यार हो गया था और अगले दिन शादी करने का प्लान बना लिया था। वहीं दूसरी तरफ कृतिका और अरमान का प्यार भी 7 दिन का ही था।

04 / 09
Share

दोनों से की शादी

अरमान मलिक को पहले पायल से प्यार हुआ और उससे शादी की, दोनों को एक बच्चा भी हुआ। इसके बाद अरमान का दिल कृतिका मलिक पर आ गया। कृतिका अरमान ने शादी कर ली और तीनों ने साथ में रहने का फैसला किया।

05 / 09
Share

एक साथ हुई प्रेग्नन्ट

सोशल मीडिया पर आग तब फैल गई जब अरमान की दोनों बीवियां एक साथ प्रेग्नन्ट हो गई। हालांकि इनकी डिलीवरी डेट में काफी अंतर था। पायल मलिक को जुड़वां बच्चें हुए वहीं कृतिका मलिक को एक लड़का हुआ।

06 / 09
Share

एक साथ रहती हैं खुश

लोगों के लिए यह देखना और सुनना बहुत अजीब है कि अरमान की दोनों बीवियां एक साथ बेहद खुश रहती हैं दोनों सौतन नहीं बल्कि सगी बहनों की तरह रहती हैं।

07 / 09
Share

बदल लिया धर्म

कृतिका से शादी करने के लिए अरमान मलिक ने अपना धर्म बदल लिया था। वह हिंदू से मुस्लिम बन गए थे। पायल मलिक पहले कृतिका और अरमान की शादी के खिलाफ थी।

08 / 09
Share

कमाती हैं लाखों

पायल और कृतिका यूट्यूब पर ब्लॉग बनाकर लाखों पैसे कमाती हैं। दोनों अपनी डेली लाइफ से फैंस को एंटरटेन करती हैं। यही करण है कि आज वह बिग बॉस ओटीटी 3 का हिस्सा बने हैं।

09 / 09
Share

फैशन में नहीं किसी से कम

पायल और कृतिका एक-जैसे कपड़े पहनती हैं। उनकी ड्रेस से लेकर ज्वेलरी तक हर चीज बहुत महंगी आती है। अरमान अपनी पत्नी और बच्चों पर खूब पैसा लुटाते हैं। फैंस बिग बॉस ओटीटी 3 में इनका गेम देखने के लिए बेताब हैं।