Bigg Boss OTT 3: बोरिया-बिस्तर समेटकर बैठे ये 8 कंटेस्टेंट्स, वीकेंड का वार पर बाय-बाय कहेंगे अनिल कपूर
Bigg Boss OTT 3 These 8 Contestants Nominated For Elimination: ओटीटी की दुनिया में धूम मचाने वाले 'बिग बॉस ओटीटी 3' को लेकर खबर है कि शो के करीब 8 कंटेस्टेंट्स घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट हुए हैं। इस लिस्ट में रणवीर शौरी से लेकर अरमान मलिक तक का नाम शामिल है।
'बिग बॉस ओटीटी 3' के ये 8 कंटेस्टेंट्स हुए नॉमिनेट
Bigg Boss OTT 3 These 8 Contestants Nominated For Elimination: जियो सिनेमा के चर्चित शो 'बिग बॉस ओटीटी 3' ने दर्शकों के दिलों में जगह बनाने में कोई कमी नहीं छोड़ी है। शो में एक साथ 16 कंटेस्टेंट्स ने एंट्री की थी। लेकिन अभी तक 3 कंटेस्टेंट्स घर से बेघर भी हो चुके हैं, जिसमें पायल मलिक, पॉलोमी दास और नीरज गोयट शामिल हैं। लेकिन हैरत की बात तो यह है कि 'बिग बॉस ओटीटी 3' में कंटेस्टेंट्स पर फिर से नॉमिनेशन की तलवार लटक चुकी है। दरअसल, बीती रात 8 कंटेस्टेंट्स घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट हुए हैं। इस लिस्ट में साई केतन राव से लेकर सना मकबूल तक शामिल हैं।
सना मकबूल (Sana Makbul)
टीवी एक्ट्रेस सना मकबूल 'बिग बॉस ओटीटी 3' से बेघर होने के लिए नॉमिनेट हुई हैं। बता दें कि उनका अंदाज शो में लोगों को पसंद आ रहा है। उनकी गेम भी दर्शकों को अच्छी लग रही है।
अरमान मलिक (Armaan Malik)
यूट्यूबर अरमान मलिक पर एक बार फिर से एलिमिनेशन की तलवार लटकी है। बता दें कि वह पिछली बार भी घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट हुए थे। उनकी एक पत्नी पायल मलिक का पत्ता शो से कट चुका है।
विशाल पांडे (Vishal Pandey)
विशाल पांडे को घर से बेघर करने के लिए नॉमिनेट किया गया है। पिछले सप्ताह विशाल पांडे इस नॉमिनेशन की प्रक्रिया से सुरक्षित थे। विशाल की गेम लोगों को पसंद आ रही है।
साई केतन राव (Sai Ketan Rao)
'बिग बॉस ओटीटी 3' से बेघर होने के लिए साई केतन राव का नाम एक बार फिर से सामने आया है। पिछले सप्ताह भी उन्हें नॉमिनेट किया गया था। लेकिन अच्छी खासी फैन फॉलोइंग ने उन्हें बेघर होने से बचा लिया।
सना सुल्तान (Sana Sultan)
एक्ट्रेस सना सुल्तान भी घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट हुई हैं। पिछले सप्ताह भी उनपर नॉमिनेशन की गाज गिरी थी। कुछ दर्शकों का कहना है कि सना सुल्तान उन्हें अपनी गेम से इंप्रेस नहीं कर पा रही हैं।
मुनीषा खटवानी (Munisha Khatwani)
टैरो कार्ड रीडर मुनीषा खटवानी पर फिर से नॉमिनेशन की बिजली गिर गई। बता दें कि मुनीषा पिछले सप्ताह भी नॉमिनेट हुई थीं। यहां तक कि वह डेंजर जोन में भी थीं, लेकिन लव कटारिया ने उन्हें बचा लिया था।
रणवीर शौरी (Ranvir Shorey)
रणवीर शौरी को 'बिग बॉस ओटीटी 3' से बाहर का रास्ता दिखाने के लिए इस सप्ताह नॉमिनेट किया गया है। रणवीर शौरी की गेम लोगों को पसंद आ रही है। लेकिन विशाल पांडे का आरोप है कि बिग बॉस रणवीर का पक्ष लेते हैं।
दीपक चौरसिया (Deepak Chaurasia)
मशहूर पत्रकार दीपक चौरसिया को भी 'बिग बॉस ओटीटी 3' से बाहर करने के लिए नॉमिनेट किया गया है। दीपक चौरसिया की गेम लोगों को समझ नहीं आ रही है। दर्शकों का मानना है कि वह शो में टाइमपास कर रहे हैं।
भारत की सबसे पुरानी पर्वत श्रृंखला कौन सी है? जानें कितनी है इसकी लंबाई
अंदर से कैसा दिखता है वो स्कूल जहां से पढ़ी हैं प्रियंका गांधी, फीस जान लगेगा झटका
Whatsapp पर आए कमाल के नए फीचर्स, बदल जाएगा वीडियो कॉल-फोटो शेयर करने का अंदाज, जानें इस्तेमाल का तरीका
आराध्या की मामी की खूबसूरती देख मम्मी ऐश्वर्या की भी होती है सिट्टी पिट्टी गुल, ऐसी है मिस वर्ल्ड की मॉडल भाभी, देसी-विदेशी लुक में लगती हैं बला
क्या प्रीबोर्ड के नंबर बोर्ड एग्जाम में जुड़ते हैं, जान लें सीबीएसई का नियम
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited