Bigg Boss OTT 3: Sana Makbul की जीत से इन 7 सितारों के सीने पर लोट गए सांप, मुंह से नहीं निकले बधाई के दो शब्द
Bigg Boss OTT 3 These 7 Stars Not Happy With Sana Makbul Winning: 'बिग बॉस ओटीटी 3' में सना मकबूल ने जीत दर्ज की है। लेकिन उनकी जीत से कई कंटेस्टेंट्स जरा भी खुश नहीं हैं। इसमें रणवीर शौरी से लेकर अरमान मलिक तक का नाम शामिल है।
'बिग बॉस ओटीटी 3' में सना मकबूल की जीत से खुश नहीं हैं ये सितारे
Bigg Boss OTT 3 These 7 Stars Not Happy With Sana Makbul Winning: टीवी की मशहूर एक्ट्रेस सना मकबूल ने बीती रात आयोजित हुए 'बिग बॉस ओटीटी 3' में जीत दर्ज की। सना मकबूल ने टॉप 5 कंटेस्टेंट्स में सबसे ज्यादा वोट हासिल किया। साथ ही नेजी, कृतिका मलिक, रणवीर शौरी और साई केतन राव को हराते हुए खुद अपने साथ ट्रॉफी ले गईं। लेकिन सना मकबूल की जीत से कई कंटेस्टेंट्स बिल्कुल खुश नजर नहीं आए। इस लिस्ट में रणवीर शौरी से लेकर साई केतन राव तक का नाम शामिल है। तो चलिए एक नजर डालते हैं 'बिग बॉस ओटीटी 3' के उन सितारों पर-और पढ़ें
रणवीर शौरी (Ranvir Shorey)
'बिग बॉस ओटीटी 3' में रणवीर शौरी और सना मकबूल की कभी भी नहीं बनी। रणवीर शौरी ने स्टेज पर तो कहा ही कि सना मकबूल फिनाले में आने के लायक नहीं थीं। साथ ही उन्होंने मीडिया के सामने भी सना मकबूल को अनडिजर्विंग कहा।
साई केतन राव (Sai Ketan Rao)
साई केतन राव और सना मकबूल की भी बिग बॉस ओटीटी 3 में कभी नहीं बनी। साई केतन राव ने सना मकबूल को अनडिजर्विंग कहा था। यहां तक कि जीत के बाद उन्होंने सना मकबूल को बधाई तक नहीं दी।
कृतिका मलिक (Kritika Malik)
कृतिका मलिक खुद को बिग बॉस ओटीटी 3 में जीत का हकदार मानती हैं। ऐसे में वह भी सना मकबूल की जीत से जरा भी खुश नहीं थीं। न ही उन्होंने सना मकबूल को बधाई दी।
अरमान मलिक (Armaan Malik)
अरमान मलिक अपनी पत्नी कृतिका मलिक को 'बिग बॉस ओटीटी 3' में जीतते हुए देखना चाहते थे। लेकिन सना मकबूल के सिर पर विजेता का ताज सजा, जिससे वो जरा भी खुश नहीं दिखे।
पायल मलिक (Payal Malik)
यू-ट्यूबर पायल मलिक अपनी सौतन कृतिका मलिक को 'बिग बॉस ओटीटी 3' में जीतते हुए देखना चाहती थीं। लेकिन सना मकबूल के हाथ में ट्रॉफी देखकर पायल मलिक को जरा भी अच्छा नहीं लगा।
दीपक चौरसिया (Deepak Chaurasiya)
मशहूर पत्रकार दीपक चौरसिया 'बिग बॉस ओटीटी 3' में रणवीर शौरी को जीतते हुए देखना चाहते थे। यहां तक कि रणवीर शौरी के निकलने पर दीपक चौरसिया रो भी पड़े थे। ऐसे में वह भी सना की जीत से खुश नहीं दिखे।
चंद्रिका दीक्षित (Chandrika Dixit)
वड़ा पाव गर्ल चंद्रिका दीक्षित भी सना मकबूल की जीत से खुश नहीं थीं। चंद्रिका दीक्षित, पहले सना मकबूल की दोस्त बन गई थीं। लेकिन घर से बाहर आते ही चंद्रिका ने सना मकबूल को फेक बताया।
नए साल में टीम इंडिया के प्रिंस की नई पारी
Jan 18, 2025
Astro Tips for Exams: बोर्ड एग्जाम में मिलेंगे बढ़िया मार्क्स, लगेगा पढ़ाई में मन, देखिए परीक्षा के ज्योतिषीय उपाय
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 टीम इंडिया स्क्वॉड की 5 बड़ी बातें
चैम्पियंस ट्रॉफी में ऐसी होगी टीम इंडिया की मजबूत प्लेइंग-11
ब्यूटी विद ब्रेन हैं IFS ऐश्वर्या, मॉडलिंग छोड़ पहले प्रयास में UPSC पर साधा निशाना
डायबिटीज के मरीज जरूर पिएं ये 5 तरह की हर्बल चाय, ब्लड शुगर लेवल कंट्रोल करने के लिए नहीं पड़ेगी किसी दवा की जरूरत
जावेद अख्तर के जन्मदिन पर बैठी संगीत की महफ़िल, आमिर खान और फरहान अख्तर ने गाया 'दिल चाहता है'
कोटक महिंद्रा बैंक का शुद्ध लाभ दिसंबर तिमाही में 10% बढ़कर 4701 करोड़ रुपये हुआ
JEE Main Admit Card 2025 OUT: जेईई मेन का एडमिट कार्ड जारी, यहां डायरेक्ट लिंक से करें डाउनलोड
घूमने-फिरने के शौकीन लोगों के लिए बेस्ट है असम, खासियत जानकर बना लो ट्रैवल प्लान
सरकार ने FCI चावल की कीमत 550 रुपये प्रति क्विंटल घटाई, जानिए क्यों?
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited