Bigg Boss OTT 3: Sana Makbul की जीत से इन 7 सितारों के सीने पर लोट गए सांप, मुंह से नहीं निकले बधाई के दो शब्द
Bigg Boss OTT 3 These 7 Stars Not Happy With Sana Makbul Winning: 'बिग बॉस ओटीटी 3' में सना मकबूल ने जीत दर्ज की है। लेकिन उनकी जीत से कई कंटेस्टेंट्स जरा भी खुश नहीं हैं। इसमें रणवीर शौरी से लेकर अरमान मलिक तक का नाम शामिल है।
'बिग बॉस ओटीटी 3' में सना मकबूल की जीत से खुश नहीं हैं ये सितारे
Bigg Boss OTT 3 These 7 Stars Not Happy With Sana Makbul Winning: टीवी की मशहूर एक्ट्रेस सना मकबूल ने बीती रात आयोजित हुए 'बिग बॉस ओटीटी 3' में जीत दर्ज की। सना मकबूल ने टॉप 5 कंटेस्टेंट्स में सबसे ज्यादा वोट हासिल किया। साथ ही नेजी, कृतिका मलिक, रणवीर शौरी और साई केतन राव को हराते हुए खुद अपने साथ ट्रॉफी ले गईं। लेकिन सना मकबूल की जीत से कई कंटेस्टेंट्स बिल्कुल खुश नजर नहीं आए। इस लिस्ट में रणवीर शौरी से लेकर साई केतन राव तक का नाम शामिल है। तो चलिए एक नजर डालते हैं 'बिग बॉस ओटीटी 3' के उन सितारों पर-
रणवीर शौरी (Ranvir Shorey)
'बिग बॉस ओटीटी 3' में रणवीर शौरी और सना मकबूल की कभी भी नहीं बनी। रणवीर शौरी ने स्टेज पर तो कहा ही कि सना मकबूल फिनाले में आने के लायक नहीं थीं। साथ ही उन्होंने मीडिया के सामने भी सना मकबूल को अनडिजर्विंग कहा।
साई केतन राव (Sai Ketan Rao)
साई केतन राव और सना मकबूल की भी बिग बॉस ओटीटी 3 में कभी नहीं बनी। साई केतन राव ने सना मकबूल को अनडिजर्विंग कहा था। यहां तक कि जीत के बाद उन्होंने सना मकबूल को बधाई तक नहीं दी।
कृतिका मलिक (Kritika Malik)
कृतिका मलिक खुद को बिग बॉस ओटीटी 3 में जीत का हकदार मानती हैं। ऐसे में वह भी सना मकबूल की जीत से जरा भी खुश नहीं थीं। न ही उन्होंने सना मकबूल को बधाई दी।
अरमान मलिक (Armaan Malik)
अरमान मलिक अपनी पत्नी कृतिका मलिक को 'बिग बॉस ओटीटी 3' में जीतते हुए देखना चाहते थे। लेकिन सना मकबूल के सिर पर विजेता का ताज सजा, जिससे वो जरा भी खुश नहीं दिखे।
पायल मलिक (Payal Malik)
यू-ट्यूबर पायल मलिक अपनी सौतन कृतिका मलिक को 'बिग बॉस ओटीटी 3' में जीतते हुए देखना चाहती थीं। लेकिन सना मकबूल के हाथ में ट्रॉफी देखकर पायल मलिक को जरा भी अच्छा नहीं लगा।
दीपक चौरसिया (Deepak Chaurasiya)
मशहूर पत्रकार दीपक चौरसिया 'बिग बॉस ओटीटी 3' में रणवीर शौरी को जीतते हुए देखना चाहते थे। यहां तक कि रणवीर शौरी के निकलने पर दीपक चौरसिया रो भी पड़े थे। ऐसे में वह भी सना की जीत से खुश नहीं दिखे।
चंद्रिका दीक्षित (Chandrika Dixit)
वड़ा पाव गर्ल चंद्रिका दीक्षित भी सना मकबूल की जीत से खुश नहीं थीं। चंद्रिका दीक्षित, पहले सना मकबूल की दोस्त बन गई थीं। लेकिन घर से बाहर आते ही चंद्रिका ने सना मकबूल को फेक बताया।
IPL 2025 में हर टीम के सबसे महंगे खिलाड़ी
Jan 18, 2025
Honda Activa e आकर्षक कीमत पर लॉन्च, फुल चार्ज में चलेगी 100 Km पार
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में 8 साल बाद फिर खेलते नजर आएंगे ये 6 भारतीय
बिना कोचिंग अनामिका को PCS में रैंक 24, बनीं SDM
समुद्र के नीचे उड़ेगी बुलेट ट्रेन, सुरंगों में भरेगी 250 KM की रफ्तार; पलक झपकते पहुंच जाएंगे मुंबई से अहमदाबाद
Kanpur में बदल जाएगी ट्रैफिक की तस्वीर, बनने वाला है 93 KM लंबा उद्योगपथ; किसानों के हाथ लगा जैकपॉट
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited