Bigg Boss OTT 3 में अपनी सीट पक्की करने पर तुले ये 7 सितारे, सलमान के शो की आड़ में कमाएंगे शोहरत-पैसा
These Stars Could Participate In Bigg Boss OTT 3: सलमान खान के 'बिग बॉस ओटीटी 3' के लिए अभी तक कई नाम सामने आ चुके हैं। इसमें शहजादा धामी से लेकर अरहान बहल तक शामिल हैं।

Bigg Boss OTT 3 में अपनी सीट पक्की करने पर तुले ये 7 सितारे
These Stars Could Participate In Bigg Boss OTT 3: जियो सिनेमा के चर्चित शो 'बिग बॉस ओटीटी' ने अपने दोनों सीजन के साथ लोगों का दिल जीता है। खासतौर पर बिग बॉस ओटीटी 2 बेहद हिट रहा। इसके कंटेस्टेंट्स आज भी चर्चा में बने रहते हैं। वहीं अब 'बिग बॉस ओटीटी 3' की तैयारियां भी जोरों-शोरों पर चल रही हैं। शो के लिए अभी तक कई सितारों के नाम भी सामने आ चुके हैं, जिसमें शहजादा धामी से लेकर प्रतीक्षा होनमुखे तक शामिल हैं। तो चलिए एक नजर डालें उन सितारों पर-

अरहान बहल (Arhaan Behll)
'बिग बॉस ओटीटी 3' के लिए 'प्रतिज्ञा' एक्टर अरहान बहल का नाम सामने आया है। बताया जा रहा है कि उन्हें शो के लिए मेकर्स ने अप्रोच किया है। लेकिन वह शो का हिस्सा बनेंगे या नहीं, इसपर आधिकारिक तौर से कुछ नहीं कह सकते।

प्रतीक्षा होनमुखे (Pratiksha Honmukhe)
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' से निकाले जाने के बाद प्रतीक्षा होनमुखे का नाम 'बिग बॉस ओटीटी 3' के लिए सामने आया। यहां तक कि फैंस भी उन्हें सलमान खान के शो में देखने की इच्छा रखते हैं।

शहजादा धामी (Shehzada Dhami)
प्रतीक्षा होनमुखे के साथ-साथ 'शहजादा धामी' का नाम भी 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के लिए सामने आया है। 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' से निकलने के बाद ही सलमान के शो में उनके जानें की अटकलें लगने लगीं।

जसमीन कौर
अपने एक वीडियो से सोशल मीडिया पर छा जाने वाली जसमीन कौर 'बिग बॉस ओटीटी 3' का हिस्सा बनना चाहती हैं। उन्हें मेकर्स ने अप्रोच नहीं किया है। लेकिन उनका कहना है कि अगर उन्हें मेकर्स बुलाते हैं तो वह शो में रंग भर सकती हैं।

महेश केशवाला (Mahesh Keshwala)
'बिग बॉस ओटीटी 3' के लिए महेश केशवाला का नाम भी सामने आया है, जो कि एक यू-ट्यूबर हैं। बता दें कि महेश का नाम बिग बॉस 17 के लिए भी आया था।

रोहित जिंजुर्के
सोशल मीडिया स्टार रोहित जिंजुर्के भी 'बिग बॉस ओटीटी 3' का हिस्सा बन सकते हैं। वह टिकटॉक पर वीडियो बनाकर खूब मशहूर हुए थे।

शीजान खान (Sheezan Khan)
टीवी एक्टर शीजान खान भी बिग बॉस ओटीटी 3 में कदम रख सकते हैं। वह खतरों के खिलाड़ी 13 का हिस्सा रह चुके हैं। हालांकि इस मामले पर अभी तक उनकी ओर से कुछ नहीं कहा गया है।
मधुमक्खी या बड़ा वन, कैसे पड़ा मधुबनी का नाम?
Mar 21, 2025

Throwback: धर्मेंद्र ने जब ईशा देओल को ट्यूबवेल में दे दिया था धक्का, डर के कारण 11 साल की लड़की ने उठाया था ये कदम

यूट्यूब से पढ़ाई कर UPSC पर साधा निशाना, वेटनरी ऑफिसर से IAS बन पाया मुकाम

लाल मिर्ची जैसी तीखी हैं इन बॉलीवुड हसीनाओं की सास, बहू को आंखें दिखाकर एक ही झटके में कर देती हैं बोलती बंद

ईश्वर की विशेष कृपा पाती हैं इस मूलांक की लड़कियां, मोटिवेशनल स्पीकर जया किशोरी का भी है यही शुभ अंक

सद्गुरु ने इस दाल को बताया प्रोटीन का सरताज, इसके आगे चिकन-मटन भी फेल, सेहत को मिलेंगे कई फायदे

Khatron Ke Khiladi 15 में कदम रखने के लिए तैयार है 'अनुपमा' का लाडला, रोहित शेट्टी का टॉर्चर झेल कमाएगा पैसे

आलिया भट्ट नहीं है रणबीर कपूर की पहली पत्नी, कपूर खानदान के लाडले ने खुद किया चौंकाने वाला खुलासा

IPL 2025 All Teams Full Squads: शुरू हो रहा है क्रिकेट का त्योहार, देखिए सभी आईपीएल टीमें कैसी दिखती हैं

IRFC Dividend 2025 : IRFC की रिकॉर्ड डेट आज, शेयर में गिरावट; जानें क्या आज स्टॉक खरीदने पर डिविडेंड मिलेगा या नहीं

राजस्थान के विश्वविद्यालयों में कुलपति की जगह होंगे कुलगुरू, भजनलाल सरकार का अहम फैसला
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited