Bigg Boss OTT 3: पिछले सीजन को मात देने एंट्री मारेंगे ये 9 सितारे, कंटेस्टेंट बन बिग बॉस के भी उड़ाएंगे तोते

Bigg Boss OTT 3 These Stars Could Enter In Show As Contestants: ओटीटी का चर्चित और विवादित शो 'बिग बॉस ओटीटी 3' दस्तक देने के लिए तैयार है। शो के लिए अभी तक कई सितारों के नाम सामने आ चुके हैं जो इसमें रंग जमाते नजर आएंगे।

बिग बॉस ओटीटी 3 में एंट्री मार सकते हैं ये सितारे
01 / 10

'बिग बॉस ओटीटी 3' में एंट्री मार सकते हैं ये सितारे

Bigg Boss OTT 3 These Stars Could Enter In Show As Contestants: ओटीटी का चर्चित और विवादित शो 'बिग बॉस ओटीटी' अपने तीसरे सीजन के साथ टीवी पर दस्तक देने के लिए तैयार है। 'बिग बॉस ओटीटी 3' का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं और हाल ही में आए प्रोमो ने लोगों की एक्साइटमेंट को सातवें आसमान पर पहुंचा दिया है। 'बिग बॉस ओटीटी 3' से कई सितारों के नाम भी जुड़े हैं जो घर में कोहराम मचाते दिख सकते हैं। इस लिस्ट में शिवांगी जोशी से लेकर शहजादा धामी तक शामिल हैं। तो चलिए एक नजर डालते हैं उन स्टार्स पर-और पढ़ें

शिवांगी जोशी Shivangi Joshi
02 / 10

शिवांगी जोशी (Shivangi Joshi)

टीवी की चर्चित एक्ट्रेस शिवांगी जोशी का नाम बीते कई वक्त से बिग बॉस से जुड़ रहा है। खबर है कि 'बिग बॉस ओटीटी 3' के लिए मेकर्स शिवांगी जोशी को मोटी रकम देने के लिए भी तैयार हैं।​

अरहान बहल Arhaan Behl
03 / 10

अरहान बहल (Arhaan Behl)

'प्रतिज्ञा' एक्टर अरहान बहल का नाम भी 'बिग बॉस ओटीटी 3' के लिए सामने आया है। हालांकि एक्टर की ओर से मामले पर कोई आधिकारिक टिप्पणी नहीं हुई है। अरहान बहल अगर इसका हिस्सा बनते हैं तो ये उनका पहला शो होगा।

सौंदस मोफकीर Soundous Moufakir
04 / 10

सौंदस मोफकीर (Soundous Moufakir)

'स्प्लिट्जविला' की विजेता और 'खतरों के खिलाड़ी 14' की कंटेस्टेंट रह चुकीं सौंदस मोफकीर भी शो का हिस्सा बन सकती हैं। मेकर्स ने उन्हें अप्रोच किया है और दोनों के बीच बातचीत भी जारी है।

पंकित ठक्कर Pankit Thakkar
05 / 10

पंकित ठक्कर (Pankit Thakkar)

'दिल मिल गए' एक्टर पंकित ठक्कर भी 'बिग बॉस ओटीटी 3' का हिस्सा बन सकते हैं। वह लंबे समय से किसी भी शो में नहीं दिखाई दिये हैं। ऐसे में वह जियो सिनेमा के इस शो में हाथ आजमा सकते हैं।

डेल्बर आर्या
06 / 10

डेल्बर आर्या

पंजाबी सिनेमा की मशहूर एक्ट्रेस डेल्बर आर्या भी शो का हिस्सा बन सकती हैं। बताया जा रहा है कि उन्हें 'बिग बॉस ओटीटी 3' का ऑफर मिला था और वह शो के लिए हामी भी भर सकती हैं।

अदनान शेख Adnan Shaikh
07 / 10

अदनान शेख (Adnan Shaikh)

टिकटॉक के जरिए शोहरत की राह पर चलने वाले अदनान शेख का नाम भी 'बिग बॉस 3' के लिए सामने आया है। बता दें कि वह 'एस ऑफ स्पेस 2' में नजर आए थे। ऐसे में वह इस शो में आसानी से रह सकते हैं।

शफक नाज Shafaq Naaz
08 / 10

शफक नाज (Shafaq Naaz)

एक्ट्रेस शफक नाज भी 'बिग बॉस ओटीटी 3' में कदम रख सकती हैं। बीते साल उनकी बहन फलक नाज शो का हिस्सा बनी थीं। ऐसे में वह भी बहन के नक्शे कदम पर चलकर 'बिग बॉस ओटीटी 3' में कदम रख सकती हैं।

शहजादा धामी Shehzada Dhami
09 / 10

शहजादा धामी (Shehzada Dhami)

'बिग बॉस ओटीटी 3' के लिए मेकर्स ने शहजादा धामी को भी अप्रोच किया है। हालांकि उन्होंने अभी तक कोई कॉन्ट्रैक्ट साइन नहीं किया है। बता दें कि शहजादा धामी ने 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' से खूब सुर्खियां बटोरी थीं।

रियाज अली Riyaz Aly
10 / 10

रियाज अली (Riyaz Aly)

टिकटॉक स्टार रियाज अली भी 'बिग बॉस ओटीटी 3' का हिस्सा बन सकते हैं। उनकी पॉपुलैरिटी को देख मेकर्स ने उन्हें अप्रोच किया था।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited