BIGG BOSS OTT 3 से अंधी कमाई कर ले जाएंगे अरमान-कृतिका, जीतने वाले के घर लगेगा पैसों का पेड़
बिग बॉस ओटीटी 3 इन दिनों फैंस के फेवरेट शो की लिस्ट में छाया हुआ है। शो के फिनाले को महज कुछ ही दिन बचे हैं और घर में फाइनलिस्ट सदस्य की लिस्ट तैयार हो गई है। क्या आप जानते हैं कि जीतने वाले को कितने पैसे मिलेंगे।
बिग बॉस ओटीटी 3 के सदस्यों की फीस
बिग बॉस ओटीटी 3 को जल्द ही अपना विनर मिलने वाला है। दो महीने पहले शुरू हुए शो में एक से बढ़कर एक कलाकार घर के अंदर आए थे। अब जैसे ही शो फिनाले के पास आ रहा है घर में गिने-चुने लोग रह गए हैं। बता दें कि शो में अरमान मलिक से लेकर लवकेश कटारिया तक के बीच कांटे की टक्कर देखी जा रही है। बता दें कि बिग बॉस ओटीटी 3 के विनर को 25 लाख मिलने वाले हैं। और पढ़ें
रणवीर शोरी
बॉलीवुड अभिनेता रणवीर शोरी इन दिनों शो में छाए हुए हैं। अपने स्मार्ट माइन्ड से वह घर में अबतक टीके हुए हैं और फैंस उनके शो जीतने की भी उम्मीद कर रहे हैं। बता दें कि रणवीर शोरी बिग बॉस ओटीटी 3 के महंगे कन्टेस्टन्ट में से एक हैं। एक एपिसोड के लिए वह 70 से 80 हजार फीस लेते हैं। और पढ़ें
कृतिका मलिक
मशहूर यूट्यूबर कृतिका मलिक फैंस के बीच काफी पॉपुलर है, इसी तरह वह शो में भी बेहद फेमस हो रही है। बिग बॉस ओटीटी 3 में कृतिका के गेम खूब पसंद किया जा रहा है। कृतिका एक एपिसोड के लिए 60 से 70 हजार चार्ज कर रही है। और पढ़ें
लवकेश कटारिया
बिग बॉस ओटीटी 3 में सबसे ज्यादा जिस सदस्य की जीत की आस देख रहे हैं वो है लवकेश कटारिया। उसे जिताने के लिए फैंस जमकर वोट कर रहे हैं। बता दें कि वह एक एपिसोड के लिए 90 से 1 लाख चार्ज करते हैं। और पढ़ें
सना मकबूल
बिग बॉस ओटीटी 3 की हॉट कन्टेस्टन्ट सना मकबूल शो के लिए 50 से 55 हजार चार्ज कर रही है। सना को फैंस फिनाले में देखना चाहते हैं और जमकर वोट कर रहे हैं। और पढ़ें
अरमान मलिक
बिग बॉस ओटीटी 3 के सबसे चर्चित स्टार बने अरमान मलिक अपने गेम से लास्ट तक बने हुए हैं। उनका ये तरीका फैंस को खूब पसंद आ रहा है। वह बिग बॉस ओटीटी 3 में आने से पहले भी काफी फेमस थे वह शो के लिए 80 से 90 हजार चार्ज कर रहे हैं। अगर वह शो जीतते भी नहीं है तो भी अच्छी खासी रकम ले जा सकते हैं। और पढ़ें
शिवानी कुमारी
शिवानी कुमारी शो से बाहर हो गई है लेकिन बिना शो जीते भी वह 25 लाख की रकम अपने साथ ले गई है। शिवानी एक एपिसोड के लिए 50 हजार चार्ज करती थी। और पढ़ें
साई केतन राव
साई केतन राव टीवी के मशहूर कलाकार हैं। वह एक शो के लिए 50 से 60 हजार चार्ज करते हैं।
छत्तीसगढ़ में ले लो गोवा का मजा, भूल जाओगे मालदीव, एकतरफ हरियाली एकतरफ नीला पानी
IIT को टक्कर देने वाला कॉलेज, 1 करोड़ से ज्यादा का प्लेसमेंट देकर छा गया
सर्दी में गले की खराश ने कर दी है बोलती बंद! तो जरूर अपनाएं ये घरेलू नुस्खे, चुटकियों में खुलेगा गला
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में कब और कहां होगा भारत-पाकिस्तान महामुकाबला
चैंपियंस ट्रॉफी के 'रनबाज', टॉप पर हैं यूनिवर्स बॉस
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited