Bigg Boss OTT 3 में सलमान खान का BP बढ़ाएंगे ये सितारे, अंकिता के बगैर मैदान में फिर उतरेंगे विक्की भैया!

Bigg Boss OTT 3 Contestant List: सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस 17 के खत्म होने के बाद अब ओटीटी सीजन 3 इन दिनों सुर्खियों में है। रिपोर्ट्स के मुताबिक मेकर्स ने कई स्टार्स को अप्रोचा किया है, जानिए नाम इस खास रिपोर्ट में।

Bigg Boss OTT 3 के मेकर्स ने इन स्टार्स को किया अप्रोच
01 / 08

Bigg Boss OTT 3 के मेकर्स ने इन स्टार्स को किया अप्रोच

Bigg Boss OTT 3 Contestant List: पिछले रविवार को ही सलमान खान का शो बिग बॉस 17 ने टीवी की दुनिया से अलविदा लिया है। स्टैंडअप कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी इस सीजन के अल्टीमेट विनर बने साथ ही उन्हें 50 लाख कैश, चमचमाती ट्रॉफी और गाड़ी मिली। अब शो के ओटीटी वर्जन को लेकर खबरें उड़ रही हैं, रिपोर्ट्स के मुताबिक कई स्टार्स को मेकर्स ने अप्रोचा किया है तीसरे सीजन के लिए। टाइम्स नाउ नवभारत की इस खास रिपोर्ट में जानिए उन स्टार्स का नाम जो सलमान खान के गुस्से का शिकार हो सकते हैं।और पढ़ें

विक्की जैन Vicky Jain
02 / 08

विक्की जैन (Vicky Jain)

रिपोर्ट्स के मुताबिक बिग बॉस 17 में अपने मास्टरमाइंड दिमाग से दहशत मचा चुके विक्की जैन को मेकर्स ने ओटीटी सीजन 3 के लिए अप्रोच किया है।

सुरभि ज्योति Surbhi Jyoti
03 / 08

सुरभि ज्योति (Surbhi Jyoti)

टीवी एक्ट्रेस सुरभि ज्योति जो जल्द ही शादी करने वाली हैं उनको भी घर में आने के लिए न्योता भेजा गया है।

शीजान खान Sheezan Khan
04 / 08

शीजान खान (Sheezan Khan)

तुनिषा शर्मा सुसाइड केस में फंस चुके शीजान खान भी अपनी छवि सुधारने के लिए घर में एंट्री ले सकते हैं।

हर्ष बेनीवाल Harsh Beniwal
05 / 08

हर्ष बेनीवाल (Harsh Beniwal)

हर साल की तरह यूट्यूबर और एक्टर हर्ष बेनीवाल को बिग बॉस ओटीटी 3 के मेकर्स में अप्रोच किया है।

ऋत्विक साहोरे Ritvik Sahore
06 / 08

ऋत्विक साहोरे (Ritvik Sahore)

ना जाने की कितनी वेब सीरीज में एक्टिंग कर अपनी अलग पहचान बना चुके ऋत्विक साहोरे को भी इस बार मेकर्स ने अप्रोच किया है।

जैन सैफी Zayn Saifi
07 / 08

जैन सैफी (Zayn Saifi)

ज़ैन सैफी भी ऐसे ही एक सोशल मीडिया स्टार हैं उनका यूट्यूब चैनल राउंडटूहेल खूब फेमस है, उनको भी इस ओटीटी सीजन के लिए अप्रोच किया है।

Bigg Boss OTT 3 कब होगा शुरू
08 / 08

Bigg Boss OTT 3 कब होगा शुरू

रिपोर्ट्स के मुताबिक साल 2024 के मई महीने में बिग बॉस ओटीटी 3 को लेकर अनाउंसमेंट हो सकती है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited