ठेले पर वड़ा पाव बेचकर Bigg Boss तक पहुँच गई दिल्ली की ये छोरी, कौन है ये हसीना जो नफरत के बावजूद भी डटी रही
Who is Chandrika Dixit aka Vada Pav girl: बिग बॉस ओटीटी 3 का आगाज हो चुका है। सभी कन्टेस्टन्ट घर में प्रवेश कर चुके हैं। अब घर में प्रवेश करने वाले सबसे पहली कन्टेस्टन्ट बनी थीं दिल्ली की चंद्रिका दीक्षित। आइए देखते हैं कौन हैं ये हसीना।
ठेले पर वड़ा पाव बेचकर Bigg Boss तक पहुँच गई दिल्ली की ये छोरी, कौन है ये हसीना जो नफरत के बावजूद भी डटी रही
Who is Chandrika Dixit aka Vada Pav girl: बिग बॉस ओटीटी 3 का आगाज हो चुका है। सभी कन्टेस्टन्ट घर में प्रवेश कर चुके हैं। अब घर में प्रवेश करने वाले सबसे पहली कन्टेस्टन्ट बनी थीं दिल्ली की चंद्रिका दीक्षित। आइए देखते हैं कौन हैं ये हसीना।
चंद्रिका दीक्षित (Vada Pav Girl)
बिग बॉस ओटीटी 3 का आगाज हो चुका है और चंद्रिका दीक्षित शो की पहली कन्टेस्टन्ट बनी हैं। आइए जाने हैं कौन हैं दिल्ली की छोरी।
ठेले पर वड़ा पाव बेचती हैं चंद्रिका
चंद्रिका दीक्षित दिल्ली में वड़ा पाव गर्ल के नाम से जानी जाती है। यह मुंबई के स्वाद का वड़ा पाव दिल्ली में लोगों को बना के बेचती हैं।
बेटे की खातिर छोड़ी नौकरी
वड़ा पाव गर्ल उर्फ चंद्रिका दीक्षित ने अपने छोटे से बेटे की खातिर अपनी हल्दीराम की जॉब छोड़ दी थी और ठेला लेकर बाहर वडा पाव बेचने निकल पड़ी थी।
वड़ा पाव बेचकर चलाती है घर
चंद्रिका दीक्षित का बेटा है। जिसके लिए वह दिन रात मेहनत करती है और वड़ा पाव बेचती है। उसी से वह अपना पूरा घर भी चलाती है।
लोगों ने किया जमकर ट्रोल
चंद्रिका दीक्षित को अपने ठेले की वजह से कई बार लोगों ने परेशान किया है। उन्होंने पुलिस कम्प्लैन्ट भी कि लेकिन लोगों ने उन्हें तंग करना नहीं छोड़ा। हालांकि दिल्ली की ये छोरी भी टिकी रही।
एक दिन में इतना कमाती है वड़ा पाव गर्ल
चंद्रिका दीक्षित दिल्ली में वड़ा पाव बेचकर दिन के लगभग 40 हजार से भी अधिक रुपए कमाती है। वह पूरे दिन मेहनत करती है और लोगों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ती।
फॉर्म से जूझ रहे विराट को एबी डिविलियर्स की खास सलाह
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले पाकिस्तान को लगा बड़ा झटका
क्रिकेट की दुनिया का सबसे अनलकी खिलाड़ी
Photos: हेलीकॉप्टर जैसी उड़ान भरता है ये परिंदा, महज 1 सेकंड में सैकड़ों बार फड़फड़ाता है पंख
2025 में बबीता मैम की ये बाते जरूर रखना ध्यान, सफलता होगी कदमों में
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited