15 साल पहले कुत्ते के काटने से पहले ऐसी दिखती थीं Sana Makbul, एक हादसे ने बर्बादी की कगार पर पहुंचा दी थी जिंदगी

Bigg Boss OTT 3: बिग बॉस ओटीटी 3 की विनर सना मकबूल हर जगह चर्चा का विषय बनी हुई है। सना मकबूल ने 25 लाख की इनाम राशि अपने नाम की। क्या आप जानते हैं सना 15 साल पहले कैसी दिखती थी। एक्ट्रेस का हुलिया अब बिल्कुल बदल चुका है।

01 / 08
Share

15 सालों में बदली सना मकबूल

बिग बॉस ओटीटी 3 विनर सना मकबूल आज हर जगह चर्चा का विषय बनी हुई है। बिग बॉस से सबके दिल पर राज करने वाली सना बहुत पुरानी टीवी एक्ट्रेस है। वह 2009 से इंडस्ट्री में मेहनत कर रही है। सना 15 साल पहले कुछ ऐसी नजर आती थी। आइए आपको बताते हैं कि सना पहले क्या करती थी वह किस शो में नजर आ चुकी है और वह अब क्या करती हैं। यहाँ पढ़ें सना मकबूल से जुड़ी सारी जानकारी

02 / 08
Share

विनर बनी सना

सना मकबूल ने बिग बॉस ओटीटी 3 का खिताब अपने नाम कर लिया। कल शुक्रवार को सना मकबूल बिग बॉस ओटीटी 3 की विनर बन गई। सना की जीत से उनके फैंस और परिवार वाले बेहद खुश हैं। उन्होंने ट्रॉफी के साथ 25 लाख की ईनाम राशि अपने नाम किया था।

03 / 08
Share

ब्यूटी डिवा है सना

सना मकबूल ब्यूटी क्वीन है । वह टीवी एक्ट्रेस है और अपनी ब्यूटीफुल स्माइल से सबका दिल जीत लेती है। सना मकबूल सोशल मीडिया क्वीन है। सना के सोशल मीडिया फैंस ने ही उन्होंने जीतने में मदद की है।

04 / 08
Share

मिस ब्यूटीफुल स्माइल

सना मकबूल ने 2012 में फेमिना मिस ब्यूटीफुल स्माइल का खिताब जीता था। सना बचपन से ही इस इंडस्ट्री में नाम कमाना चाहती थी। इसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा और टीवी शो में काम करना शुरू किया।

05 / 08
Share

इस शो में आती थी नजर

सना मकबूल 2009 में एमटीवी स्कूटी टीन दीवा में नजर आई थी। तब वह कुछ ऐसी नजर आती थी। लोग उनके बदले हुए रुप को देखकर हैरान हो गए हैं। ये सना और अब वाली सना को पहचाना मुश्किल है।

06 / 08
Share

सना के साथ हुआ था हादसा

सना मकबूल ने बिग बॉस ओटीटी 3 के घर में बताया था कि उनके साथ एक बार बुरा हादसा हुआ था। सना की होंठ को कुत्तों ने काट लिया था। जिसकी वजह से उनका सारा हुलिया खराब हो गया था। इसके बाद सना सदमें में चली गई थी।

07 / 08
Share

चेहरा हो गया था खराब

सना ने बताया था कि कुत्तों के काटने से उनका चेहरा खराब हो गया था और 100 से भी ज्यादा टांके लगे थे। सना अपने चेहरे को देखकर उदास हो जाती थी और वह 9 महीन तक घर से बाहर नहीं निकली थी।

08 / 08
Share

इस प्यार को क्या नाम दूं

सना मकबूल टीवी के फेमस शो इस प्यार को क्या नाम दूं में नजर आई थी। वह शो अर्जुन और कितनी है मोहब्बत तुम से सीजन 2 में नजर आई थी । सना ने टीवी में अपना करियर बनाने के लिए खूब मेहनत की है।