Bigg Boss के घर में उड़ा इन कंटेस्टेंट्स के दिमाग का फ्यूज, की दीवार फांदकर भागने की कोशिश

Bigg Boss Contestant Tried to Escape: सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस के हर सीजन में कुछ नया देखने को मिलता है। लेकिन कुछ कंटेस्टेंट ऐसे होते हैं जो घर से भागने की कोशिश करते हुए दिखे, जानिए उनके नाम इस रिपोर्ट में।

01 / 09
Share

Bigg Boss से इन कंटेस्टेंट ने की भागने की कोशिश

Bigg Boss Contestant Tried to Escape: कलर्स टीवी का मोस्ट कंट्रोवर्सिअल शो बिग बॉस इस समय अपने 17वें सीजन के साथ आगे बढ़ रहा है। इस शो में कई सितारों को बिना फोन और बाहरी दुनिया से अलग एक घर में रखा जाता है। ऐसे में कंटेस्टेंट को घर में काफी प्रेशर महसूस होता है, लेकिन कई कंटेस्टेंट ऐसे थे जिन्होंने घर से भागने की कोशिश की। किसी ने दीवार तो किसी ने दरवाजा तोड़कर बाहर निकलने की कोशिश की थी आज हम उन्हीं कंटेस्टेंट के बारे में इस रिपोर्ट में बताने जा रहे हैं।

02 / 09
Share

बंटी चोर (Bunty Chor)

बिग बॉस सीजन 4 में पहले ही दिन बंटी चोर ने खूब घर में उत्पाद मचाया, वह ज्यादा दिन तो क्या कुछ घंटे टिक नहीं पाए और शो से बाहर आ गए।

03 / 09
Share

रजत रवैल (Rajat Rawail)

बिग बॉस 7 में रजत रवैल ने भी घर से जाने की इच्छा जताई लेकिन ऐसा ना होने पर उन्होंने घर से भाग जाने की कोशिश की थी।

04 / 09
Share

श्रीशंत (Sreesanth)

बिग बॉस 12 के घर का प्रेशर न झेल पाने की वजह से क्रिकेटर रह चुके श्रीशंत ने घर की दीवार फांदने की कोशिश की थी।

05 / 09
Share

शिवांश मिश्रा (Shivansh Mishra)

बिग बॉस 12 में शिवांश मिश्रा घर की छत पर चढ़कर बाहर जाने की कोशिश की थी, जिसके बाद उन्हें सलमान खान की फटकार मिली।

06 / 09
Share

अली कुली मिर्जा (Ali Quli mirza)

इस लिस्ट में बिग बॉस 9 के कंटेस्टेंट अली कुली मिर्जा का नाम शामिल है, उन्होंने ने भी यही हरकत की थी।

07 / 09
Share

कुशल टंडन (Kushal Tandon)

टीवी इंडस्ट्री के सबसे पॉपुलर कलाकार कुशल टंडन ने भी सीजन 7 में ऐसी हरकत की थी। उन्होंने बिग बॉस के फैसले से नाराज होकर ये कदम उठाया था।

08 / 09
Share

राहुल महाजन (Rahul Mahajan)

बिग बॉस सीजन 2 में राहुल महाजन समेत कई कंटेस्टेंट ने बिग बॉस के घर की दीवार फांद बाहर निकले थे, लेकिन कुछ ही समय बाद उन्हें अंदर ले आया गया।

09 / 09
Share

प्रियंका जग्गा (Priyanka Jagga)

बिग बॉस 10 में प्रियंका जग्गा ने घर में तोड़ फोड़ और अपशब्ध इस्तेमाल किए थे, जिसके बाद सलमान खान ने उन्हें शो से बाहर।