Bigg Boss की ट्रॉफी को टक से छूकर वापिस आए ये स्टार्स, हारने पर फैंस भी रोए फफक-फफक कर

​हिना खान से लेकर शिव ठाकरे तक बिग बॉस के ये सदस्य ट्रॉफी के करीब आकार भी जीत नहीं पाए। इनके जीतने के चांस बहुत ज्यादा थे लेकिन भारी वोटिंग के बाद भी बिग बॉस जीतने का सपना सपना ही रह गया। यहाँ देखें कौन है ये अनलकी स्टार्स

बिग बॉस जीतने का सपना रहा अधूरा
01 / 09

बिग बॉस जीतने का सपना रहा अधूरा

​बिग बॉस जीतने का सपना लेकर सभी घर में आते हैं लेकिन इनमें से कुछ ही लोग होते हैं जो खेल को जीत पाते हैं। वहीं कई बार ऐसा भी होता फैंस की जो उम्मीद थी वह सदस्य जीत नहीं पाया। इस लिस्ट में हिना खान से लेकर शहनाज़ गिल का नाम शामिल है। इनके हाथ में बिग बॉस की ट्रॉफी आते-आते रह गई, जिससे फैंस को भी गहरा सदमा लगा था। ​

हिना खान
02 / 09

हिना खान

हिना खान के हाथ में ट्रॉफी आते आते शिल्पा शिंदे के हाथ में चली गई। फैंस को इस बात का बहुत दुख हुआ था ।

शहनाज गिल
03 / 09

शहनाज गिल

बिग बॉस 13 में शहनाज गिल का हर कोई फैन था, उन्हें सबसे ज्यादा सपोर्ट किया गया लेकिन वह फाइनल से बाहर हो गई और ट्रॉफी सिद्धार्थ मल्होत्रा के हाथ में चली गई।

प्रियंका चाहर चौधरी
04 / 09

प्रियंका चाहर चौधरी

प्रियंका चाहर चौधरी के हाथ में बिग बॉस 16 की ट्रॉफी आते-आते रह गई थी। फैंस उन्हें जीतते हुए देखना चाहते थे।

शिव ठाकरे
05 / 09

शिव ठाकरे

शिव ठाकरे बिग बॉस 16 में छा गए थे, हर कोई सोच रहा था कि शिव ही बिग बॉस जीतने वाले हैं लेकिन उनके हाथ में ट्रॉफी नहीं आई।

प्रतीक सेजपाल
06 / 09

प्रतीक सेजपाल

प्रतीक सेजपाल ने बिग बॉस सीजन 15 में अपने गेम से सबको खुश कर दिया था लेकिन वह ट्रॉफी को जीत नहीं पाए।

अभिषेक मल्हान
07 / 09

अभिषेक मल्हान

अभिषेक मल्हान बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 के दमदार सदस्य थे, उनके हाथ में ट्रॉफी आते-आते रह गई।

राहुल वैद्य
08 / 09

राहुल वैद्य

राहुल वैद्य बिग बॉस 14 में सबके पसंदीदा सदस्य में से एक थे, उनके हाथ में आते-आते ट्रॉफी रुबीना दिलैक के हाथ में चली गई।

करिश्मा तन्ना
09 / 09

करिश्मा तन्ना

बिग बॉस 8 में करिश्मा तन्ना दमदार खिलाड़ी थी लेकिन वह ट्रॉफी नहीं जीत पाई। उन्हें फैंस ने जमकर सपोर्ट किया था।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited