होम लाइव टीवी citiesशहर फोटोज अगली
खबर

Bigg Boss की ट्रॉफी को टक से छूकर वापिस आए ये स्टार्स, हारने पर फैंस भी रोए फफक-फफक कर

​हिना खान से लेकर शिव ठाकरे तक बिग बॉस के ये सदस्य ट्रॉफी के करीब आकार भी जीत नहीं पाए। इनके जीतने के चांस बहुत ज्यादा थे लेकिन भारी वोटिंग के बाद भी बिग बॉस जीतने का सपना सपना ही रह गया। यहाँ देखें कौन है ये अनलकी स्टार्स

बिग बॉस जीतने का सपना रहा अधूरा बिग बॉस जीतने का सपना रहा अधूरा
01 / 09
Share

बिग बॉस जीतने का सपना रहा अधूरा

​बिग बॉस जीतने का सपना लेकर सभी घर में आते हैं लेकिन इनमें से कुछ ही लोग होते हैं जो खेल को जीत पाते हैं। वहीं कई बार ऐसा भी होता फैंस की जो उम्मीद थी वह सदस्य जीत नहीं पाया। इस लिस्ट में हिना खान से लेकर शहनाज़ गिल का नाम शामिल है। इनके हाथ में बिग बॉस की ट्रॉफी आते-आते रह गई, जिससे फैंस को भी गहरा सदमा लगा था। ​

हिना खान हिना खान
02 / 09
Share

हिना खान

हिना खान के हाथ में ट्रॉफी आते आते शिल्पा शिंदे के हाथ में चली गई। फैंस को इस बात का बहुत दुख हुआ था ।

03 / 09
Share

शहनाज गिल

बिग बॉस 13 में शहनाज गिल का हर कोई फैन था, उन्हें सबसे ज्यादा सपोर्ट किया गया लेकिन वह फाइनल से बाहर हो गई और ट्रॉफी सिद्धार्थ मल्होत्रा के हाथ में चली गई।

04 / 09
Share

प्रियंका चाहर चौधरी

प्रियंका चाहर चौधरी के हाथ में बिग बॉस 16 की ट्रॉफी आते-आते रह गई थी। फैंस उन्हें जीतते हुए देखना चाहते थे।

05 / 09
Share

शिव ठाकरे

शिव ठाकरे बिग बॉस 16 में छा गए थे, हर कोई सोच रहा था कि शिव ही बिग बॉस जीतने वाले हैं लेकिन उनके हाथ में ट्रॉफी नहीं आई।

06 / 09
Share

प्रतीक सेजपाल

प्रतीक सेजपाल ने बिग बॉस सीजन 15 में अपने गेम से सबको खुश कर दिया था लेकिन वह ट्रॉफी को जीत नहीं पाए।

07 / 09
Share

अभिषेक मल्हान

अभिषेक मल्हान बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 के दमदार सदस्य थे, उनके हाथ में ट्रॉफी आते-आते रह गई।

08 / 09
Share

राहुल वैद्य

राहुल वैद्य बिग बॉस 14 में सबके पसंदीदा सदस्य में से एक थे, उनके हाथ में आते-आते ट्रॉफी रुबीना दिलैक के हाथ में चली गई।

09 / 09
Share

करिश्मा तन्ना

बिग बॉस 8 में करिश्मा तन्ना दमदार खिलाड़ी थी लेकिन वह ट्रॉफी नहीं जीत पाई। उन्हें फैंस ने जमकर सपोर्ट किया था।