Bigg Boss Winner List: चमचमाती ट्रॉफी पर धाक जमा चुके हैं ये 16 स्टार्स, किसी के हिस्से आया भरपूर काम तो कोई छान रहा है खाक
बिग बॉस सीजन एक से लेकर बिग बॉस सीजन 16 तक के विनर लिस्ट। आइए आपको बताते हैं कि किस स्टार के हाथ में आई थी बिग बॉस की चमचमाती ट्रॉफी। इस लिस्ट में सिद्धार्थ मल्होत्रा से लेकर एमसी स्टेन का नाम शामिल है।
Bigg Boss 1 to 16 विनर लिस्ट
बिग बॉस टीवी का सबसे पसंदीदा शो है। इस शो के विनर की लिस्ट बहुत बड़ी है राहुल रॉय से लेकर एमसी स्टेन तक इस लिस्ट में आम से लेकर खास स्टार का नाम शामिल है। बिग बॉस सीजन 17 का फिनाले जल्द ही होने वाला है इससे पहले आपको बता दें कि बिग बॉस की ट्रॉफी अब तक किसने जीती।
राहुल रॉय
राहुल रॉय ने बिग बॉस सीजन 1 जीता था। हालांकि अब वह सिनेमा से दूर रहते हैं।
आशुतोष कौशिक
बिग बॉस 2 के विनर बने थे आशुतोष कौशिक। उन्हें जनता ने खूब प्यार दिया था। आज वह फिल्मी दुनिया से दूर ही नजर आते हैं।
विंदु दारा सिंह
बिग बॉस 3 की ट्रॉफी विंदु दारा सिंह के हाथ में गई थी जिसे खुद अमिताभ बच्चन ने दिया था।
श्वेता तिवारी
श्वेता तिवारी ने बिग बॉस सीजन 4 जीता था। वह आज भी टीवी पर राज कर रही है।
जूही परमार
टीवी अदाकारा जूही ने बिग बॉस सीजन 5 की ट्रॉफी पर कब्जा जमाया था। वह इन दिनों टीवी की दुनिया से दूर हैं।
उर्वशी ढोलकिया
उर्वशी ढोलकिया ने बिग बॉस सीजन 6 जीता था।
गौहर खान
गौहर खान ने बिग बॉस सीजन 7 की ट्रॉफी जीती थी। वह आज भी टीवी पर छाई हुए हैं।
गौतम गुलाटी
गौतम गुलाटी ने बिग बॉस सीजन 8 की ट्रॉफी जीतकर सबको हैरान कर दिया था।
प्रिंस नरूला
प्रिंस नरूला ने सीजन 9 की ट्रॉफी अपने नाम की थी। बिग बॉस के बाद प्रिंस की किस्मत चमक गई और वह हर जगह छा गए।
मनवीर गुज्जर
मानवीर गुज्जर ने बिग बॉस 10 में जीतकर सबको हैरान कर दिया। वह इंडिया के कॉमन मेन थे जिन्होंने बिग बॉस जीतकर इतिहास रच दिया था।
सिद्धार्थ शुक्ला
सिद्धार्थ शुक्ला ने बिग बॉस 13 जीता था। इस सीजन को आज तक कोई नहीं भूल पाया है।
शिल्पा शिंदे
शिल्पा शिंदे ने बिग बॉस 11 जीता था। बिग बॉस के बाद वह बड़े प्रोजेक्ट में नजर नहीं आई।
दीपिका कक्कड़
दीपिका कक्कड़ ने बिग बॉस सीजन 12 जीता था। वह इन दिनों यूट्यूब पर अपना ब्लॉग चला रही हैं।
रुबीना दिलैक
रुबीना दिलैक ने सीजन 14 जीता था। वह आज भी टीवी पर राज कर रही हैं।
तेजस्वी प्रकाश
तेजस्वी प्रकाश ने बिग बॉस सीजन 15 जीता था। बिग बॉस के बाद उनकी किस्मत चमक गई थी।
एमसी स्टेन
जब एमसी स्टेन ने बिग बॉस 16 की ट्रॉफी हाथ में उठाई तो हर कोई हैरान हो गया था।
मंदिर से लेकर बीच तक, बाली में है पर्यटन स्थलों की भरमार, जानकर फटाफट बना लो घूमने का प्लान
श्वेता तिवारी की तरह आप भी पी लें ये देसी चीज, दोबारा पास भी नहीं फटकेगा जोड़ों का दर्द
बाप की उम्र के एक्टर संग इन हसीनाओं ने पैसों के खातिर ऑनस्क्रीन लड़ाया इश्क, रोमांस में भूली लाज-शर्म
अक्षय कुमार ने 2 करोड़ के अपार्टमेंट को 4 करोड़ में बेचा, जानें कहां है ये
BCCI ने ये क्या कर दिया टीम इंडिया के साथ, अब कैसे जीतेंगे ICC चैंपियंस ट्रॉफी
Tata acquires Pegatron India: टाटा ने पेगाट्रॉन इंडिया में 60% हिस्सेदारी खरीदी: iPhone उत्पादन में भारत को मिलेगा बूस्ट
WEF-2025 में भारत का जल और स्वच्छता मॉडल बना वैश्विक प्रेरणा का स्रोत; केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सी.आर. पाटिल ने दी जानकारी
सर्दी के कपड़े अभी से न संभालें, दिल्ली में ठंड के तेवर नरम नहीं पड़े
National Voters Day 2025 Poster Idea: राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर स्कूल में ऐसे बनाएं पोस्टर, हर तरफ होगी तारीफ
Amul reduced the price of milk:अमूल ने दूध की कीमत घटाई, गुजरात में पहली बार 1 रुपये से कम हुई कीमत
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited