Bigg Boss Winner List: चमचमाती ट्रॉफी पर धाक जमा चुके हैं ये 16 स्टार्स, किसी के हिस्से आया भरपूर काम तो कोई छान रहा है खाक

​बिग बॉस सीजन एक से लेकर बिग बॉस सीजन 16 तक के विनर लिस्ट। आइए आपको बताते हैं कि किस स्टार के हाथ में आई थी बिग बॉस की चमचमाती ट्रॉफी। इस लिस्ट में सिद्धार्थ मल्होत्रा से लेकर एमसी स्टेन का नाम शामिल है।

01 / 17
Share

Bigg Boss 1 to 16 विनर लिस्ट

बिग बॉस टीवी का सबसे पसंदीदा शो है। इस शो के विनर की लिस्ट बहुत बड़ी है राहुल रॉय से लेकर एमसी स्टेन तक इस लिस्ट में आम से लेकर खास स्टार का नाम शामिल है। बिग बॉस सीजन 17 का फिनाले जल्द ही होने वाला है इससे पहले आपको बता दें कि बिग बॉस की ट्रॉफी अब तक किसने जीती।

02 / 17
Share

राहुल रॉय

राहुल रॉय ने बिग बॉस सीजन 1 जीता था। हालांकि अब वह सिनेमा से दूर रहते हैं।

03 / 17
Share

आशुतोष कौशिक

बिग बॉस 2 के विनर बने थे आशुतोष कौशिक। उन्हें जनता ने खूब प्यार दिया था। आज वह फिल्मी दुनिया से दूर ही नजर आते हैं।

04 / 17
Share

विंदु दारा सिंह

बिग बॉस 3 की ट्रॉफी विंदु दारा सिंह के हाथ में गई थी जिसे खुद अमिताभ बच्चन ने दिया था।

05 / 17
Share

श्वेता तिवारी

श्वेता तिवारी ने बिग बॉस सीजन 4 जीता था। वह आज भी टीवी पर राज कर रही है।

06 / 17
Share

जूही परमार

टीवी अदाकारा जूही ने बिग बॉस सीजन 5 की ट्रॉफी पर कब्जा जमाया था। वह इन दिनों टीवी की दुनिया से दूर हैं।

07 / 17
Share

उर्वशी ढोलकिया

उर्वशी ढोलकिया ने बिग बॉस सीजन 6 जीता था।

08 / 17
Share

गौहर खान

गौहर खान ने बिग बॉस सीजन 7 की ट्रॉफी जीती थी। वह आज भी टीवी पर छाई हुए हैं।

09 / 17
Share

गौतम गुलाटी

गौतम गुलाटी ने बिग बॉस सीजन 8 की ट्रॉफी जीतकर सबको हैरान कर दिया था।

10 / 17
Share

प्रिंस नरूला

प्रिंस नरूला ने सीजन 9 की ट्रॉफी अपने नाम की थी। बिग बॉस के बाद प्रिंस की किस्मत चमक गई और वह हर जगह छा गए।

11 / 17
Share

मनवीर गुज्जर

मानवीर गुज्जर ने बिग बॉस 10 में जीतकर सबको हैरान कर दिया। वह इंडिया के कॉमन मेन थे जिन्होंने बिग बॉस जीतकर इतिहास रच दिया था।

12 / 17
Share

सिद्धार्थ शुक्ला

सिद्धार्थ शुक्ला ने बिग बॉस 13 जीता था। इस सीजन को आज तक कोई नहीं भूल पाया है।

13 / 17
Share

शिल्पा शिंदे

शिल्पा शिंदे ने बिग बॉस 11 जीता था। बिग बॉस के बाद वह बड़े प्रोजेक्ट में नजर नहीं आई।

14 / 17
Share

दीपिका कक्कड़

दीपिका कक्कड़ ने बिग बॉस सीजन 12 जीता था। वह इन दिनों यूट्यूब पर अपना ब्लॉग चला रही हैं।

15 / 17
Share

रुबीना दिलैक

रुबीना दिलैक ने सीजन 14 जीता था। वह आज भी टीवी पर राज कर रही हैं।

16 / 17
Share

तेजस्वी प्रकाश

तेजस्वी प्रकाश ने बिग बॉस सीजन 15 जीता था। बिग बॉस के बाद उनकी किस्मत चमक गई थी।

17 / 17
Share

एमसी स्टेन

जब एमसी स्टेन ने बिग बॉस 16 की ट्रॉफी हाथ में उठाई तो हर कोई हैरान हो गया था।