Bigg Boss Winner List: चमचमाती ट्रॉफी पर धाक जमा चुके हैं ये 16 स्टार्स, किसी के हिस्से आया भरपूर काम तो कोई छान रहा है खाक
बिग बॉस सीजन एक से लेकर बिग बॉस सीजन 16 तक के विनर लिस्ट। आइए आपको बताते हैं कि किस स्टार के हाथ में आई थी बिग बॉस की चमचमाती ट्रॉफी। इस लिस्ट में सिद्धार्थ मल्होत्रा से लेकर एमसी स्टेन का नाम शामिल है।
Bigg Boss 1 to 16 विनर लिस्ट
बिग बॉस टीवी का सबसे पसंदीदा शो है। इस शो के विनर की लिस्ट बहुत बड़ी है राहुल रॉय से लेकर एमसी स्टेन तक इस लिस्ट में आम से लेकर खास स्टार का नाम शामिल है। बिग बॉस सीजन 17 का फिनाले जल्द ही होने वाला है इससे पहले आपको बता दें कि बिग बॉस की ट्रॉफी अब तक किसने जीती।
राहुल रॉय
राहुल रॉय ने बिग बॉस सीजन 1 जीता था। हालांकि अब वह सिनेमा से दूर रहते हैं।
आशुतोष कौशिक
बिग बॉस 2 के विनर बने थे आशुतोष कौशिक। उन्हें जनता ने खूब प्यार दिया था। आज वह फिल्मी दुनिया से दूर ही नजर आते हैं।
विंदु दारा सिंह
बिग बॉस 3 की ट्रॉफी विंदु दारा सिंह के हाथ में गई थी जिसे खुद अमिताभ बच्चन ने दिया था।
श्वेता तिवारी
श्वेता तिवारी ने बिग बॉस सीजन 4 जीता था। वह आज भी टीवी पर राज कर रही है।
जूही परमार
टीवी अदाकारा जूही ने बिग बॉस सीजन 5 की ट्रॉफी पर कब्जा जमाया था। वह इन दिनों टीवी की दुनिया से दूर हैं।
उर्वशी ढोलकिया
उर्वशी ढोलकिया ने बिग बॉस सीजन 6 जीता था।
गौहर खान
गौहर खान ने बिग बॉस सीजन 7 की ट्रॉफी जीती थी। वह आज भी टीवी पर छाई हुए हैं।
गौतम गुलाटी
गौतम गुलाटी ने बिग बॉस सीजन 8 की ट्रॉफी जीतकर सबको हैरान कर दिया था।
प्रिंस नरूला
प्रिंस नरूला ने सीजन 9 की ट्रॉफी अपने नाम की थी। बिग बॉस के बाद प्रिंस की किस्मत चमक गई और वह हर जगह छा गए।
मनवीर गुज्जर
मानवीर गुज्जर ने बिग बॉस 10 में जीतकर सबको हैरान कर दिया। वह इंडिया के कॉमन मेन थे जिन्होंने बिग बॉस जीतकर इतिहास रच दिया था।
सिद्धार्थ शुक्ला
सिद्धार्थ शुक्ला ने बिग बॉस 13 जीता था। इस सीजन को आज तक कोई नहीं भूल पाया है।
शिल्पा शिंदे
शिल्पा शिंदे ने बिग बॉस 11 जीता था। बिग बॉस के बाद वह बड़े प्रोजेक्ट में नजर नहीं आई।
दीपिका कक्कड़
दीपिका कक्कड़ ने बिग बॉस सीजन 12 जीता था। वह इन दिनों यूट्यूब पर अपना ब्लॉग चला रही हैं।
रुबीना दिलैक
रुबीना दिलैक ने सीजन 14 जीता था। वह आज भी टीवी पर राज कर रही हैं।
तेजस्वी प्रकाश
तेजस्वी प्रकाश ने बिग बॉस सीजन 15 जीता था। बिग बॉस के बाद उनकी किस्मत चमक गई थी।
एमसी स्टेन
जब एमसी स्टेन ने बिग बॉस 16 की ट्रॉफी हाथ में उठाई तो हर कोई हैरान हो गया था।
Stars Spotted Today: टूटा हाथ लेकर भाई सैफ से मिलने पहुंची सबा, डैशिंग लुक में शाहिद कपूर ने किया देवा का प्रमोशन
पति को सोने के बिस्तर पर सुला सकती हैं ये हसीनाएं, अमीरियत के आगे सास-ससुर भी करते हैं वाहवाही
4th IPA Nationals Pickleball 2025: पहले दिन रहा गुजरात का जलवा
ढलती उम्र में भी जवां हसीनाओं के छक्के छुड़ाती हैं संगीता बिजलानी, बुढ़ापे में हिट तो जवानी के दिनों में ऐसी सुपरहिट थीं अदाएं
भूलकर भी घर में न रखें ये धार्मिक किताबें, वरना झेलना पड़ सकता है मुसीबतों का अंबार, जानिए इनके नाम
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited