Bigg Boss का पैसा जेब में आते ही इन सितारों ने बदल दी अपनी काया, ट्रांसफॉर्मेशन देख खुल जाएगी दिमाग की नसें
Bigg Boss Shehnaaz Gill To Manveer Gurjar These TV Stars Epic Transformation: सलमान खान के धमाकेदार शो 'बिग बॉस' के कई सितारे ऐसे हैं जिन्होंने अपना ऐसा ट्रांसफॉर्मेशन किया, जिसे देख अच्छे-अच्छे हैरान रह गए। इस लिस्ट में शहनाज गिल से लेकर मनवीर गुर्जर तक शामिल हैं।
'बिग बॉस' स्टार्स का शॉकिंग ट्रांसफॉर्मेशन
Bigg Boss Shehnaaz Gill To Manveer Gurjar These TV Stars Epic Transformation: वक्त के साथ-साथ इंसान बदल जाता है। ये तो हर किसी ने सुना हुआ है। लेकिन आज हम आपको उन स्टार्स से रूबरू कराएंगे, जिन्होंने बिग बॉस के बाद अपना ऐसा हुलिया बदला कि आज उन्हें पहचानना भी मुश्किल होता है। इस लिस्ट में शहनाज गिल से लेकर मनवीर गुर्जर तक का नाम शामिल है। तो चलिए एक नजर डालते हैं बिग बॉस के उन सितारों के ट्रांसफॉर्मेशन पर-और पढ़ें
bigg boss stars transformation (1)
एक्ट्रेस नोरा फतेही ने भी बिग बॉस के बाद अपना जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेशन किया। वह इंडस्ट्री की दिलबर गर्ल के नाम से जानी जाती हैं। नोरा फतेही का ग्लैमरस अंदाज किसी को भी हैरान कर सकता है।
bigg boss stars transformation (2)
सबा खान ने 'बिग बॉस 12' में कदम रखा था। उन्होंने बिग बॉस के बाद अपना ट्रांसफॉर्मेशन किया, जिसमें उन्होंने न केवल अपना वजन कम किया, बल्कि अपना अंदाज भी ग्लैमर से भर दिया।
bigg boss stars transformation (3)
मनवीर गुर्जर 'बिग बॉस 10' के विजेता रह चुके हैं। उन्होंने भी शो के बाद अपना हुलिया पूरी तरह से बदल दिया। मनवीर गुर्जर का लुक देख कोई भी हैरान रह जाएगा।
bigg boss stars transformation (4)
'बिग बॉस' का हिस्सा रह चुकीं ज्योति कुमारी को आज पहचानना भी मुश्किल होता है। बिग बॉस से लेकर अब तक ज्योति कुमारी ने न केवल अपना ड्रेसिंग सेंस बदला, बल्कि अपने लुक में भी बदलाव किया।
bigg boss stars transformation (5)
लोकेश कुमारी ने तो बिग बॉस के बाद अपने आप को पूरी तरह बदल दिया। उनके जितना शॉकिंग ट्रांसफॉर्मेशन शायद ही किसी का होगा। यहां तक कि लोकेश कुमारी का अंदाज भी बेहद ग्लैमरस हो चुका है।
bigg boss stars transformation (6)
शहनाज गिल ने 'बिग बॉस 13' से जबरदस्त लोकप्रियता हासिल की है। शहनाज गिल ने भी अपने ट्रांसफॉर्मेशन से सबको हैरान कर दिया। उन्होंने 6 महीने में करीब 12 किलोग्राम वजन कम किया था।
bigg boss stars transformation (7)
'बिग बॉस 10' का हिस्सा रहीं नितिभा कॉल भी पूरी तरह से बदल चुकी हैं। वह पहले से ही काफी खूबसूरत थीं। लेकिन दिन पर दिन नितिभा का स्टाइल और ज्यादा ग्लैमरस होता जा रहा है।
चैम्पियंस ट्रॉफी में ऐसी होगी टीम इंडिया की मजबूत प्लेइंग-11
ब्यूटी विद ब्रेन हैं IFS ऐश्वर्या, मॉडलिंग छोड़ पहले प्रयास में UPSC पर साधा निशाना
डायबिटीज के मरीज जरूर पिएं ये 5 तरह की हर्बल चाय, ब्लड शुगर लेवल कंट्रोल करने के लिए नहीं पड़ेगी किसी दवा की जरूरत
मिनी शिमला से लेकर समुद्र मंथन वाली पहाड़ी तक, घूमने-फिरने वालों के लिए जन्नत है बिहार
नींद के नशे में चूर देर रात पार्टी से ऐसे निकली अजय देवगन की लाडली, ऑरी के साथ सारी रातभर किया डांस
Vinfast ने भारत में शोकेस किया अपना पूरा का पूरा लाइनअप, जानें इन गाड़ियों के बारे में
महाराष्ट्र के अमरावती में इंसानियत शर्मसार, जादू टोना के शक में महिला की पिटाई; जबरन पिलाया पेशाब
सैफ अली खान पर एक के बाद एक वार करता चला गया हमलावर, डर के मारे जेह को लेकर करिश्मा के घर चली गई करीना कपूर
India Squad For England ODI: इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया की घोषणा
NCP सम्मेलन में शामिल हुए भुजबल ने दिखाए तेवर, बोले- इसका मतलब यह नहीं कि मुद्दे सुलझ गए
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited