Bigg Boss ने फिजिकल वायलेंस की वजह से इन 7 सितारों को दिखाया बाहर का रास्ता, नेशनल टेलीविजन पर हाथापाई करना पड़ा भारी

Bigg Boss 17: शो का अहम नियम है कि कोई भी कंटेस्टेंट फिजिकल वायलेंस नहीं कर सकता है। अगर ऐसा होता है तो वो सीधा-सीधा घर से बेघर होता है। आइए उन कंटेस्टेंट्स के बारे में जानते हैं जो फिजिकल वायलेंस की वजह से घर से बेघर हो गए थे।

Bigg Boss हाथापाई कर टशन दिखाना इन 7 कंटेस्टेंट्स को पड़ा भारी जिल्लत के साथ बिग बॉस ने किया घर से बाहर
01 / 08

​​​Bigg Boss: हाथापाई कर टशन दिखाना इन 7 कंटेस्टेंट्स को पड़ा भारी, जिल्लत के साथ बिग बॉस ने किया घर से बाहर​

सलमान खान का शो बिग बॉस 17 सुर्खियों में छाया हुआ है। शो के कंटेस्टेंट्स पहले ही दिन से फैंस को जमकर एंटरटेन कर रहे हैं। शो में अंकिता लोखंड़े, मन्नारा चोपड़ा, खानजादी, अभिषेक समेत टीवी के कई पॉपुलर चेहरों ने हिस्सा लिया है। शो टीआरपी की लिस्ट में टॉप पर है। आज हम आपको उन कंटेस्टेंट्स के बारे में बता रहे हैं जिन्हें फीजिकल वायलेंस की वजह से घर से बाहर कर दिया गया। इस लिस्ट में सनी आर्या से लेकर मधुरिमा तुली तक का नाम शामिल है।और पढ़ें

सनी आर्या हुए एलिमिनेट
02 / 08

सनी आर्या हुए एलिमिनेट

​घर में हाल ही में अभिषेक कुमार और सनी आर्या के बीच में जमकर झगड़ा हुआ। गुस्से में सनी ने अभिषेक की गर्दन पकड़ ली और उनके साथ हाथापाई करने की कोशिश की। मेकर्स ने घर का अहम नियम उल्लंघन करने के लिए सनी को बेघर कर दिया है।​​

उमर रियाज
03 / 08

उमर रियाज

बिग बॉस 15 में उमर रियाज को उनके का हर्जाना बहुत महंगा पड़ा था। उमर ने टिकट टू फिनाले टास्क के दौरान प्रतीक सहजपाल को धक्का दे दिया था। इस वजह से सलमान ने उन्हें घर से बेघर कर दिया था।

विकास गुप्ता
04 / 08

विकास गुप्ता

बिग बॉस 14 में विकास गुप्ता ने अर्शी खान को गुस्से में स्वीमिंग पूल में धक्का दे दिया था।

मधुरिमा तुली
05 / 08

मधुरिमा तुली

शो में मधुरिमा तुली ने विशाल आदित्य सिंह को पैन से मारा था। एक्ट्रेस इस घटना के बाद घर से बेघर हो गई थी।

कुशाल टंडन
06 / 08

कुशाल टंडन

बिग बॉस 7 में कुशाल टंडन ने फाइट के दौरान वीजे एंडी की धक्का मार दिया था जिसकी वजह से उन्हें घर से बेघर होना पड़ा था।

अर्चना गौतम
07 / 08

अर्चना गौतम

अर्चना गौतम को फिजिकल वायलेंस की वजह से घर बेघर कर दिया गया था।

बिग बॉस 17
08 / 08

बिग बॉस 17

बिग बॉस टीआरपी की लिस्ट में टॉप पर रहता है। इस हफ्ते वीकेंड का वार सलमान खान की जगह करण जौहर ने होस्ट किया है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited