​Bigg Boss 17 में फर्जी लगते हैं ये स्टार्स, मगरमच्छ के आँसू बहाकर हमदर्दी लूटने का मिला टैग​

​अंकिता लोखण्डे से लेकर मन्नारा चोपड़ा तक बिग बॉस 17 के इन कॉनटेस्टेंट को फैंस ने फर्जी का टैग दे दिया है। जनता का कहना है कि ये झूठे आँसू दिखाकर हमदर्दी लूट ले जाते हैं। आइए आपको बताते हैं इस लिस्ट में कौन-कौन शामिल है।

बिग बॉस 17 में मिला फर्जी का टैग
01 / 10

बिग बॉस 17 में मिला फर्जी का टैग

बिग बॉस 17 के इन सदस्यों को फैंस ने फर्जी का टैग दिया है। लोगों का कहना है कि शो के अंदर आँसू बहाकर ये झूठी हमदर्दी लूटते हैं और फैंस की लिस्ट में ऊपर आ जाते हैं। इस लिस्ट में अंकिता लोखण्डे से लेकर मन्नारा चोपड़ा तक का नाम शामिल है। सोशल मीडिया पर इन्हें खूब ट्रोल किया जाता है। आइए आपको बताते हैं किसे मिल सबसे ज्यादा फेक का टैग और पढ़ें

मन्नारा चोपड़ा
02 / 10

मन्नारा चोपड़ा

मन्नारा चोपड़ा जब से घर में आई है वह बात-बात पर रोने लगती है जिस वजह से लोग उन्हें फेक का टैग दे चुके हैं।

अभिषेक कुमार
03 / 10

अभिषेक कुमार

अभिषेक कुमार कई बार रोने लगते हैं तो कई बार वह चिल्लाने लगते हैं। फैंस उनके इस बर्ताव को फेक बताते हैं।

अनुराग डोभाल
04 / 10

अनुराग डोभाल

बिग बॉस 17 में यूट्यूबर अनुराग डोभाल को जनता का खूब प्यार मिला लेकिन वह बात-बात पर बिग बॉस को ताने देते रहते थे और हमेशा खेल के बारे-बारे में भला-बुरा कहने लगते थे जिस वजह से उन्हें फेक का टैग मिला।

सना रईस खान
05 / 10

सना रईस खान

बिग बॉस 17 में आई वकील सना को लोग फेक का टैग दे चुके हैं, लोगों ने उन्हें सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल किया था क्योंकि वह बात-बात पर रोने लगती थी।

अंकिता लोखण्डे
06 / 10

अंकिता लोखण्डे

अंकिता लोखण्डे को सबसे ज्यादा फेक का टैग मिला है क्योंकि वह बात-बात पर रोने लगती है। जिस वजह से लोग उन्हें नकली आँसू बहाने वाली भी कह चुके हैं।

आयशा खान
07 / 10

आयशा खान

हाल ही में बिग बॉस 17 में आई आयशा खान को भी लोग फेक का टैग दे चुके हैं, उन्होंने घर में बेहोश होने का ड्रामा भी किया था।

ईशा मालवीय
08 / 10

ईशा मालवीय

ईशा मालवीय कई बार बिना वजह रोने का ड्रामा कर चुकी है, जिस वजह से फैंस समझ नहीं पाते वह असल में कैसी हैं।

बिग बॉस 17 का फिनाले
09 / 10

बिग बॉस 17 का फिनाले

बता दें कि 28 जनवरी 2024 को बिग बॉस 17 को अपना विनर मिल जाएगा। इस दिन फैसला हो जाएगा कि बिग बॉस और फैंस के दिल पर किसने राज किया।

खत्म हो रहा है बिग बॉस 17
10 / 10

खत्म हो रहा है बिग बॉस 17

बता दें कि जल्द ही बिग बॉस 17 खत्म होने वाला है। फैंस का फेवरेट शो जल्द ही फिनाले के नजदीक पहुच रहा है। फैंस बेसब्री से विनर जानने के इंतजार में बैठी है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited