मर्दों के जिस्म में कैद थी इन 5 सितारे की रूह, खुशियों के लिए कराया सेक्स चेंज ऑपरेशन

Stars who opt for sex change operation: इन दिनों भारतीय क्रिकेटर संजय बांगर के बेटे की चर्चा पूरे इंटरनेट पर हो रही है, जिसने सेक्स चेंज ऑपरेशन करवाकर लड़की का रुप धारण कर लिया है। संजय बांगर के बेटे से पहले भी कई सितारे ऐसा करवाकर अपने जीवन में खुशियां ला चुके हैं। अपनी इस खास रिपोर्ट में हम आपको इंडस्ट्री के ऐसे ही कुछ लोगों के बारे में जानकारी देंगे जो बचपन से एक मर्द के शरीर में कैद थे और सेक्स चेंज ऑपरेशन से लड़की बन चुके हैं।

सेक्स चेंज ऑपरेशन ने बदली इन सितारों की जिंदगी पा सके असली पहचान
01 / 06

सेक्स चेंज ऑपरेशन ने बदली इन सितारों की जिंदगी, पा सके असली पहचान

Stars who opt for sex change operation: भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के कई सारे ऐसे कलाकार हैं, जिन्होंने सेक्स चेंज ऑपरेशन का सहारा लिया है ताकि वो अपनी असली पहचान पा सकें। इन लोगों को बचपन से लगता था कि ये मर्द के शरीर में कैद हैं जबकि ये असल में महिला हैं। बस फिर क्या था जमाने को साइडलाइन करते हुए इन्होंने लिया सेक्स चेंज ऑपरेशन का सहारा और बन गए महिला। आइए आपको इन सितारों के बारे में बताते हैं...और पढ़ें

अंजलि आमिर Anjali Amir
02 / 06

अंजलि आमिर (Anjali Amir)

मलयालम फिल्म इंडस्ट्री से आने वाली अंजली अमीर भारत की पहली ट्रांसजेंडर मॉडल और एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने ममूटी जैसे कलाकार के साथ भी स्क्रीन शेयर की है। जब अंजलि केवल 20 साल की थीं तब उन्होंने सेक्स चेंज सर्जरी कराई और वो बन गईं... जो वो अंदर से फील करती थीं। बताया जाता है कि अंजली 10Th क्लास से ही फील करने लगी थीं कि वो अंदर से एक महिला हैं।और पढ़ें

बॉबी डार्लिंग Bobby Darling
03 / 06

बॉबी डार्लिंग (Bobby Darling)

बहुत कम ही लोगों को पता है कि बॉबी डार्लिंग का असली नाम पंकज शर्मा है। पंकज शर्मा को जब ऐसा लगने लगा कि वो दुनिया में जिस तरह से आए हैं, वो उनकी असल पहचान नहीं है। इसी के चलते उन्होंने साल 2010 में उन्होंने सेक्स चेंज ऑपरेशन कराने का फैसला लिया और बॉबी डार्लिंग बनकर सबके सामने आईं। बॉबी डार्लिंग ने ताल, कसौटी जिंदगी के साथ-साथ बिग बॉस में भी काम किया है।और पढ़ें

गौरी खान Gauri Arora
04 / 06

गौरी खान (Gauri Arora)

गौरव अरोड़ा ने रिएलिटी शोज से लोगों के बीच पहचान बनाई थी। गौरव अरोड़ा को जब यह फील होने लगा कि वो पुरुष के शरीर में कैद हैं, तो उन्होंने खुद को पुर्नजन्म देने का फैसला लिया और सेक्स चेंज ऑपरेशन की मदद से लड़की बन गए। गौरी अरोड़ा बताती हैं कि जब उनके पिता को उनकी सच्चाई के बारे में पता चला तो उन्होंने काफी गलत व्यवहार किया। यहां तक कि उन्हें कमरे तक में बंद कर लिया। हालांकि गौरी ने अपना सेक्स चेंज ऑपरेशन कराने के बाद परिवारवालों संग रिश्ता तोड़ दिया।और पढ़ें

गजल धालीवाल Gazal Dhaliwal
05 / 06

गजल धालीवाल (Gazal Dhaliwal)

गजल धालीवाल के बारे में बहुत कम लोग जानते हैं कि वो सेक्स चेंज ऑपरेशन से खुद की पहचान बदल चुकी हैं। गजल ने सोनम कपूर की फिल्म एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा लिख चुकी हैं। गजल न केवल अपनी पहचान बदलकर नाम कमा रही हैं बल्कि लोगों को भी प्रेरित कर रही हैं।

सायशा शिंदे Saisha Shinde
06 / 06

सायशा शिंदे (Saisha Shinde)

जाने-माने फैशन डिजाइनर स्प्निल शिंदे ने कुछ वक्त पहले सेक्स चेंज ऑपरेशन करवाकर पहचान बदल ली है। अब वो दुनिया के बीच सायशा के नाम से जानी जाती हैं। सायशा न केवल फैशन की दुनिया में एक्टिव हैं बल्कि कई बॉलीवुड फिल्मों में भी फैशन डिजाइनिंग कर चुकी हैं।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited