5.3 फुट की नीलम कोठारी के पल्लू से बंधे घूमते थे बॉबी देओल, पापा धर्मेंद्र ने खाक में मिलाया शादी का सपना
Bobby Deol Neelam Kothari Love Story: बॉलीवुड अभिनेता बॉबी देओल (Bobby Deol) की इमेज फैमिलीमैन की है, जिनके अफेयर्स कभी भी मीडिया में नहीं छाए हैं। शादी के बाद से बॉबी देओल अपनी पत्नी तान्या (Tanya Deol) के प्रति वफादार हैं और परिवार के साथ खुशी-खुशी रहते हैं। शादी से पहले जरूर बॉबी देओल का नाम नीलम कोठारी (Neelam Kothari) के साथ जुड़ा था, जिसके साथ उनके पिता धर्मेंद्र ने ब्रेकअप करवा दिया था। आइए आपको बॉबी-नीलम की कभी न पूरी हुई प्रेमकहानी के बारे में बताते हैं...

नीलम कोठारी के इश्क में दीवाने थे बॉबी देओल, पापा धर्मेंद्र की डांट पड़ते ही उतरा प्यार का नशा
Bobby Deol Neelam Kothari Love Story: बॉलीवुड की कुछ लव स्टोरीज ऐसी हैं, जिन्हें बहुत ज्यादा लाइमलाइट मिली है लेकिन कुछ वक्त के साथ भुला दी गईं। इन्हीं में से एक है नीलम कोठारी और बॉबी देओल की प्रेमकहानी जो कभी लोगों की जुबान पर होती थी लेकिन वक्त के साथ लोग इसे भूलते चले गए। नीलम कोठारी और बॉबी देओल का प्यार बचपने का था, जब दोनों ने इंडस्ट्री में कदम रखा ही था। बताया जाता है कि बॉबी नीलम के साथ शादी करना चाहते थे लेकिन धर्मेंद्र ने इनकी प्रेमकहानी पूरी नहीं होने दी। आइए आपको नीलम-बॉबी की प्रेमकहानी के बारे में बताते हैं...

90 के दशक में नए-नए थे बॉबी-नीलम
बॉबी देओल और नीलम कोठारी ने 90 के दशक में एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था। दोनों को ही कदम रखते ही सफलता मिल गई थी और लोगों में नाम हो गया था। इसी दौरान दोनों की मुलाकात हुई और फिर दोनों की दोस्ती हो गई।

दोस्त बनते ही नीलम कोठारी के करीब आ गए बॉबी देओल
ऐसा सुनने में आता है कि नीलम कोठारी से दोस्ती होते ही बॉबी देओल काफी करीब आ गए थे। इन दोनों में मिलना ज्यादा होने लगा और फिर ये साथ में काफी वक्त बिताने लगे। इसके बाद दोनों में प्यार होना तो लाजमी ही था।

नीलम कोठारी को देओल खानदान की बहू बनाना चाहते थे बॉबी देओल
बॉबी देओल को नीलम कोठारी से इस कदर प्यार हो गया था कि वो उन्हें देओल खानदान की बहू बनाना चाहते थे। बॉबी और नीलम एक-दूसरे को काफी पसंद करते थे और शादी करने के बारे में सोच रहे थे लेकिन तभी इनके प्यार को धरम पाजी की नजर लग गई।

धरम पाजी को नहीं पसंद आया बॉबी-नीलम का प्यार
ऐसा बताया जाता है कि धरम पाजी को जब नीलम और बॉबी की करीबियों का पता चला तो वो नाराज हो उठे। धरम पाजी नहीं चाहते थे कि बॉबी करियर की शुरुआत में किसी भी लड़की के लिए इतने सीरियस हो जाएं और बात उनके करियर पर आ बने।

धर्मेंद्र ने करवा दिया बॉबी नीलम का ब्रेकअप
बॉबी के करियर पर नकारात्मक असर देखने के साथ-साथ धर्मेंद्र एक और बड़ी वजह के चलते दोनों को साथ नहीं देखना चाहते थे। वो यह था कि धरम पाजी नहीं चाहते थे कि कोई एक्ट्रेस उनके खानदान की बहू बने।

नीलम की याद में तड़पते रहे बॉबी देओल
बॉबी देओल उस वक्त काफी कम उम्र के थे और पापा की काफी इज्जत करते थे। बॉबी देओल के पास पापा की बात मानने के अलावा कोई दूसरा रास्ता नहीं था। वो नीलम कोठारी के लिए तड़पते रहे लेकिन उनको अलग होना पड़ा।

नीलम कोठारी बिता रही हैं समीर सोनी के साथ खुशनुमा जिंदगी
बॉबी देओल से अलग होने के बाद नीलम ने एक शादी की लेकिन वो चल नहीं पायी। नीलम ने पहली शादी तोड़ी और फिर समीर सोनी के साथ शादी की। नीलम और समीर अब खुशी-खुशी साथ रहते हैं।

बॉबी देओल ने की तान्या संग शादी, बसाया घर
नीलम कोठारी के बाद बॉबी देओल ने किसी हसीना के साथ अफेयर नहीं किया। उन्होंने घरवालों के कहने से तान्या संग शादी की। तान्या और बॉबी के दो बच्चे हैं।

पूरी तरह से नहीं किया गया है एक्सप्लोर, आप ही कर आएं इन 5 अनोखे देशों की यात्रा

बॉलीवुड की ये हसीनाएं लगती हैं एक दूसरे की फोटो कॉपी, कपड़ों से लेकर बोल-चाल का तरीका भी सेम, तीसरी फोटो देख नहीं बता पाएंगे अंतर

पैसों के खातिर इन हसीनाओं ने बाप के उम्र वाले एक्टर्स संग किया ऑनस्क्रीन रोमांस, एक ने तो इंटीमेट सीन में काटे थे होंठ

सुपर इंटेलिजेंट होते हैं इस नक्षत्र में जन्में लोग, खूब कमाते हैं पैसा, मुकेश अंबानी का भी है यही शुभ नक्षत्र

साबुन नहीं आपको बाथरूम में रखनी है ये पीली चीज, हफ्तेभर में ही ट्यूबलाइट सा चमकेगा चेहरा

जज के घर कैश बरामदगी के बाद NJAC का मुद्दा गरमाया, सभापति ने नड्डा और खरगे के साथ बुलाई अहम बैठक

Brain Test: सूप की भीड़ में किसी ने छिपाकर रख दिया जूस, अगर दम है तो ढूंढकर दिखा दें

मिस यूनिवर्स इंडिया रिया सिंघा संग ताज महल का दीदार करने पहुंची मिस यूनिवर्स विक्टोरिया केजर थेलविग, देखें तस्वीरें

मुंबई की मल्टीस्टोरी बिल्डिंग में लगी आग, एक व्यक्ति की मौत और एक झुलसा

'रामायण' के बाद 'अमर-अकबर-एंथनी' का रीमेक बनाएंगे नितेश तिवारी!! निर्माता ने बताया आजकल के एक्टर तो......
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited