Animal से जगी Bobby Deol की सोई किस्मत, एक नहीं चार साउथ फिल्मों में बनेंगे खूंखार विलेन
एनिमल में बॉबी ने भले ही कुछ ना कहा हो, लेकिन उनकी एक्टिंग के सभी फैन बन गए है। आइए जानते हैं की बॉबी साउथ की किन फिल्मों में धमाकेदार एक्टिंग करने वाले। बॉबी एक नहीं बल्कि चार-चार फिल्मों में नजर आने वाले है। आइए जानते हैं वो कौन-कौन सी फिल्मे है।
Animal से जगी Bobby Deol की सोई किस्मत, एक नहीं चार साउथ फिल्मों में बनेंगे खूंखार विलेन
एक समय था जब बॉबी देओल काम के लिए तरस गए थे और महीनों तक घर पर बेरोजगार बैठे रहे, लेकिन एनिमल ने उनकी किस्मत बदल दी है। एनिमल में बॉबी ने भले ही कुछ ना कहा हो, लेकिन उनकी एक्टिंग के सभी फैन बन गए है। आइए जानते हैं की बॉबी साउथ की किन फिल्मों में धमाकेदार एक्टिंग करने वाले। बॉबी एक नहीं बल्कि चार-चार फिल्मों में नजर आने वाले है। आइए जानते हैं वो कौन-कौन सी फिल्मे है।और पढ़ें
एनिमल के बाद नहीं देखा पीेछे
2023 में फिल्म 'एनिमल' में खूंखार नेगेटिव किरदार निभाने के बाद बॉबी देओल की मांग बहुत बढ़ गई है। इस फिल्म के बाद एक्टर ने पीछे मुड़कर ही नहीं देखा है।
कंगुवा
शिवा द्वारा निर्देशित फिल्म 'कंगुवा' में बॉबी देओल विलेन बनने वाले है। बता दे इस फिल्म में सूर्या लीड रोल में हैं। इस फिल्म का बॉबी देओल का लुक भी सामने आया था, जिसे फैंस ने बहुत पसंद किया।
एनबीके 109
केएस रवींद्र के डायरेक्ट में बन रही इस फिल्म का अभी नाम तय नहीं हुआ है, लेकिन अभी इस फिल्म का नाम एनबीके 109 रखा गया है। इस फिल्म में बॉबी देओल विलेन का किरदार निभाने वाले हैं।
हरि हर वीरा मल्लू
इस फिल्म में पवन कल्याण मुख्य भूमिका में हैं। इस फिल्म को कृष जगरलामुडी ने डायरेक्ट किया है और इसमें बॉबी देओल ने सम्राट औरंगजेब का किरदार निभाया है।
देवरा: पार्ट 2
'देवरा: पार्ट 2' में बॉबी देओल भी नजर आएंगे, और वह एक विलेन के रोल में होंगे। इस फिल्म को कोरतल्ला शिवा ने डायरेक्ट किया है। दूसरा पार्ट 2025 में रिलीज होगा।
बिच्छू में एक्टर ने किया था शानदार काम
7 जुलाई 2000 को रिलीज हुई 'बिच्छू' एक एक्शन थ्रिलर फिल्म थी, जिसका निर्देशन गुड्डू धनोआ ने किया था। इसमें बॉबी देओल और रानी मुखर्जी लीड रोल में थे।
इतने हजार के जूते पहनती है राशा थड़ानी की डॉगी, खुद के वायरल सूट पर खर्च किए थे इतने लाख, गजब है रवीना की बेटी की रईसी
PAK vs WI Highlights: मुल्तान टेस्ट में पाकिस्तान ने रचा इतिहास
Top 7 TV Gossips: 400 सीढ़ियां पार कर शिव मंदिर पहुंचीं उर्फी, सलमान खान के कारण BB 18 से चले गए अक्षय कुमार
JEE Mains Revision Techniques: जेईई मेंस परीक्षा के लिए सिलेबस याद रखने का स्मार्ट तरीका
विराट और रोहित भी नहीं कर सकते, जो केएल राहुल ने किया है
शरीर में खून की कमी दिखाते हैं ये 5 लक्षण, हीमोग्लोबिन की मात्रा बढ़ाने के लिए डाइट में शामिल करें ये चीज
बिहार के कटिहार में बड़ा हादसा, गंगा में पलटी नाव; तीन की मौत, कई लापता
Neeraj Chopra Wedding: विवाह बंधन में बंधे गोल्डन ब्वॉय नीरज चोपड़ा, जानिए कौन बनी उनकी दुल्हन
Bigg Boss 18 Finale Rajat Dalal Out: लोगों को नहीं हो रहा बिग बॉस के फैसले पर विश्वास, लोगों ने कहा 'खेला हो गया'
बांग्लादेश से आया मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद कैसे बन गया बिजॉय दास, सैफ पर हुए हमले से पहले और बाद की पूरी कहानी
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited