Animal से जगी Bobby Deol की सोई किस्मत, एक नहीं चार साउथ फिल्मों में बनेंगे खूंखार विलेन

एनिमल में बॉबी ने भले ही कुछ ना कहा हो, लेकिन उनकी एक्टिंग के सभी फैन बन गए है। आइए जानते हैं की बॉबी साउथ की किन फिल्मों में धमाकेदार एक्टिंग करने वाले। बॉबी एक नहीं बल्कि चार-चार फिल्मों में नजर आने वाले है। आइए जानते हैं वो कौन-कौन सी फिल्मे है।

Animal से जगी Bobby Deol की सोई किस्मत एक नहीं चार साउथ फिल्मों में बनेंगे खूंखार विलेन
01 / 07

Animal से जगी Bobby Deol की सोई किस्मत, एक नहीं चार साउथ फिल्मों में बनेंगे खूंखार विलेन

एक समय था जब बॉबी देओल काम के लिए तरस गए थे और महीनों तक घर पर बेरोजगार बैठे रहे, लेकिन एनिमल ने उनकी किस्मत बदल दी है। एनिमल में बॉबी ने भले ही कुछ ना कहा हो, लेकिन उनकी एक्टिंग के सभी फैन बन गए है। आइए जानते हैं की बॉबी साउथ की किन फिल्मों में धमाकेदार एक्टिंग करने वाले। बॉबी एक नहीं बल्कि चार-चार फिल्मों में नजर आने वाले है। आइए जानते हैं वो कौन-कौन सी फिल्मे है।और पढ़ें

एनिमल के बाद नहीं देखा पीेछे
02 / 07

​एनिमल के बाद नहीं देखा पीेछे​

2023 में फिल्म 'एनिमल' में खूंखार नेगेटिव किरदार निभाने के बाद बॉबी देओल की मांग बहुत बढ़ गई है। इस फिल्म के बाद एक्टर ने पीछे मुड़कर ही नहीं देखा है।

कंगुवा
03 / 07

कंगुवा

शिवा द्वारा निर्देशित फिल्म 'कंगुवा' में बॉबी देओल विलेन बनने वाले है। बता दे इस फिल्म में सूर्या लीड रोल में हैं। इस फिल्म का बॉबी देओल का लुक भी सामने आया था, जिसे फैंस ने बहुत पसंद किया।

एनबीके 109
04 / 07

एनबीके 109

केएस रवींद्र के डायरेक्ट में बन रही इस फिल्म का अभी नाम तय नहीं हुआ है, लेकिन अभी इस फिल्म का नाम एनबीके 109 रखा गया है। इस फिल्म में बॉबी देओल विलेन का किरदार निभाने वाले हैं।

हरि हर वीरा मल्लू
05 / 07

हरि हर वीरा मल्लू

इस फिल्म में पवन कल्याण मुख्य भूमिका में हैं। इस फिल्म को कृष जगरलामुडी ने डायरेक्ट किया है और इसमें बॉबी देओल ने सम्राट औरंगजेब का किरदार निभाया है।

देवरा पार्ट 2
06 / 07

देवरा: पार्ट 2

'देवरा: पार्ट 2' में बॉबी देओल भी नजर आएंगे, और वह एक विलेन के रोल में होंगे। इस फिल्म को कोरतल्ला शिवा ने डायरेक्ट किया है। दूसरा पार्ट 2025 में रिलीज होगा।

बिच्छू में एक्टर ने किया था शानदार काम
07 / 07

बिच्छू में एक्टर ने किया था शानदार काम

7 जुलाई 2000 को रिलीज हुई 'बिच्छू' एक एक्शन थ्रिलर फिल्म थी, जिसका निर्देशन गुड्डू धनोआ ने किया था। इसमें बॉबी देओल और रानी मुखर्जी लीड रोल में थे।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited