बुद्धि पर पड़े ऐसे पत्थर कि फ्लॉप फिल्मों के कुंए में जा गिरे ये एक्टर्स, 4th नम्बर वाले का नाम देगा असली झटका

Flop Bollywood Actors: बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में समय-समय पर कई ऐसे कलाकारों ने कदम रखा, जिन्हें सुपरस्टार माना गया। शुरुआती दौर में इन कलाकारों ने धांसू फिल्में की और दर्शकों के दिलों में बस गए लेकिन कुछ समय के बाद इनकी खराब च्वाइसेज ने इन्हें फ्लॉप की कैटेगिरी में लाकर खड़ा कर दिया। आइए आपको इन सितारों के बारे में बताते हैं...

01 / 07
Share

एक्सपेरिमेंट करने के चक्कर में फ्लॉप एक्टर बन गए ये सितारे, कभी माने जाते थे 'सुपरस्टार'

Flop Bollywood Actors: बॉबी देओल-अर्जुन कपूर से लेकर जुगल हंसराज समेत कई एक्टर ऐसे हैं, जिन्हें बॉलीवुड का भविष्य माना जाता था। इन कलाकारों ने बॉलीवुड में एंट्री मारते ही लोगों के दिलों पर राज करना शुरू कर दिया था और लड़कियों को दीवाना बना दिया था लेकिन एक समय ऐसा आया जब इंडस्ट्री के निर्माताओं ने इन्हें भाव देना बंद कर दिया। इसके कई कारण रहे लेकिन जो सबसे बड़ा कारण था, वो ये कि इन्होंने खराब फिल्में करनी शुरू कर दीं। आइए आपको इन कलाकारों के बारे में बताते हैं...

02 / 07
Share

जुगल हंसराज (Jugal Hansraj)

मोहब्बतें स्टार जुगल हंसराज की कंजी आंखों ने तो लड़कियों को पागल सा कर दिया था। जुगल हंसराज को इंडस्ट्री का नया चॉकलेटी बॉय माना जाता था लेकिन वो जल्द ही इंडस्ट्री से बाहर हो गए।

03 / 07
Share

नकुल कपूर (Nakul Kapoor)

एक्टर नकुल कपूर को भी सिंगल स्क्रीन थिएटर्स में अच्छा रिस्पांस मिलता था। नकुल को भले ही बहुत ज्यादा फिल्मों में न देखा गया हो लेकिन उनकी लोकप्रियता को नकारा नहीं जा सकता है।

04 / 07
Share

अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor)

अर्जुन कपूर ने फिल्म इश्कजादे से बॉलीवुड में कदम रखा था। यह मूवी बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थी, जिसके बाद अर्जुन को अगला एक्शन स्टार माना जाने लगा था लेकिन उन्होंने कंटेट बेस्ड सिनेमा में नाम कमाने के चक्कर में मास मूवीज से किनारा किया और जल्द ही फ्लॉप एक्टर बन गए।

05 / 07
Share

बॉबी देओल (Bobby Deol)

अभिनेता बॉबी देओल 90 के दशक के सबसे सफल न्यूकमर थे। उन्होंने बॉलीवुड में एंट्री मारते ही बॉक्स ऑफिस को हिलाकर रख दिया था लेकिन 2000 के बाद के ट्रेंड को वो समझ नहीं पाए और फ्लॉप पे फ्लॉप फिल्में देकर फ्लॉप एक्टर्स की लिस्ट में शामिल हो गए।

06 / 07
Share

इमरान हाशमी (Emraan Hashmi)

बॉलीवुड अभिनेता इमरान हाशमी को एक वक्त सिंगल स्क्रीन थिएटर्स का बादशाह माना जाता था। उनकी फिल्में बाद में हिट होती थीं और गाने पहले सुपरहिट हो जाते थे। दर्शक उनकी फिल्में देखने के लिए उत्साहित रहते थे लेकिन उन्हें भी कंटेंट बेस्ड मूवीज करने का चस्का ऐसा चढ़ा कि अपनी कोर ऑडियंस खो बैठे।

07 / 07
Share

Puran Kohli

एक्टर पूरब कोहली भी एक वक्त अच्छा काम कर रहे थे लेकिन अचानक से वो इंडस्ट्री से बाहर हो गए। उन्हें अब ओटीटी पर काम करते हुए देखा जाता है लेकिन बड़े बजट की फिल्में उनके हाथ नहीं लग रही हैं।