सलमान-शाहरुख के लिए खतरे की घंटी बनेंगी बॉबी देओल की ये सुपरहिट फिल्में, इस 1 मूवी से लाएंगे पैसों की सुनामी

बॉबी देओल की अपकमिंग फिल्म कंगुवा (Kanguva) का ट्रेलर आज रिलीज हो गया है। जिसके बाद से ही एक्टर की अपकमिंग फिल्मों (Bobby Deol Upcoming Movies) को लेकर बातें होने लगी हैं। यहां हम ऐसी ही कुछ सुपरहिट अपकमिंग मूवीज की लिस्ट पर एक नजर डालते हैं।

01 / 08
Share

Bobby Deol की अपकमिंग फिल्में

बॉबी देओल की बॉलीवुड में ऐसी धमाकेदार वापसी हुई है कि अब वह पीछे मुड़ने का नाम नहीं लेने वाले हैं। एनिमल के साथ बॉलीवुड को अपनी धुन पर नचाने के बाद अब वह साउथ में भी अपने नाम का झंडा गाड़ने वाले हैं। सूर्या के साथ उनकी फिल्म कंगुवा (Kanguva) का ट्रेलर आज रिलीज हो गया है, जिसमें एक्टर के धमाकेदार लुक के कसीदे पढ़े जा रहे हैं। अब बॉबी की अपकमिंग फिल्मों के लिस्ट पर यहां नजर डालते हैं।

02 / 08
Share

एनिमल पार्क (Animal Park)

संदीप वांगा रेड्डी की फिल्म एनिमल में रणबीर कपूर की लाइमलाइट भी काफी हद तक बॉबी देओल ने अपने छोटे से रोल से ही छीन ली। जिसके बाद अब फैंस एनिमल पार्क में भी उनको देखने के लिए बेताब हो रहे हैं।

03 / 08
Share

अल्फा (Alpha)

आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और शरवरी वाघ (Sharvari Wagh) की अपकमिंग YRF फिल्म अल्फा में भी बॉबी देओल की एंट्री की खबरें सामने आ रही हैं, पर इसपर कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट अभी तक नहीं हुआ है।

04 / 08
Share

रामचरण की फिल्म (RC 16)

कई मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार रामचरण और जाह्नवी कपूर की अपकमिंग अनटाइटल्ड फिल्म (RC 16) के लिए भी मेकर्स ने बॉबी देओल को अप्रोच किया है, पर इसपर कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट का इंतजार है।

05 / 08
Share

स्टारडम (Stardom)

शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की डेब्यू डायरेक्टोरियल सीरीज स्टारडम (Stardom) में भी बॉबी देओल नजर आने वाले हैं। एक्टर ने शूटिंग पूरी कर ली है, जल्द ही इसका फर्स्ट लुक और रिलीज डेट सामने आ सकती है।

06 / 08
Share

कंगुवा (Kanguva)

बॉबी देओल की उनकी अपकमिंग फिल्म कंगुवा (Kanguva) में धमाकेदार लुक नजर आ रहा है। इस फिल्म में एक बार फिर एक्टर विलेन बनकर तूफान मचाने वाले हैं। यह लगभग तय हो गया है।

07 / 08
Share

साउथ में भी होगा Lord Bobby का नाम

कंगुवा फिल्म इसी साल 10 अक्टूबर को बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली है। इस फिल्म के साथ ही पूरी साउथ इंडस्ट्री में भी बॉबी देओल के नाम के चर्चे होने वाले हैं। इस फिल्म को 2024 को मच अवेटेड फिल्म बताया जा रहा है।

08 / 08
Share

खतरें में बड़े स्टार्स का करियर

ये तो तय है कि अगर बॉबी देओल ऐसे ही धमाकेदार रोल में नजर आते रहे तो यह शाहरुख खान और सलमान खान जैसे बड़े स्टार्स के करियर के लिए खतरे की घंटी जरूर साबित हो सकता है।