खटारा गाड़ी की तरह शुरू होते ही बंद हो गईं रणवीर सिंह की ये 7 फिल्में, देखा था सुपरहिट होने का सपना

Ranveer Singh Shelved Movies: एक समय था जब रणवीर सिंह का नाम बॉलीवुड के टॉप के एक्टर्स के साथ जोड़ा जा रहा था। हालांकि अब एक के बाद एक फ्लॉप फिल्मों के बाद मेकर्स ने भी रणवीर से अपना भरोसा उठा लिया है, एक्टर की ऐसी कई फिल्मे हैं जो अनाउंस तो हुईं पर शुरू होते ही बंद भी हो गईं। एक्टर रणवीर सिंह की कई अपकमिंग फिल्मों पर अब ताला लग चुका है। आइए इस लिस्ट पर एक नजर डालते हैं।

01 / 08
Share

रणवीर की इन फिल्मों पर लगा ताला

एक्टर रणवीर सिंह जल्द ही पिता बनने वाले हैं, इससे पहले उनकी प्रोफेशनल लाइफ को लेकर ज्यादा अच्छी खबरें सामने नहीं आ रही हैं, एक के बाद एक फ्लॉप फिल्मों के बाद मेकर्स ने भी रणवीर से अपना भरोसा उठा लिया है, एक्टर की ऐसी कई फिल्में हैं जो अनाउंस तो हुईं पर शुरू होते ही बंद भी हो गईं। एक्टर रणवीर सिंह की कई अपकमिंग फिल्मों पर अब ताला लग चुका है। आइए इस लिस्ट पर एक नजर डालते हैं।

02 / 08
Share

रणवीर का बुरा वक्त

इस बीच जहां रणबीर कपूर और विक्की कौशल जैसे एक्टर बेहतरीन फिल्में कर रहे हैं वहीं रणवीर सिंह के पास काम की कमी नजर आ रही हैं, जिस वजह से लोगों का मानना है कि एक्टर का बुरा वक्त चल रहा है।

03 / 08
Share

तख्त (Takht)

बॉलीवुड फिल्ममेकर करण जौहर (Karan Johar) ने फिल्म तख्त की ग्रैंड अनाउंसमेंट की थी, फिल्म में रणवीर सिंह की कास्टिंग भी पक्की थी, जिसके बाद फिल्म को ठंडे बस्ते में भी डाल दिया गया है।

04 / 08
Share

बैजू बावरा (Baiju Bawra)

एक्टर रणवीर सिंह की अपकमिंग फिल्म बैजू बावरा की भी ऑफिशियल अनाउंसमेंट हो गई थी, संजय लीला भंसाली ने अब इस फिल्म को ठंडे बस्ते में डाल दिया है और अपकमिंग फिल्म लव एंड वॉर पर काम शुरू कर दिया है।

05 / 08
Share

डॉन 3 (Don 3)

बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह की फिल्म डॉन 3 की ऑफिशियल अनाउंसमेंट ने फैंस को काफी एक्साइटेड कर दिया था, हालांकि फिल्म ऑन फ्लोर ही नहीं जा पा रही है और ऐसा लग रहा है कि फिल्म ठंडे बस्ते में न चली जाए।

06 / 08
Share

अपरिचित हिंदी रीमेक (Aparichit Hindi Remake)

अपरिचित एक ऐसी फिल्म है जिसे साउथ से लेकर नॉर्थ भारत में भी काफी पसंद किया गया था, इस फिल्म के ऑफिशियल हिंदी रीमेक के लिए रणवीर सिंह का नाम सामने आया थाा, हालांकि किन्ही कारणों के बाद फिल्म को बंद ही कर दिया गया।

07 / 08
Share

राक्षस (Rakshas)

एक्टर रणवीर सिंह और प्रशांत वर्मा की अपकमिंग फिल्म राक्षस पर भी संकट के बादल मंडरा रहे हैं, फिल्म की आधिकारिक घोषणा का इंतजार फैंस को अभी भी बना हुआ है।

08 / 08
Share

शक्तिमान (Shaktiman)

बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह फिल्म शक्तिमान में नजर आने वाले थे, इस खबर ने फैंस को काफी एक्साइटेड कर दिया था, हालांकि खुद मुकेश खन्ना ने ही फिल्म को लेकर सवाल खड़े कर दिए थे।