Amy Jackson Engagement: Robot 2.0 फेम एक्ट्रेस ने बॉयफ्रेंड संग की सगाई, सपने जैसा है एक्ट्रेस का प्रपोजल

Amy Jackson Engagement: रोबोट 2.0 और सिंह इज ब्लिंग जैसी बॉलीवुड फिल्मों में काम कर चुकीं एमी जैक्शन अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से चर्चा में आ गई हैं। एमी जैक्शन ने अपने बॉयफ्रेंड ED Westwick के साथ सगाई कर ली है। एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपनी सगाई की फोटोज शेयर की ही। एक्ट्रेस का ये प्रपोजल फैंस को काफी ड्रीमी लग रहा है। इसी के साथ ही बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन और कियारा आडवाणी ने भी एमी को बधाई दी है। आइए इन फोटोज पर एक नजर डालते हैं।

Updated Jan 30, 2024 | 09:37 AM IST

01 / 00

Amy Jackson की हुई सगाई

बॉलीवुड एक्ट्रेस एमी जैक्सन (Amy Jackson) ने सगाई कर ली है। रोबोट 2.0 और सिंह इज़ ब्लिंग जैसी बॉलीवुड फिल्मों में काम कर चुकीं एमी जैक्सन अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से चर्चा में आ गई हैं। एमी जैक्सन ने अपने बॉयफ्रेंड ED Westwick के साथ सगाई कर ली है। एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपनी सगाई की फोटो शेयर की ही। बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन और कियारा आडवाणी ने भी एमी को बधाई दी है। आइए इन फोटो पर एक नजर डालते हैं

02 / 00

ED Westwick ने किया प्रपोज

ED Westwick एक एक्टर होने के साथ ही म्यूजीशियन भी हैं। उन्होंने एमी जैक्सन को शादी के लिए प्रपोज भी कर दिया है।

03 / 00

पहाड़ों के बीच प्रपोजल

बर्फ से घिरे पहाड़ों के बीच एमी जैक्सन का ये प्रपोजल फैंस को काफी पसंद आ रहा है।

04 / 00

ड्रीमी प्रपोजल

एमी जैक्शन का ये प्रपोजल काफी ड्रीमी लग रहा है। लोग इन तस्वीरों से अपनी आंखें नहीं उठा पा रहे हैं।

05 / 00

प्यार में डूबे कपल

इस बीच इन तस्वीरों में दोनों एक दूसरे के प्यार में डूबे नजर आ रहे हैं। ये तस्वीरें काफी कुछ बयां कर रही हैं।

06 / 00

आंखों में दिखा प्यार

एमी जैक्सन की आंखों नें अपने मंगेतक ED Westwick के लिए काफी प्यार नजर आ रहा है। यह फोटो उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की है।

07 / 00

खूब किया एंजॉय

एमी जैक्सन इन दिनों अपनी लाइफ दिल खोलकर इंजॉय करती नजर आ रही हैं। एक्ट्रेस की ये पिक्स काफी वायरल हैं।