बॉलीवुड में फेमस होते ही इन हसीनाओं ने अपने लवर्स को चाय में से मक्खी की तरह किया किनारे, चार पैसा आते ही खुद को समझने लगीं महारानी
बॉलीवुड सितारे अपने प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में बने हुए रहते हैं। आज हम ऐसे सितारों के बारे में बात करेंगे जिन्होंने फेम मिलते ही अपने बॉयफ्रेंड को छोड़ दिया।
फेमस होते ही इन हसीनाओं ने अपने लवर्स को चाय में से मक्खी की तरह किया किनारे
बॉलीवुड सितारों की प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ दोनों में ही काफी सीक्रेट्स भरे होते हैं। जिस कारण उसकी काफी ज्यादा चर्चा होती है। आज हम उन स्टार्स के बारे में बात करने वालें हैं जो फेमस होते ही अपने लवर्स को किनारे कर दिए। इन कपल की काफी ज्यादा चर्चा तो हुई, लेकिन इनका रिश्ता कुछ सालों में ही खत्म हो गया। इस लिस्ट में आलिया भट्ट से लेकर दीपिका पादुकोण तक का नाम शामिल है। आइए जानते हैं कि इस लिस्ट में किन-किन हसीनाओं का नाम शामिल है। और पढ़ें
दीपिका पादुकोण-निहार पांड्या (Deepika Padukone-Nihaar Pandya)
फिल्मों में काम करने से पहले दीपिका पादुकोण मॉडलिंग किया करती थीं। इस दौरान दीपिका पादुकोण मॉडल निहार पांड्या को डेट करती थीं। दोनों की मुलाकात एक्टिंग स्कूल में हुई थी, लेकिन फिल्मों में आते ही दीपिका पादुकोण और निहार पांड्या का बेकअप हो गया था।
सोनाक्षी सिन्हा-आदित्य श्रॉफ ( Sonakshi Sinha-Aditya Shroff)
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सोनाक्षी सिन्हा फेमस होने से पहले आदित्य श्रॉफ को डेट कर रही थीं। दोनों ने एक-दूसरे को दो साल तक डेट किया, लेकिन सफलता पाने के बाद एक्ट्रेस ने ब्रेकअप कर लिया।
ऐश्वर्या राय-राजीव मूलचंदानी ( Aishwarya Rai-Rajeev Mulchandani)
ऐश्वर्या राय अब बॉलीवुड की बेस्ट एक्ट्रेस में से एक हैं। एक्ट्रेस की बॉलीवुड के टॉप परिवार में हुई थी। शादी से पहले ऐश्वर्या राय ने राजीव मूलचंदानी को डेट किया था। दोनों ने साथ मॉडलिंग करियर की शुरुआत की थी और जैसे ही ऐश्वर्या को फिल्मों के ऑफर मिलने लगे, उन्होंने तुरंत ही उनसे रिश्ता तोड़ दिया।
अनुष्का शर्मा-जोहेब यूसुफ(Anushka Sharma and Zoheb Yusuf)
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अनुष्का शर्मा ने भी कुछ सालों तक जोहेब यूसुफ को डेट किया था। दोनों की मुलाकात मॉडलिंग के दौरान हुई थी। दोनों बॉलीवुड में काम करने के लिए मुंबई आए थे। उसी समय अनुष्का को फिल्म में काम मिल गया था और वो जोहेब से रिश्ता तोड़ दी थी।
आलिया भट्ट और अली दादरकर (Alia Bhatt and Ali Dadarkar)
आलिया भट्ट और अली दादरकर काफी ज्यादा चर्चा में थे। बता दें बॉलीवुड में डेब्यू से बहुत पहले ही वह अली दादरकर को डेट कर रही थीं, लेकिन फिल्मों में जैसी ही एक्ट्रेस फेमस हुईं उनका ब्रेकअप हो गया।
प्रियंका चोपड़ा- असीम मर्चेंट (Priyanka Chopra and Aseem Merchant)
देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा का नाम असीम मर्चेंट के साथ जुड़ा था। 2014 में मिस वर्ल्ड बनने के बाद उन्होंने असीम को छोड़ दिया था। रिपोर्ट के अनुसार असीम ने प्रियंका पर 67 डेज बायोपिक बनाकर उनसे बदला लेने की कोशिश की थी, लेकिन एक्ट्रेस ने कानूनी नोटिस भेजवा दी थी।
फ्लाइट से सफर करने वाले जान लें ये नियम, वरना एयरपोर्ट पर पछताओगे
ऐश्वर्या-अभिषेक की शादी की जड़ें हिलाने वाली निम्रत कौर ने अकेले-अकेले मनाया क्रिसमस, रेड-ब्लैक ड्रेस में दिए पोज
Bigg Boss में जज्बातों पर काबू नहीं कर पाए ये कंटेस्टेंट्स, अब चुम-करण ने भी किया बाथरूम रोमांस!
प्रयागराज में भगवान विष्णु के 12 रूप, ब्रह्मा ने की थी मंदिरों की स्थापना
भारत के खिलाफ 19 वर्षीय सैम कोंस्टास ने पहले ही मैच में बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड
Delhi Metro Kalesh: मेट्रो में हुई लड़ाई तो महिला ने दी गजब की धमकी, कहा - दिल्ली पुलिस में है मेरा बंदा
Within 100 kms Mumbai: यकीन करना होगा मुश्किल, मायानगरी के बेहद पास है ये प्राचीन गुफाएं
Viral Video: मालिक ने पूजा में ध्यान लगाया तभी आ धमका चोर, फिर जो दिखा होश उड़ जाएंगे
Exclusive: 'अनुपमा' से रातों-रात बाहर की गईं अलीशा परवीन से रुपाली ने नहीं पूछा हाल, जलन में कराया पत्ता साफ?
गोवा के समुद्र में डूबते-डूबते बचे रणवीर अलाहबादिया और उनकी गर्लफ्रेंड, IPS अफसर और पत्नी ने बचाया
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited