जानलेवा बीमारी को दामन में समेटकर फिल्में शूट करते रहे ये बॉलीवुड स्टार्स, मौत की परवाह किये बगैर कमाए पैसे

हिना खान इस समय थर्ड स्टेज ब्रेट कैंसर से जूझ रही हैं। इससे पहले हिना खान ने एक वीडियो शेयर की जिसमें वह एक अवॉर्ड फंक्शन नें नजर आती दिख रही हैं। हिना के साथ ही बॉलीवुड के ऐसे कई स्टार्स हैं, जिन्होंने कैंसर जैसी बीमारी के होते हुई भी शूटिंग से परहेज नहीं किया और काम करते रहे। इन बॉलीवुड स्टार्स का जज़बा देख फैंस भी दंग रह गए।

बीमार होकर भी शूटिंग करते रहे ये स्टार्स
01 / 08

बीमार होकर भी शूटिंग करते रहे ये स्टार्स

हिना खान के जज्बे की इस समय हम कोई तारीफ कर रहा है। कैंसर से जूझने के बावजूद भी एक्ट्रेस हाल ही में अवॉर्ड फंक्शन अटेंड करती हुई नजर आई हैं। हिना के साथ ही बॉलीवुड के ऐसे कई स्टार्स हैं, जिन्होंने कैंसर जैसी बीमारी के होते हुई भी शूटिंग से परहेज नहीं किया और काम करते रहे। इन बॉलीवुड स्टार्स की हर कोई तारीफ करता है। यहां उनके नामों पर नजर डालते हैं।और पढ़ें

विनोद खन्ना Vinod Khanna
02 / 08

विनोद खन्ना (Vinod Khanna)

बॉलीवुड एक्टर विनोद खन्ना ने साल 2017 में कैंसर की वजह से अपनी जान गंवा दी थी। इससे पहले एक्टर आखिरी बार फिल्म दिलवाले में शाहरुख खान के साथ नजर आए थे।

फिरोज खान Firoz Khan
03 / 08

फिरोज खान (Firoz Khan)

बॉलीवुड एक्टर फिरोज खान भी कैंसर से पीड़िता होने के बावजूद काम करते रहे थे। एक्टर ने अपनी मौत से पहले भी कई फिल्मों में काम किया, जबकि वह पूरी तरह से स्वस्थ नहीं थे।

मनीषा कोइराला Manisha Koirala
04 / 08

मनीषा कोइराला (Manisha Koirala)

बॉलीवुड एक्ट्रेस मनीषा कोइराला ने भी कैंसर से जूझते हुए कई फिल्मों में काम किया। उन्होंने अब इस जानलेवा बीमारी का पूरी तरह से मात दे दी है।

सुष्मिता सेन Sushmita Sen
05 / 08

सुष्मिता सेन (Sushmita Sen)

सुष्मिता सेन को भी हार्ट अटैक आने के बाद आर्या 3 के सेट पर देखा गया था। वह खराब तबीयत के बाद भी वेब सीरीज की शूटिंग करती हुई नजर आई थीं।

इरफान खान Irrfan Khan
06 / 08

इरफान खान (Irrfan Khan)

इरफान खान ने साल 2020 में कैंसर के बाद अपनी जान गंवा दी थी। एक्टर ने इससे पहले फिल्म अंग्रेजी मीडियम में भी काम किया, जबकि उनकी तबीयत ठीक नहीं थी।

ऋषि कपूर Rishi Kapoor
07 / 08

ऋषि कपूर (Rishi Kapoor)

बॉलीवुड एक्टर ऋषि कपूर भी काफी समय से कैंसर की बीमारी से जूझ कहे थे। इस दौरान भी एक्टर ने कई फिल्मों में काम किया था। हालांकि साल 2020 में एक्टर ने दम तोड़ दिया।

हिना खान Hina Khan
08 / 08

हिना खान (Hina Khan)

एक्ट्रेस हिना खान भी इस समय स्टेड थ्री ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हैं, इस बीच वह अवॉर्ड फंक्शन भी अटेंड करती नजर आई हैं, जिसकी घोषणा खुद एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए की है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited