​बॉलीवुड के इन स्टार्स को मिली बीवी से भी ज्यादा सुंदर साली, शादी का लड्डू खाकर हुई किस्मत की बल्ले-बल्ले​

आज हम आपको बॉलीवुड के फेमस जीजा-साली की जोड़ी से मिलवाने जा रहे हैं। जिनके बीच का रिश्ता पक्की दोस्ती जैसा है। लोग कहते हैं कि इन स्टार्स को परियों जैसी साली मिली है। इस लिस्ट में सैफ-करिश्मा से लेकर रणबीर-शाहीन का नाम शामिल है।

बॉलीवुड के फेमस जीजा-साली
01 / 07

बॉलीवुड के फेमस जीजा-साली

फिल्म इंडस्ट्री में ऐसा बेहद कम देखने को मिलता है जहां जीजा अपनी साली पर प्यार लुटाते हों, आज हम आपको उन स्टार्स से मिलाने जा रहे हैं जो अपनी पत्नी की बहन के साथ अच्छी दोस्ती रखते हैं। जहां भी जाते हैं अपनी साली को साथ लेकर जाते हैं। इस लिस्ट में सैफ-करिश्मा से लेकर राज-शमिता का नाम शामिल है।

सैफ-करीना
02 / 07

सैफ-करीना

सैफ अली खान और करिश्मा कपूर बॉलीवुड की फेमस जीजा-साली की जोड़ी है। स्टार्स को अक्सर साथ में देखा जाता है। करिश्मा कपूर अपनी बहन करीना और जीजू के साथ पार्टी करती नजर आती है।

राज कुन्द्रा-शमिता शेट्टी
03 / 07

राज कुन्द्रा-शमिता शेट्टी

शिल्पा शेट्टी के पति राज कुन्द्रा और उनकी साली शमिता शेट्टी बॉलीवुड के बेस्ट जीजा-साली कहे जाते हैं। राज अपनी साली का पूरा ख्याल रखते हैं । दोनों को अक्सर साथ में देखा जाता है।

रणबीर-शाहीन
04 / 07

रणबीर-शाहीन

रणबीर कपूर और शाहीन भट्ट जीजा-साली हैं। रणबीर अपने ससुराल वालों का पूरा ख्याल रखते हैं। वह शाहीन के साथ जरूर टाइम बिताते हैं। रणबीर और शाहीन के बीच अच्छी बान्डिंग है।

विक्की-इजाबेल कैफ
05 / 07

विक्की-इजाबेल कैफ

कैटरीना कैफ की बहन इजबेल और विक्की के बीच पक्की दोस्ती है। विक्की अक्सर अपनी साली साहेबा के साथ एन्जॉय करते नजर आते हैं। कैटरीना के साथ विक्की जब भी बाहर जाते हैं उनकी बहन साथ होती है।

निक-पपरिणीति
06 / 07

निक-पपरिणीति

निक जोन्स और परिणीति चोपड़ा बॉलीवुड की जीजू-साली की जोड़ी है। वैसे तो परिणीती बेहद कम अपनी बहन के साथ नजर आती है लेकिन जब भी ये दोनों मिलते हैं अपने जीजू के साथ परिणीति की अच्छी बान्डिंग देखने को मिलती है।

अजय-तुनिशा
07 / 07

अजय-तुनिशा

अजय देवगन और तुनिशा मुखर्जी अच्छे दोस्त हैं। जिस तरह से अजय देवगन अपनी पत्नी का ख्याल रखते हैं वह अपनी साली तुनिशा की भी बहुत केयर करते हैं।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited