ये हैं बॉलीवुड की महाफलॉप डायरेक्टर, जिन्होंने बैक टू बैक दी डिजास्टर फिल्में , फैंस ने भी कहा अब बस करो

​बॉलीवुड के हिट डायरेक्टर के बारे में तो हर कोई जानता होगा। करण जौहर, महेश भट्ट, एस एस राजमौली और पता नहीं कितने ही इस लिस्ट में शामिल हैं। लेकिन, क्या आपको बॉलीवुड के महाफ्लॉप डायरेक्टर के बारे में पता है जिन्होंने एक के बाद एक फ्लॉप फिल्में दी। आइए आपको बताते हैं कौन हैं वो डायरेक्टर

बॉलीवुड के फ्लॉप डायरेक्टर
01 / 07

बॉलीवुड के फ्लॉप डायरेक्टर

बॉलीवुड की फिल्में अपने हीरो के साथ-साथ डायरेक्टर के नाम से भी हिट होती हैं। वहीं कुछ ऐसी फिल्में होती हैं जिनका एक्टर कोई हो ये फिल्म डायरेक्टर का नाम आते ही फ्लॉप हो जाती हैं। क्या आप जानते हैं कौन है वो डायरेक्टर जिसने सबसे ज्यादा फ्लॉप फिल्में दी, आइए आपको बताते हैं पूरी लिस्ट

अतुल अग्निहोत्री
02 / 07

अतुल अग्निहोत्री

हिन्दी फिल्मों के निर्माता और कलाकार अतुल अग्निहोत्री की फिल्में फैंस को पसंद नहीं आती। पहले जब उन्होंने हैलो फिल्म बनाई थी वह फ्लॉप साबित हुई थी,, इसके बाद उन्होंने ओ तेरी बनाई जो फ्लॉप हुई। फिर सलमान खान के साथ भारत और राधे जैसी फ्लॉप फिल्में दी।

सुभाष घई
03 / 07

सुभाष घई

सुभाष घई का नाम बॉलीवुड के हिट डायरेक्टर के रूप में लिया जाता है। लेकिन बता दें उन्होंने बैक टू बैक फ्लॉप फिल्में दी। जिसमें शामिल है विधाता, कांची, मेरी जंग और युवराज

साजिद खान
04 / 07

साजिद खान

साजिद खान का डायरेक्शन देखकर फैंस ने हाथ जोड़ लिए और लोग उनसे कहने लगे बंद करो फिल्में बनाना। उन्होंने कॉमेडी में अपना हाथ जमाने की कोशिश की लेकिन हे बेबी के बाद वह लगातार फ्लॉप फिल्में देते चले गए। जिसमें शामिल है हमशक्लस , हाउस्फुल 3

पंकज कपूर
05 / 07

पंकज कपूर

शाहिद कपूर के पिता पंकज कपूर ने बॉलीवुड में अपना नाम कमाने के लिए खूब मेहनत की, लेकिन वह आजतक कोई बड़ी हिट नहीं दे पाए। उन्होंने गांधी, चमेली की शादी, मकबूल , दस, शहर और अब भीड़ जैसी फिल्में दी जो फ्लॉप हुई।

राम गोपाल वर्मा
06 / 07

राम गोपाल वर्मा

राम गोपाल वर्मा ने शिवा, रात , सत्या, कौन , भूत , सरकार जैसी अनगिनत फिल्में दी, लेकिन उनकी किस्मत ने साथ नहीं दिया और वह जितनी फिल्में बनाते गए उतनी ही फिल्में फ्लॉप होती गई। उनके नाम एक भी बड़ी हिट फिल्म नहीं है।

विक्रम भट्ट
07 / 07

विक्रम भट्ट

विक्रम भट्ट ने 33 फिल्में बनाई उनमें से 25 फिल्में फ्लॉप हुई। उन्होंने बॉलीवुड का सबसे फ्लॉप डायरेक्टर कहा जाता है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited