Anant-Radhika के वेडिंग रिसेप्शन में उमड़ा बॉलीवुड, सन्नी देओल, गोविंदा से लेकर रकुल-जैकी ने न्यूली मैरिड कपल को किया विश

सजावट में तुलसीदास के रामचरितमानस के श्लोकों ने इसे और भी आकर्षित बना दिया। इस तरह अंबानी परिवार का मंगल उत्सव में चार-चांद लगा गया। वही इस रिसेप्शन में बॉलीवुड सितारों ने चार चांद लगा दिया। आइए जानते हैं कौन-कौन इस रिसेप्शन में शामिल हुआ था।

Anant-Radhika के वेडिंग रिसेप्शन में उमड़ा बॉलीवुड
01 / 12

Anant-Radhika के वेडिंग रिसेप्शन में उमड़ा बॉलीवुड

मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के बेटे अनंत अंबानी और उनकी पत्नी राधिका मर्चेंट का हाल ही में वेडिंग रिसेप्शन हुआ। वेन्यू की सजावट ने सबसे ज्यादा ध्यान खींचा है। सजावट में तुलसीदास के रामचरितमानस के श्लोकों ने इसे और भी आकर्षित बना दिया। इस तरह अंबानी परिवार का मंगल उत्सव में चार-चांद लगा गया। वही इस रिसेप्शन में बॉलीवुड सितारों ने चार चांद लगा दिया। आइए जानते हैं कौन-कौन इस रिसेप्शन में शामिल हुआ था। और पढ़ें

अर्जुन कपूर
02 / 12

अर्जुन कपूर

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी के रिसेप्शन के रेड कार्पेट पर अर्जुन कपूर पूरी तरह काले रंग के कपड़े में बेहद हैंडसम लग रहे है।

बिपाशा बसु-करण सिंह
03 / 12

बिपाशा बसु-करण सिंह

इस दौरान बिपाशा बसु अपने पति करण सिंह ग्रोवर के साथ पहुंची हैं साथ में वे बेहद खूबसूरत लग रही हैं।

राजकुमार राव
04 / 12

राजकुमार राव

अभिनेता राजकुमार राव भी अपनी पत्नी व अभिनेत्री पत्रलेखा के साथ 'मंगल उत्सव' में पहुंच चुके हैं। नीले रंग की साड़ी में पत्रलेखा बेहद खूबसूरत लग रही हैं।

विजय वर्मा
05 / 12

विजय वर्मा

विजय वर्मा मुंबई में आयोजित अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी के रिसेप्शन में पहुंचे। विजय काले रंग की धोती-कुर्ता और मैचिंग जैकेट में बेहद अच्छे लग रहे हैं।

रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी
06 / 12

रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी

बी-टाउन कपल रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी ने अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के 'मंगल उत्सव' समारोह के लिए मैचिंग आउटफिट पहनी जिसमें दोनों काफी अच्छे लग रहे हैं।

ओरी
07 / 12

ओरी

सोशल मीडिया पर्सनैलिटी ओरहान अवत्रामणि उर्फ ओरी ने भी इस पार्टी में चार चांद लगाया।

तमन्ना भाटिया
08 / 12

तमन्ना भाटिया

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी के रिसेप्शन में शामिल होने के लिए कई मशहूर सितारे शामिल हुए थे। वही रिसेप्शन पार्टी में तमन्ना भाटिया भी नजर आईं

गोविंदा
09 / 12

गोविंदा

गोविंदा भी अनंत अंबानी राधिका के रेसिप्शन मे सामिल हुए उस दौरान गोविंदा पूरे वाइट कपडे मे नजर आए।

जैकी श्रॉफ-टाइगर श्रॉफ
10 / 12

​जैकी श्रॉफ-टाइगर श्रॉफ ​

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के रिसेप्शन में जैकी श्रॉफ और उनके बेटे टाइगर श्रॉफ भी शामिल हुए। इस दौरान दोनों काफी अच्छे लग रहे थे।

आयुष्मान खुराना
11 / 12

आयुष्मान खुराना

आयुष्मान खुराना भी अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के वेडिंग रिसेप्शन में नजर आए। काले रंग के कपड़े में एक्टर काफी समार्ट लग रहे थे।

सनी देओल
12 / 12

सनी देओल

सनी देओल भी अनंत अंबानी राधिका के रेसिप्शन मे सामिल हुए उस दौरान सनी ने ब्लैक पैंट और वाइट शर्ट के साथ ब्लैक कोट कैर्री किआ था।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited