गन्ने की तरह निचुड़ रहा है सलमान खान-सनी देओल समेत इन 7 हीरो का स्टारडम, फुस्सी बम निकले यंग एक्टर्स

Biggest Superstars of Bollywood: बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री ने 90 के दशक के बाद से सुपरस्टार्स को जन्म देना बंद कर दिया है। अगर ऋतिक रोशन को छोड़ दिया जाए तो कोई भी ऐसा स्टार इंडस्ट्री में नहीं आया है, जिस पर पैसा लगाने से पहले निर्माता एक पल के लिए भी न सोचें। सलमान खान, शाहरुख खान और सनी देओल जैसे बूढ़े एक्टर्स आज भी एक्शन फिल्मों के महाराज हैं जबकि यंग एक्टर्स की हवा अभी से निकलने लगी है।

सनी देओल-सलमान खान-शाहरुख खान के स्टारडम को गन्ने की तरह निचोड़ रही है बॉलीवुड इंडस्ट्री नए एक्टर्स से नहीं है उम्मीदें
01 / 08

सनी देओल-सलमान खान-शाहरुख खान के स्टारडम को गन्ने की तरह निचोड़ रही है बॉलीवुड इंडस्ट्री, नए एक्टर्स से नहीं है उम्मीदें

7 superstars of Bollywood: साल 2000 के बाद बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री ने कई कलाकारों को लॉन्च किया, जिनमें सुपरस्टार बनने के गुण दिखाई दिए लेकिन वक्त ने उनकी सच्चाई लोगों को बता दी। वरुण धवन, सिद्धार्थ मल्होत्रा, शाहिद कपूर, अर्जुन कपूर और इमरान खान जैसे कलाकारों की हवा अभी से निकल चुकी है और इंडस्ट्री को 90 के दशक के कलाकारों की याद आ रही है। सलमान खान, शाहरुख खान, सनी देओल, अक्षय कुमार और अजय देवगन जैसे कलाकारों के साथ मेकर्स मेगा बजट एक्शन फिल्में बना रही हैं और इनके स्टारडम को गन्ने की तरह निचोड़ रही हैं। आइए आपको इंडस्ट्री के 7 सबसे बड़े स्टार्स बताते हैं, जिन पर बॉलीवुड इंडस्ट्री दांव लगाने से परहेज नहीं करती है। यंग एक्टर्स के मुकाबले इंडस्ट्री को इन पर ज्यादा भरोसा है।और पढ़ें

सनी देओल Sunny Deol की फिर हुई बॉलीवुड में एक्शन किंग के रूप में वापसी
02 / 08

सनी देओल (Sunny Deol) की फिर हुई बॉलीवुड में एक्शन किंग के रूप में वापसी

अमिताभ बच्चन के बाद बॉलीवुड ने सनी देओल जैसा एक्शन स्टार देखा था, जिसके सामने सभी पानी भरते थे। कुछ वक्त के लिए सनी पाजी का सितारा गर्दिश में रहा था लेकिन गदर 2 के साथ उन्होंने दर्शकों को जैसे दीवाना किया है, उसे देख निर्माता उनके घर के सामने लाइन लगाकर खड़े हो गए हैं। अगर ऐसा कहा जाए कि वो इंडस्ट्री के रियल एक्शन किंग हैं तो गलत नहीं होगा।और पढ़ें

आमिर खान Aamir Khan 90 के दशक से बने हुए हैं मिस्टर परफेक्शनिस्ट
03 / 08

आमिर खान (Aamir Khan) 90 के दशक से बने हुए हैं मिस्टर परफेक्शनिस्ट

90 के दशक से ही आमिर खान अलग तरह की फिल्में बनाते आ रहे हैं। वो पहले अभिनेता हैं जिनकी फिल्म ने 100 करोड़, 200 करोड़ और 300 करोड़ के क्लब बनाए हैं। आमिर की पिछली कुछ फिल्में भले ही फ्लॉप रही हो लेकिन मेकर्स अब भी उनके साथ मेगा बजट मूवीज बनाने से पीछे नहीं हट रहे हैं।

सलमान खान Salman Khan 90 के दशक से बने हुए हैं बॉलीवुड के भाईजान
04 / 08

सलमान खान (Salman Khan) 90 के दशक से बने हुए हैं बॉलीवुड के भाईजान

सलमान खान की फिल्में देखने के बाद 90 के दशक में दर्शकों ने भाईजान का तमगा दिया था। सलमान खान ने सालों बाद भी इसकी इज्जत रखी है और आज भी इंडस्ट्री के भाईजान बने हुए हैं। सलमान खान की फ्लॉप फिल्म जितना कारोबार करती है, उतना तो यंग एक्टर्स की हिट फिल्में नहीं कमाती हैं।

शाहरुख खान Shah Rukh Khan जैसा किंग नहीं पैदा कर पायी बॉलीवुड इंडस्ट्री
05 / 08

शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) जैसा किंग नहीं पैदा कर पायी बॉलीवुड इंडस्ट्री

अभिनेता शाहरुख खान ने बॉलीवुड में एंट्री मारते ही किंग का खिताब अपने नाम कर लिया था। इस खिताब का अब तक कोई दावेदार पैदा नहीं हुआ है और शाहरुख ने पठान, जवान और डंकी के रूप में जैसी सुपरहिट फिल्मों की हैट्रिक लगाई है, उसके बाद ऐसा लगता भी नहीं है कि कोई उनके कुर्सी छीनने की कोशिश भी करेगा।

अजय देवगन Ajay Devgn हैं सबसे वर्सेटाइल एक्टर
06 / 08

अजय देवगन (Ajay Devgn) हैं सबसे वर्सेटाइल एक्टर

अजय देवगन 90 के दशक से ही कंटेंट और मसाला फिल्मों के बीच बैलेंस बनाते रहे हैं। उनकी ये आदत आज भी नहीं छूटी है। अजय को इंडस्ट्री का सबसे वर्सेटाइल एक्टर कहा जाता है और वो अब भी साबित कर रहे हैं कि लोग उनके बारे में ऐसा क्यों बोलते हैं।

अक्षय कुमार Akshay Kumar जैसा खिलाड़ी यंग जनरेशन में कोई नहीं
07 / 08

अक्षय कुमार (Akshay Kumar) जैसा खिलाड़ी यंग जनरेशन में कोई नहीं

अभिनेता अक्षय कुमार को इंडस्ट्री का खिलाड़ी कुमार कहा जाता है। अक्षय कुमार ने हर दम ये साबित किया है कि मेहनत के दम पर कोई भी सुपरस्टार बन सकता है। बिना किसी बड़े बैनर की मदद के अक्षय इस मुकाम पर पहुंचे हैं, जिस पर यंग जनरेशन के एक्टर्स पहुंचने का ख्वाब भी नहीं देख पाते हैं।

ऋतिक रोशन Hrithik Roshan ने संभाली है कुछ बात
08 / 08

ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) ने संभाली है कुछ बात

अगर 2000 के बाद बॉलीवुड में आए एक्टर्स की लिस्ट बनाई जाए तो केवल ऋतिक रोशन ही ऐसे कलाकार हैं, जिन्होंने कुछ लाज बचाई है। उनके साथ तो मेकर्स बड़ी फिल्में प्लान कर रहे हैं लेकिन वो यंग जनरेशन से दूर-दूर तक कोई रिश्ता नहीं रखते हैं। यंग एक्टर्स अगर ऋतिक जैसी ऊंचाई हासिल कर लें तो भी बड़ी बात होगी।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited