बॉलीवुड की वो बदनसीब हसीना जिससे हर हीरो करना चाहता था शादी, इस बीमारी के चलते आखिरी पलों में पति ने छोड़ दिया था साथ
आज हम बॉलीवुड की उस हसीना के बारे में बात करने जा रहे हैं जिसकी खूबसूरती के विदेशों तक चर्चे थे। आज भी लोग कहते हैं कि उस जैसी हसीना कभी पैदा ही नहीं हुई। लेकिन जितनी सुंदर यह दिखने में थी उतनी मुश्किल भरी उनकी जिंदगी थी। कठिन समय में वह गंभीर बीमारी में तड़पती हुई चली गई थी।

बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत बदनसीब हसीना
बॉलीवुड में बहुत हसीनाएं आई , गई और आज भी कायम हैं लेकिन इस एक अभिनेत्री को सदियों तक लोग याद रखेंगे। आज भी इस एक्ट्रेस को लोग उतना ही प्यार करते हैं जितना 30 साल पहले करते थे। इस हसीना के जीवन में खुशी के पल कम और गम के पल बहुत ज्यादा आए। इस एक्ट्रेस ने जवानी में ही अपनी देह त्याग दी जीते जी इसे न तो अपने प्यार का साथ मिला और जिससे शादी की उसने भी आखिर में साथ छोड़ दिया। आज हम इस हसीना की जिंदगी के बारे में खुलकर बात करने जा रहे हैं।

वीनस ऑफ़ इंडियन सिनेमा
मधुबाला, भारतीय सिनेमा की सबसे प्रसिद्ध एक्ट्रेस में से एक थीं। अपनी अतुलनीय सुंदरता, बेहतरीन अभिनय और करिश्माई व्यक्तित्व के कारण वे "वीनस ऑफ़ इंडियन सिनेमा" और "ट्रेजेडी क्वीन" के नाम से भी जानी जाती हैं। मधुबाला का जीवन अक्सर चर्चा में रहता है।

बचपन से था फिल्मों का शौक
मधुबाला को बचपन से फिल्मों में काम करने का शौक था। जब वह अपने पिता के साथ मुंबई आई तब वह केवल 9 साल की थी। 9 साल की उम्र में उन्होंने अभिनय की शुरुआत की। एक बाल कलाकार के रूप में मधुबाला ने कई फिल्मों में काम किया। जिसके बाद वह सिनेमा पर छा गई।

सुंदरता पर फिदा था हर हीरो
मधुबाला की सुंदरता का कोई मुकाबला नहीं है। उनकी खूबसूरती पर हर हीरो दीवाना हुआ फिरता था। सिनेमा में मधुबाला का ऐसा नाम था कि उन्हें देखने के लिए लोग घंटों इंतजार में रहते थे। वह पर्दे पर आती तो लड़के दीवाने हो जाते थे। आज भी कुछ लोग कहते हैं कि मधुबाला जैसी हीरोइन बनी ही नहीं।

दिलीप कुमार को दे बैठी थी दिल
मधुबाला को अपने हीरो दिलीप कुमार से प्यार हो गया था। मधुबाला एक मुस्लिम परिवार से थी और उनके पिता नहीं चाहते थे कि वह दिलीप से शादी करे। दोनों के रिश्ते में कड़वाहट घोलने के बाद मधुबाला के पिता ने उन्हें दिलीप से शादी न करने के लिए मना लिया था।

किशोर कुमार संग रचाया ब्याह
दिलीप से रिश्ता तोड़ने के बाद मधुबाला अकेले रहती थी और हमेशा परेशानी में रहती थी। फिर किशोर कुमार उनका सहारा बने। कहा जाता है कि मधुबाला ने किशोर कुमार से बिना सोचे-समझे शादी की थी दोनों के बीच ज्यादा प्यार नहीं था।

इस बीमारी से तड़पी थी मधुबाला
मधुबाला के दिल में छेद था, उस समय पूरा इलाज न होने की वजह से मधुबाला के पास जीने के ज्यादा दिन नहीं बचे थे। एक्ट्रेस को पता था वह ज्यादा दिन जीने वाली नहीं है। 36 साल की उम्र में उन्होंने अपनी अंतिम सांस ली।

पति ने छोड़ दिया था साथ
मधुबाला की बहन ने अपनी किताब में बताया था कि जब किशोर कुमार और मधुबाला विदेश से इलाज कराकर आए थे तब डॉक्टर ने कहा था कि मधू ज्यादा दिन नहीं जी सकती। तब किशोर ने उसे मायके छोड़ दिया था और कहा था कि मेरे पास मधुबाला का ध्यान रखने के लिए समय नहीं है। यह सुनकर एक्ट्रेस बहुत रोई थी बाद में किशोर कुमार ने मधुबाला से मिलना भी कम कर दिया था।

भारतीय महिला टीम ने T20 में बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, इंग्लैंड का हुआ बुरा हाल

सदियों का स्वाद, थाली में दर्ज इतिहास, ये हैं दुनिया की 5 सबसे पुरानी डिशेज

डायबिटीज के मरीज भूलकर भी न खाएं ये 5 फल, शरीर में जाते ही बढ़ाने लगते हैं शुगर लेवल

यहां है मौत की पहाड़ी जहां 72 साल में कोई नहीं कर पाया है चढ़ाई, इस वजह से कहते हैं किलर माउंटेन

First Job से पहले अपने रिज्यूमे में कर लें बदलाव, नौकरी में लग सकता है जैकपॉट

'रामायण' में मां कौशल्या के रोल के लिए मेकर्स को रणबीर ने दिया था इंदिरा कृष्णन का नाम, एक्ट्रेस ने कहा-"स्टार-एटिट्यूड नहीं दिखाते..."

Devshayani Ekadashi 2025: देवशयनी एकादशी की पूजा में इन बातों का रखें ध्यान, जान लें संपूर्ण पूजा विधि

अर्जेंटीना पहुंचे PM मोदी; कृषि, खनन, तेल और गैस सप्लाई पर समझौता संभव, जानें पूरा शेड्यूल

Metro In Dino Box Office Collection Day 1: पहले ही दिन फुस्सी बम साबित हुई सारा की फिल्म, जानिए पहले दिन कितना हुआ कलेक्शन

बिहार में अपराधियों का तांडव! राजधानी पटना में कारोबारी गोपाल खेमका को गोलियों से भूना, सात साल पहले बेटे की भी हुई थी हत्या
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited