कैमरा देखते ही मुँह फेर लेते हैं ये स्टार किड्स, लाइमलाइट से दूर रहकर जीते हैं आम आदमी की तरह जिंदगी
बॉलीवुड स्टार्स के बच्चे हो और वो कैमरे से दूर रहे ये सोचकर भी हंसी आती है। क्योंकि कोई न कोई ऐसा मौका जरूर होता है जब वह पैपराजी के कैमरे में कैद हो ही जाते हैं। ऐसे स्टार्स के बच्चे तो आपने बहुत देखें होंगे जो कैमरे के सामने रुक-रुकर पोज देते हैं, आज हम आपको उन स्टार किड्स के बारे में बता रहे हैं जो कैमरे से कोसों दूर रहते हैं।
लाइमलाइट से दूर हैं सितारो के ये बच्चें
बॉलीवुड स्टारकिड्स को आपने अक्सर पैपराजी के सामने हाय बोलते हुए देखा होगा। चाहे तैमूर हो या राहा ये स्टार्स किड्स बचपन से ही कैमरे को फेस करना सिख लेते हैं। वहीं कुछ स्टार्स के बच्चे ऐसे भी जिनका चहेरा फैंस तक ने भी नहीं देखा है। इनके परिवार वाले बच्चों को लाइमलाइट से बचाकर रखते हैं, वहीं कुछ बच्चे ऐसे भी हैं जो मीडिया के सामने आने से बचते हैं। इस लिस्ट में ऋतिक रोशन के बेटों से लेकर फरहान अख्तर की बेटियों का नाम शामिल है। नीचे है पूरी लिस्ट और पढ़ें
ऋतिक रोशन के बेटे
ऋतिक रोशन और सुजैन खान के दो बेटे हैं। इनके बेटों का नाम रिहान और रीदान हैं। दोनों अब 17-18 साल के हो गए हैं। दोनों ही बच्चे लाइमलाइट से दूर रहते हैं, इन्हें बेहद कम ही मीडिया के सामने स्पॉट किया जाता है।
फरहान अख्तर की बेटियाँ
बेहद कम लोग जानते हैं कि फरहान अख्तर की पहली पत्नी से दो बेटियाँ हैं। एक बेटी का नाम शक्या है और दूसरी का नाम अकीरा है। फरहान अख्तर अपनी बच्चियों को लाइमलाइट से दूर रखते हैं। अभी वह स्कूल में पढ़ रही हैं।
जावेद जाफरी की बेटी
बॉलीवुड की कॉमेडी स्टार जावेद जाफरी की बेटी का नाम अलावीया जाफरी है। अलावीया पैपराजी से दूर रहती है बेहद कम लोग उनके बारे में जानते हैं। हालांकि उनके फैंस इंस्टाग्राम पर उनकी तस्वीरें स्क्रॉल करते रहते हैं। जावेद जाफरी की बेटी बेहद खूबसूरत है।
इम्तियाज अली की बेटी
इम्तियाज अली की बेटी इदा अली खूबसूरती की मिशाल है। इदा सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती है लेकिन उन्हें बॉलीवुड की लाइमलाइट से कोई मतलब नहीं। न ही उन्हें कभी अपने पापा के साथ स्पॉट किया है।
मिथुन चक्रवर्ती की बेटी
मिथुन चक्रवर्ती की बेटी का नाम दिशानी चक्रवर्ती है। दिशानी सोशल मीडिया क्वीन है लेकिन उन्हें फिल्मी दुनिया से दूर रहना ही पसंद है। दिशानी को मिथुन ने गोद लिया था। दिशानी का अभी फिल्मों में आने का कोई प्लान नहीं है।
जूही चावला की बेटी
जूही चावला की बेटी का नाम जान्हवी चावला है वह दिखने में अपनी मां जैसी ही है। जान्हवी को लाइमलाइट में आना पसंद नहीं वह लेखक बनना चाहती है और वह अपने पिता के साथ बिजनेस में भी साथ देती है। जान्हवी को सिम्पल लाइफ जीना पसंद है।
टीना आहुजा
गोविंदा की लाडली बेटी टीना बेशक से एक्ट्रेस है लेकिन वह लाइमलाइट से दूर रहती हैं। उन्हें ज्यादा दिखावा पसंद नहीं, वह बस अपने काम पर ही ध्यान देना पसंद करती हैं।
बड़े-बड़े सूरमा हार मान गए मगर 0045 नहीं दिखा, क्या आपमें है खोजने का दम
ये हैं दुनिया की 5 सबसे कठिन भाषाएं, बोलने में लड़खड़ा जाती है जुबान
किलो भर मेकअप थोपने के बाद भी क्यों फेल रहा दीपिका का लेटेस्ट लुक, शादी में जरूरत से ज्यादा हो गईं थीं तैयार, स्टाइलिंग ने किया बंटा ढार
महादेव की बड़ी भक्त हैं Rasha Thadani, 11 ज्योतिर्लिंगों के कर चुकी हैं दर्शन, जानिए ज्योतिर्लिंग दर्शन का सही क्रम क्या है
बर्फबारी देखने के लिए जा रहे हैं नैनीताल, इन 5 जगहों पर जाना ना भूलें, बन जाएगा दिन
UP Accident: बांदा में टक्कर के बाद आग का गोला बना ट्रक, ड्राइवर समेत चार लोग जले
Barmer News: बाड़मेर में भारत-पाक सीमा के पास मिला हथियारों का जखीरा, जांच में जुटी एजेंसियां
इजरायल-हमास ने युद्धविराम समझौते पर आया ट्रंप का रिएक्शन, बोले- ये कायम नहीं रखा तो...
Fatehpur Accident: फतेहपुर में कोहरे का कहर, डंपर से टकराई श्रद्धालुओं से भरी बस, आधा दर्जन लोग घायल
UP Board Practical Exam 2025 Postponed: बिग अपडेट! स्थगित हुई यूपी बोर्ड 10वीं 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षाएं
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited