बॉर्डर 2 में शेर की तरह दहाड़ेंगे ये नए-नेवेले एक्टर्स, इन पुराने सुपरस्टार्स का कटा फिल्म से पत्ता
Border 2: 1997 की बड़ी हिट फिल्म बॉर्डर का जल्द ही पार्ट 2 आने वाला है। फिल्म के लिए बॉलीवुड के नए स्टार्स का सलेक्शन हो गया है। जिनके आने के बाद इन पुराने स्टार्स को फिल्म में नहीं लिया गया। आइए आपको मिलवाते हैं बॉर्डर 2 की पूरी कास्ट से

बॉर्डर 2 की स्टारकास्ट
सनी देओल, अक्षय खन्ना और सुनील शेट्टी स्टार मूवी बॉर्डर का परत 2 जल्द ही फैंस के बीच आने वाले हैं। 1997 की इस हिट फिल्म का दूसरा पार्ट देखने के लिए फैंस बहुत उत्साहित हैं। लेकिन आपको फिल्म में पुरानी स्टारकास्ट नजर नहीं आएगी, इस बार मेकर्स ने नहीं टीम बनाई है। ये नए नवेले स्टार्स बॉर्डर पर दुश्मनों से लड़ने वाले हैं। आइए आपको बताते हैं बॉर्डर 2 में कौन-कौन नजर आने वाला है।

सनी देओल है बॉर्डर की शान
सनी देओल के बिना बॉर्डर फिल्म अधूरी है, यही वजह है कि मेकर्स ने दोबारा से उन्हें बॉर्डर 2 में कास्ट किया है। वह यंग स्टार्स के साथ झांसी में शूट कर रहे हैं। सनी देओल बॉर्डर 2 का भी हिस्सा हैं।

सुनील शेट्टी
भैरव सिंह के रोल में सुनील शेट्टी बॉर्डर में नजर आए थे। फिल्म में उनकी मौत हो जाती है, जिस वजह से उन्हें बॉर्डर 2 में कास्ट नहीं किया गया।

वरुण धवन
वरुण धवन बॉर्डर 2 का अहम हिस्सा हैं। वह फिलहाल सनी देओल के साथ शूटिंग कर रहे हैं। सनी देओल और वरुण धवन को एक साथ काम करते हुए देखने के लिए फैंस एक्साइटिड हैं।

अहान शेट्टी
सुनील शेट्टी बॉर्डर का हिस्सा नहीं है लेकिन उनके बेटे अहान शेट्टी बॉर्डर 2 में नजर आएंगे। बॉर्डर 2 में फैंस उन्हें देखने के लिए बेताब हैं। वह न्यू कास्ट के साथ खूब जचेंगे

दिलजीत दोसांझ ( Diljit Dosanjh)
पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ बॉर्डर 2 का हिस्सा हैं। दिलजीत जल्द ही सनी देओल के साथ शूट करने वाले हैं। इस नई कास्ट को एक साथ देखने के लिए फैंस उत्साहित हैं। वहीं दिलजीत दोसांझ और सनी देओल का क्या रोल होता है यह भी इक्साइटिड होने वाला है।

अक्षय खन्ना-पूजा भट्ट
अक्षय खन्ना बॉर्डर की टीम का हिस्सा थे लेकिन उन्हें बॉर्डर 2 में नहीं लिया गया। वहीं पूजा भट्ट भी बॉर्डर फिल्म में थी जिसकी जगह कोई दूसरी एक्ट्रेस नजर आने वाली है।

10वीं के बाद कौन सी स्ट्रीम है सबसे बेस्ट, खान सर ने बताया

70 घंटे काम करने वाले नारायण मूर्ति की पत्नी सुधा कभी दिखती थीं ऐसी, शादी से पहले वाली फोटोज देख पहचान नहीं पाएंगे, तीसरी वाली फोटो सबसे खास

तलाक की अफवाहों के बीच फैमिली फंक्शन में नजर आए ऐश्वर्या राय-अभिषेक,तस्वीरें देख लोगों ने कहा- 'कोई कैमिस्ट्री नहीं फेक स्माइल...'

नवरात्रि में व्रत में वेट लॉस का है प्लान तो अपनाएं खाने का ये तरीका, ऐसे लेंगे मील तो तेजी से घटेगा मोटापा

क्या अकेली महिला यात्री के लिए तैयार है सऊदी अरब? जान लें सच्चाई

फीका पड़ जाएगा मालदीव, समंदर किनारे यहां बिताओं शांति के 2 पल, फिल्मी सितारों को खूब आती है पसंद

PM Modi Private Secretary: कौन हैं निधि तिवारी, जो बनी हैं पीएम मोदी की प्राइवेट सेक्रेटरी

तेजस्वी प्रकाश की माँ ने 30 मिनट में ही करण कुन्द्रा को सौंप दी थी अपनी बेटी, एक्टर ने की अपनी गर्लफ्रेंड की इस अदा की तारीफ

रणवीर अल्लाहबादिया की वापसी पर आशीष चंचलानी ने उड़ाया मजाक, अपूर्वा मखीजा ने बड़े भाई को ऐसे किया सपोर्ट

अलग है इस मुस्कान की कहानी, जिसका प्रेमी ही पति बना और कातिल भी; फिर लाश ठिकाने लगा दी
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited