बॉर्डर 2 में शेर की तरह दहाड़ेंगे ये नए-नेवेले एक्टर्स, इन पुराने सुपरस्टार्स का कटा फिल्म से पत्ता
Border 2: 1997 की बड़ी हिट फिल्म बॉर्डर का जल्द ही पार्ट 2 आने वाला है। फिल्म के लिए बॉलीवुड के नए स्टार्स का सलेक्शन हो गया है। जिनके आने के बाद इन पुराने स्टार्स को फिल्म में नहीं लिया गया। आइए आपको मिलवाते हैं बॉर्डर 2 की पूरी कास्ट से


बॉर्डर 2 की स्टारकास्ट
सनी देओल, अक्षय खन्ना और सुनील शेट्टी स्टार मूवी बॉर्डर का परत 2 जल्द ही फैंस के बीच आने वाले हैं। 1997 की इस हिट फिल्म का दूसरा पार्ट देखने के लिए फैंस बहुत उत्साहित हैं। लेकिन आपको फिल्म में पुरानी स्टारकास्ट नजर नहीं आएगी, इस बार मेकर्स ने नहीं टीम बनाई है। ये नए नवेले स्टार्स बॉर्डर पर दुश्मनों से लड़ने वाले हैं। आइए आपको बताते हैं बॉर्डर 2 में कौन-कौन नजर आने वाला है।


सनी देओल है बॉर्डर की शान
सनी देओल के बिना बॉर्डर फिल्म अधूरी है, यही वजह है कि मेकर्स ने दोबारा से उन्हें बॉर्डर 2 में कास्ट किया है। वह यंग स्टार्स के साथ झांसी में शूट कर रहे हैं। सनी देओल बॉर्डर 2 का भी हिस्सा हैं।
सुनील शेट्टी
भैरव सिंह के रोल में सुनील शेट्टी बॉर्डर में नजर आए थे। फिल्म में उनकी मौत हो जाती है, जिस वजह से उन्हें बॉर्डर 2 में कास्ट नहीं किया गया।
वरुण धवन
वरुण धवन बॉर्डर 2 का अहम हिस्सा हैं। वह फिलहाल सनी देओल के साथ शूटिंग कर रहे हैं। सनी देओल और वरुण धवन को एक साथ काम करते हुए देखने के लिए फैंस एक्साइटिड हैं।
अहान शेट्टी
सुनील शेट्टी बॉर्डर का हिस्सा नहीं है लेकिन उनके बेटे अहान शेट्टी बॉर्डर 2 में नजर आएंगे। बॉर्डर 2 में फैंस उन्हें देखने के लिए बेताब हैं। वह न्यू कास्ट के साथ खूब जचेंगे
दिलजीत दोसांझ ( Diljit Dosanjh)
पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ बॉर्डर 2 का हिस्सा हैं। दिलजीत जल्द ही सनी देओल के साथ शूट करने वाले हैं। इस नई कास्ट को एक साथ देखने के लिए फैंस उत्साहित हैं। वहीं दिलजीत दोसांझ और सनी देओल का क्या रोल होता है यह भी इक्साइटिड होने वाला है।
अक्षय खन्ना-पूजा भट्ट
अक्षय खन्ना बॉर्डर की टीम का हिस्सा थे लेकिन उन्हें बॉर्डर 2 में नहीं लिया गया। वहीं पूजा भट्ट भी बॉर्डर फिल्म में थी जिसकी जगह कोई दूसरी एक्ट्रेस नजर आने वाली है।
मोटे होंठ, भरा चेहरा.. पहले ऐसी दिखती थीं रणबीर के दिल की रानी, सालों-साल में ऐसा बदला आलिया का हुलिया
MBA और MBS में क्या है अंतर, जानें सैलरी के मामले में कौन है नंबर 1
काजोल की फिल्म MAA में ये एक्ट्रेस निभाती लीड रोल तो मालामाल हो जाते मेकर्स, दिल दहलाने वाली एक्टिंग से कंपावा देती रूह
GHKKPM 7 Maha Twist: सच बाहर आते ही कोमा में जाएगा नील, सवि को मनहूस बताकर खरी-खोटी सुनाएगी लीना
पति का मिला साथ तो 2 साल के बच्चे की मां बनी IAS, UPSC में 80वीं रैंक लाकर रचा इतिहास
अमेरिका पर मंडरा रहा 'लोन वुल्फ अटैक' का खतरा, स्वतंत्रता दिवस से पहले अलर्ट जारी; जानें इसकी पूरी ABCD
Shefali Jariwala के निधन पर बाबा रामदेव ने तोड़ी चुप्पी, बोले- हार्डवेयर ठीक था, सॉफ्टरवेयर में दिक्कत थी
मानसून में महाराष्ट्र की इन जगहों पर दिखते हैं जन्नत से नजारे, आज ही बना लें घूमने का प्लान
AUS vs WI 2nd Test Pitch Report: ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच दूसरे टेस्ट मैच की पिच रिपोर्ट
Amarnath Yatra: अमरनाथ यात्रा पर उमड़ा भक्तों का हुजूम, बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए निकला दूसरा जत्था
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited