होम लाइव टीवी citiesशहर फोटोज अगली
खबर

​जुड़वां भाई Luv से एकदम जुदा है कुश सिन्हा, बहन Sonakshi Sinha की शादी में पिता शत्रुघ्न के साथ कंधे से कंधा मिलकर थे खड़े

सोनाक्षी सिन्हा ने जहीर इकबाल से शादी कर ली है। एक्ट्रेस की शादी में उनके भाई कुश सिन्हा शामिल हुए थे। वहीं, एक्ट्रेस के दूसरे भाई लव ने इस शादी का विरोध किया है। लव इस शादी से खुश नहीं है।

जुड़वां भाई Luv से एकदम जुदा है कुश सिन्हा बहन Sonakshi Sinha की शादी में पिता शत्रुघ्न के साथ कंधे से कंधा मिलकर थे खड़े जुड़वां भाई Luv से एकदम जुदा है कुश सिन्हा बहन Sonakshi Sinha की शादी में पिता शत्रुघ्न के साथ कंधे से कंधा मिलकर थे खड़े
01 / 08
Share

जुड़वां भाई Luv से एकदम जुदा है कुश सिन्हा, बहन Sonakshi Sinha की शादी में पिता शत्रुघ्न के साथ कंधे से कंधा मिलकर थे खड़े

सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल की शादी चर्चा में बनी हुई है। शादी के बाद से कपल सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हो रहा है। इसके अलावा एक्ट्रेस के घर में भी उनके बड़े भाई लव इस शादी से खुश नहीं है। वहीं, लव के जुड़वां भाई कुश ने इस शादी को एक्सेप्ट कर लिया है। आइए जानते हैं जुड़वां होकर भी दोनों भाई एक-दूसरे से कैसे अलग है।

भाइयों से बेहद प्यार करती हैं सोनाक्षी भाइयों से बेहद प्यार करती हैं सोनाक्षी
02 / 08
Share

भाइयों से बेहद प्यार करती हैं सोनाक्षी

सोनाक्षी अपने दोनों भाई लव और कुश से बहुत प्यार करती हैं। एक्ट्रेस अपने भाइयों पर प्यार लुटाने का कोई मौका नहीं छोड़ती हैं।

03 / 08
Share

सोनाक्षी की शादी में शामिल हुए थे भाई लव

सोनाक्षी ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड जहीर इकबाल से शादी की। एक्ट्रेस की शादी में उनके बड़े भाई लव शामिल नहीं हुए। वो इस शादी से खुश नहीं है।

04 / 08
Share

लव ने बताई शादी में शामिल नहीं होने की वजह

लव ने ट्वीट कर सोनाक्षी के ससुर पर कई गंभीर आरोप लगाए है। उन्होंने कहा कि मैं कभी भी गलत लोगों के साथ संबंध नहीं जोड़ूंगा।

05 / 08
Share

शादी में शामिल हुए थे कुश

सोनाक्षी की शादी में उनके भाई कुश नजर आए थे। कुश ने कहा था, जरूरी नहीं मैं ज्यादा कैप्चर नहीं हुआ तो शादी में नहीं आया।

06 / 08
Share

भाई से अलग सोच रखते हैं कुश

कुश अपने जुड़वा भाई लव से अलग सोच रखते हैं। कुश अपने भाई से ज्यादा समझदार और सुलझे हुए हैं।

07 / 08
Share

मीडिया की चकाचौंध से रहते हैं दूर

सोनाक्षी के भाई कुश मीडिया और ग्लैमर की चकाचौंध से दूर रहते हैं। कुश शादी की तस्वीरों में भी नहीं नजर आए थे।

08 / 08
Share

साए की तरह रहते हैं पिता के साथ

कुश अपने पिता के साथ साए की तरह रहते हैं। कुश बहन सोनाक्षी की शादी में पिता के कंधे से कंधा मिलाकर खड़े नजर आए थे।