Cannes 2023: खूबसूरत गाउन में Sapna Choudhary ने बिखेरे जलवे, देसी स्माइल पर फिदा हुए फैंस
Sapna Choudhary Cannes 2023 Pics: हरियाणा की जान सपना चौधरी ने कान फिल्म फेस्टिवल के रेड कार्पेट पर सफेद रंग का खूबसूरत गाउन पहनकर एंट्री मारी। सपना चौधरी इस गाउन में बेहद खूबसूरत लग रही थीं, जिस कारण फैंस उनकी तस्वीरों पर प्यार बरसा रहे हैं।
Sapna Choudhary ने Cannes Film Festival में दिखाया देसी रंग
हरियाणवी सिंगर सपना चौधरी भी कान फिल्म फेस्टिवल 2023 के रेड कार्पेट पर चलती दिखाई दीं। सपना चौधरी ने व्हाइट रंग के गाउन में रेड कार्पेट पर डेब्यू किया, जिसमें वो बेहद खूबसूरत लग रही थीं। सपना चौधरी का ग्लैमरस अवतार देखकर फैंस उनकी काफी तारीफ कर रहे हैं। फैंस का कहना है कि सपना चौधरी ने विदेश में हरियाणा का नाम रोशन किया है, जिसके लिए उनकी तारीफ होनी चाहिए। आइए आपको सपना चौधरी की तस्वीरें दिखाते हैं...
Sapna Choudhary ने हाथ हिलाकर किया अभिवादन
डांसर सपना चौधरी ने रेड कार्पेट पर हाथ हिलाकर अपने सभी फैंस का अभिवादन किया। लोग सपना को देखकर उनका प्रोत्साहन कर रहे थे।
व्हाइट गाउन में दिखीं Sapna Choudhary
हरियाणा की जान सपना चौधरी व्हाइट रंग के गाउन में रेड कार्पेट पर चलती हुई दिखाई दीं। सपना चौधरी की खूबसूरती देखते ही बन रही थी।
Sapna Choudhary ने हाथ जोड़कर बढ़ाया देश का नाम
सपना चौधरी ने हाथ जोड़कर विदेशी धरती पर देश का नाम रोशन किया, जिस कारण फैंस उनकी तारीफ कर रहे हैं।
कातिल है Sapna Choudhary की स्माइल
रेड कार्पेट पर सपना चौधरी ने मुस्कुराते हुए पोज दिए। उनकी ये अदा फैंस के दिलों को छू गई।
कान फिल्म फेस्टिवल का हिस्सा बनकर काफी खुश दिखीं Sapna Choudhary
सपना चौधरी कान फिल्म फेस्टिवल का हिस्सा बनकर काफी खुश नजर आई। उनके चेहरे की मुस्कुराहट उनके दिल का हाल बयां कर रही है।
Sapna Choudhary ने दिखाया देसीपन
कान फिल्म फेस्टिवल के रेड कार्पेट पर सपना चौधरी ने देसी अंदाज से सबको नमस्कार किया। सपना चौधरी हरियाणा की रहने वाली हैैं, जो अपना देसीपन कभी नहीं भूलती हैं।
किसी ने सोचा भी नहीं था, शेन वॉर्न की 11 साल पुरानी भविष्यवाणी सच साबित हुई
एक में तैमूर दूसरे हाथ में जेह, बच्चों को संभालने में परेशान हुए सैफ, फैशन दिखाते हुए मटक-मटकर चली करीना
किस अंबानी भाई की लाइफस्टाइल है ज्यादा लग्जरी, घर-गाड़ी से लेकर इन चीजों का है शौक, बहुरानी के गहने-कपड़े देख लग जाएगा रईसी का पता
शरीर को अंदर से सड़ा देंगे ये फूड, बॉडी को बना देंगे बीमारियाों का घर, करें डाइट से बाहर
Winter Jokes: ठंड में जिसकी शादी हो गई... कड़कड़ाती ठंड में पढ़ें ये मजेदार जोक्स और चुटकुल, हंसते-हंसते होगा पेट दर्द
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited