Charu Asopa बेटी का हाथ थाम पहुंचीं Rajeev Sen के पास, जमाने के तानों को ठेंगा दिखाकर मनाया एक्स-सास का बर्थडे

Charu Asopa Reunites With Rajeev Sen For Ex Mother In Law Birthday: टीवी की मशहूर एक्ट्रेस चारू असोपा एक बार फिर से बेटी के साथ एक्स पति राजीव सेन के पास पहुंची हैं। उन्होंने राजीव सेन संग मिलकर अपनी एक्स-सासू मां का जन्मदिन मनाया है।

चारू असोपा और राजीव सेन की फोटोज हुईं वायरल
01 / 08

चारू असोपा और राजीव सेन की फोटोज हुईं वायरल

Charu Asopa Reunites With Rajeev Sen For Ex Mother In Law Birthday: टीवी की मशहूर एक्ट्रेस चारू असोपा अपनी निजी जिंदगी के लिए अक्सर चर्चा में बनी रहती हैं। यूं तो उन्होंने 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' सहित कई टीवी शोज में काम किया है, लेकिन एक्ट्रेस ने अपने और राजीव सेन के रिश्ते के लिए हमेशा ही सुर्खियां बटोरी हैं। वहीं हाल ही में एक्ट्रेस एक बार फिर से बेटी के साथ राजीव सेन के पास पहुंची हैं, जहां उन्होंने अपनी एक्स-सासू मां का शुक्रिया अदा किया है। तो चलिए एक नजर डालते हैं चारू असोपा और राजीव सेन की इन तस्वीरों पर-और पढ़ें

राजीव सेन ने मां संग शेयर की फोटो
02 / 08

राजीव सेन ने मां संग शेयर की फोटो

राजीव सेन की मम्मी सुभ्रा सेन का जन्मदिन था, जिसे सबने बेहद धूमधाम से मनाया। बर्थडे के खास मौके पर राजीव सेन ने मां को गले लगाते हुए पोज भी दिया, जिसमें उनके चेहरे पर बड़ी सी मुस्कान दिखी।

राजीव और चारू ने सुभ्रा सेन संग दिया पोज
03 / 08

राजीव और चारू ने सुभ्रा सेन संग दिया पोज

चारू असोपा पिंक ड्रेस पहन एक्स-सासू मां के जन्मदिन में शामिल हुईं। उन्होंने राजीव सेन के साथ मिलकर सुभ्रा सेन संग पोज दिया, जिसमें उनके चेहरे की खुशी देखने लायक रही।

चारू पर खूब प्यार लुटाती हैं एक्स-सासू मां
04 / 08

चारू पर खूब प्यार लुटाती हैं एक्स-सासू मां

बता दें कि चारू असोपा और राजीव सेन का तलाक भले ही हो चुका है। लेकिन राजीव का परिवार आज भी चारू असोपा और उनकी बेटी पर जमकर प्यार लुटाता है। ये प्यार इन तस्वीरों में भी देखने को मिला।

कुछ दिनों पहले भी राजीव के परिवार के पास गई थीं चारू
05 / 08

कुछ दिनों पहले भी राजीव के परिवार के पास गई थीं चारू

बता दें कि चारू असोपा अपनी बेटी जियाना को लेकर कुछ दिनों पहले भी दुबई गई थीं। जहां वह राजीव सेन से मिलीं, साथ ही उन्होंने सुष्मिता सेन के परिवार संग भी जमकर एंजॉय किया।

बेटी संग मस्ती करते दिखे राजीव सेन
06 / 08

बेटी संग मस्ती करते दिखे राजीव सेन

राजीव सेन ने अपने सोशल मीडिया से भी फोटोज शेयर कीं, जिसमें वह अपनी बेटी के साथ मस्ती करते नजर आए। राजीव सेन और जियाना की खुशी इस दौरान देखने लायक रही।

मां-बाप संग पोज देती दिखी जियाना
07 / 08

मां-बाप संग पोज देती दिखी जियाना

जियाना एक तस्वीर में अपनी मम्मी और पापा यानी चारू और राजीव के साथ पोज देती नजर आईं। इस दौरान जियाना के चेहरे पर खुशी अलग ही स्तर की थी। बता दें कि राजीव अपनी बेटी के साथ मस्ती करने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं।

बेटी की खातिर एक्स-पति से मिलती हैं चारू असोपा
08 / 08

बेटी की खातिर एक्स-पति से मिलती हैं चारू असोपा

बता दें कि चारू असोपा को पिछली बार दुबई जाने के लिए काफी ट्रोल किया गया था। लेकिन चारू असोपा ने बताया कि वह अपनी बेटी के लिए बार-बार राजीव सेन से मिलती हैं, क्योंकि वह बेटी से उसके पिता को अलग नहीं करना चाहतीं।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited