Charu Asopa बेटी का हाथ थाम पहुंचीं Rajeev Sen के पास, जमाने के तानों को ठेंगा दिखाकर मनाया एक्स-सास का बर्थडे
Charu Asopa Reunites With Rajeev Sen For Ex Mother In Law Birthday: टीवी की मशहूर एक्ट्रेस चारू असोपा एक बार फिर से बेटी के साथ एक्स पति राजीव सेन के पास पहुंची हैं। उन्होंने राजीव सेन संग मिलकर अपनी एक्स-सासू मां का जन्मदिन मनाया है।
चारू असोपा और राजीव सेन की फोटोज हुईं वायरल
Charu Asopa Reunites With Rajeev Sen For Ex Mother In Law Birthday: टीवी की मशहूर एक्ट्रेस चारू असोपा अपनी निजी जिंदगी के लिए अक्सर चर्चा में बनी रहती हैं। यूं तो उन्होंने 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' सहित कई टीवी शोज में काम किया है, लेकिन एक्ट्रेस ने अपने और राजीव सेन के रिश्ते के लिए हमेशा ही सुर्खियां बटोरी हैं। वहीं हाल ही में एक्ट्रेस एक बार फिर से बेटी के साथ राजीव सेन के पास पहुंची हैं, जहां उन्होंने अपनी एक्स-सासू मां का शुक्रिया अदा किया है। तो चलिए एक नजर डालते हैं चारू असोपा और राजीव सेन की इन तस्वीरों पर-और पढ़ें
राजीव सेन ने मां संग शेयर की फोटो
राजीव सेन की मम्मी सुभ्रा सेन का जन्मदिन था, जिसे सबने बेहद धूमधाम से मनाया। बर्थडे के खास मौके पर राजीव सेन ने मां को गले लगाते हुए पोज भी दिया, जिसमें उनके चेहरे पर बड़ी सी मुस्कान दिखी।
राजीव और चारू ने सुभ्रा सेन संग दिया पोज
चारू असोपा पिंक ड्रेस पहन एक्स-सासू मां के जन्मदिन में शामिल हुईं। उन्होंने राजीव सेन के साथ मिलकर सुभ्रा सेन संग पोज दिया, जिसमें उनके चेहरे की खुशी देखने लायक रही।
चारू पर खूब प्यार लुटाती हैं एक्स-सासू मां
बता दें कि चारू असोपा और राजीव सेन का तलाक भले ही हो चुका है। लेकिन राजीव का परिवार आज भी चारू असोपा और उनकी बेटी पर जमकर प्यार लुटाता है। ये प्यार इन तस्वीरों में भी देखने को मिला।
कुछ दिनों पहले भी राजीव के परिवार के पास गई थीं चारू
बता दें कि चारू असोपा अपनी बेटी जियाना को लेकर कुछ दिनों पहले भी दुबई गई थीं। जहां वह राजीव सेन से मिलीं, साथ ही उन्होंने सुष्मिता सेन के परिवार संग भी जमकर एंजॉय किया।
बेटी संग मस्ती करते दिखे राजीव सेन
राजीव सेन ने अपने सोशल मीडिया से भी फोटोज शेयर कीं, जिसमें वह अपनी बेटी के साथ मस्ती करते नजर आए। राजीव सेन और जियाना की खुशी इस दौरान देखने लायक रही।
मां-बाप संग पोज देती दिखी जियाना
जियाना एक तस्वीर में अपनी मम्मी और पापा यानी चारू और राजीव के साथ पोज देती नजर आईं। इस दौरान जियाना के चेहरे पर खुशी अलग ही स्तर की थी। बता दें कि राजीव अपनी बेटी के साथ मस्ती करने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं।
बेटी की खातिर एक्स-पति से मिलती हैं चारू असोपा
बता दें कि चारू असोपा को पिछली बार दुबई जाने के लिए काफी ट्रोल किया गया था। लेकिन चारू असोपा ने बताया कि वह अपनी बेटी के लिए बार-बार राजीव सेन से मिलती हैं, क्योंकि वह बेटी से उसके पिता को अलग नहीं करना चाहतीं।
बनना है SDM तो पढ़ें ये 5 बुक्स, UP PCS टॉपर की पसंद
Jan 17, 2025
मध्य प्रदेश से डायरेक्ट विदेश के लिए मिलेंगी फ्लाइट, बनने वाले हैं नए एयरपोर्ट; यात्रियों की होगी चांदी
सूती साड़ी बांधकर लौकी-टिंडे खरीदते दिखीं हिना खान, नो मेकअप लुक में भी कयामत ढा रही एक्ट्रेस
TATA की इस SUV ने खींचे एक साथ 3 ट्रक, वजन 42,000 Kg
बाबा रामदेव ने देसी टार्जन को बताया पेट कम करने का नायाब तरीका, आप भी सीखें तेजी से बैली फैट छांटने का तरीका
मौसी करिश्मा के घर सेफ हैं तैमूर-जेह, नाना-नानी समेत ये स्टार्स जानने पहुंचे बच्चों का हाल
ग्रेटर नोएडा में तीन चीनी नागरिक गिरफ्तार, वीजा हो चुका था समाप्त
करुण नायर के विजय हजारे ट्रॉफी के प्रदर्शन के मुरीद हुए सचिन तेंदुलकर
झारखंड में 51 मामलों में वांटेड दो लाख का इनामी नक्सली कृष्णा यादव गिरफ्तार, 4 साल पहले पुलिस कस्टडी से हो गया था फरार
इसरो ने रचा एक और इतिहास, SpaDex मिशन के तहत उपग्रहों की डॉकिंग को सफलतापूर्वक दिया अंजाम
पति-पत्नी को फांसी की सजा, मां-बाप, भाई-भाभी, भतीजे-भतीजी की हत्या कर खेला था खूनी खेल
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited