एक्टिंग त्यागकर इन कामों से पेट पाल रहे हैं ये 9 TV स्टार्स, राजन शाही की एक्ट्रेस तो सूट बेचने पर हुई मजबूर
Charu Asopa To Sana Khan These 9 TV Living This Life After Quitting Acting: टीवी के कई सितारे ऐसे हैं जो एक्टिंग छोड़कर किसी न किसी काम के सहारे अपना घर चला रहे हैं। इस लिस्ट में चारू असोपा से लेकर सना खान तक का नाम शामिल है।

एक्टिंग छोड़कर इन कामों से घर चला रहे हैं ये टीवी सितारे
Charu Asopa To Sana Khan These 9 TV Living This Life After Quitting Acting: टीवी के कई सितारे ऐसे हैं जो एक वक्त पर आकर एक्टिंग छोड़ चुके हैं। अब किसी न किसी काम के सहारे अपना घर चला रहे हैं। इस लिस्ट में पहले जहां सना खान से लेकर अदिति मलिक जैसे सितारों का नाम शामिल था। वहीं अब इस लिस्ट में 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' की एक्ट्रेस चारू असोपा भी जुड़ चुकी हैं। उन्हें हाल ही में ऑनलाइन सूट बेचते हुए देखा गया है। तो चलिए एक नजर डालते हैं टीवी के उन सितारों पर-

सौम्या सेठ (Soumya Seth)
टीवी एक्ट्रेस सौम्या सेठ ने 'नव्या'के जरिए अपनी जबरदस्त पहचान बनाई थी। सौम्या सेठ को एक्टिंग छोड़े जमाना बीत चुका है। वह विदेश में रहकर रियल एस्टेट में हाथ आजमा रही हैं। सौम्या जल्द ही मम्मी भी बनने वाली हैं।

विवेक वी मशरू (Vivek V Mashru)
'सीआईडी' से सबके दिलों में जगह बनाने वाले विवेक वी मशरू ने लोगों का खूब दिल जीता था। लेकिन अब एक्टिंग छोड़कर विवेक वी मशरू प्रोफेसर बन चुके हैं। वह सीएआई इंस्टीट्यूशन में काम कर रहे हैं।

अदिति मलिक (Aditi Malik)
टीवी एक्ट्रेस अदिति मलिक ने भी इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया है। अदिति मलिक मुंबई में कई रेस्टॉरेंट्स का संचालन करती हैं। रेस्त्रां से ही अदिति मलिक अच्छे-खासे पैसे कमाती हैं।

अर्जुन पुंज (Arjun Punj)
टीवी के चर्चित एक्टर अर्जुन पुंज ने कई हिट सीरियल्स में काम किया है। लेकिन वो भी एक्टिंग से सन्यास ले चुके हैं। उनके दूसरे कामों की बात करें तो अर्जुन पुंज एक रेस्टॉरेंट का संचालन करते हैं।

दीपिका कक्कड़ (Dipika Kakar)
टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ एक्टिंग को बाय-बाय कह चुकी हैं। दीपिका कक्कड़ व्लॉगिंग के जरिए अच्छे खास पैसे कमाती हैं। साथ ही उन्होंने अपना एक क्लोथिंग ब्रांड भी शुरू किया था।

आशका गोराडिया (Aashka Goradia)
आशका गोराडिया ने भी एक्टिंग को अलविदा कहकर अपना बिजनेस शुरू किया है। आशका ने 'रेनी कॉस्मैटिक्स' के नाम से मेकअप ब्रांड शुरू किया था, जिसका टर्नओवर करोड़ों रुपयों में होता है।

सना खान (Sana Khan)
टीवी एक्ट्रेस सना खान ने भी एक्टिंग को साल 2020 में ही अलविदा कह दिया था। सना खान ने अपना एक स्पा सलून शुरू किया। साथ ही एक्ट्रेस अब पॉडकास्ट वीडियोज भी शेयर करती हैं।

चारू असोपा (Charu Asopa)
टीवी एक्ट्रेस चारू असोपा अब मुंबई से बीकानेर शिफ्ट हो चुकी हैं। वह अपना घर चलाने के लिए व्लॉगिंग का तो सहारा लेती ही हैं। साथ ही चारू असोपा को ऑनलाइन कपड़े बेचते हुए भी देखा गया है। इस बात को लेकर चारू का कहना है कि इसमें कुछ भी गलत नहीं है।

शार्दुल पंडित (Shardul Pandit)
टीवी एक्टर शार्दुल पंडित ने रेडियो जॉकी के तौर पर करियर शुरू किया था। इसके बाद उन्होंने एक्टिंग में भी हाथ आजमाया। लेकिन 2020 में कोविड-19 के कारण शार्दुल एक्टिंग छोड़कर अपने घर लौट आए थे। वहीं अब वह पॉडकास्ट बनाते हैं।

अब ITR Filing कोई झंझट नहीं! बिना CA घर बैठे करें रिटर्न फाइल, बस फॉलो करें ये आसान स्टेप्स

क्या सफेद बादल से ज्यादा बरसते हैं काले बादल, जवाब सुनकर सचमुच यकीन नहीं होगा

हिंदुस्तान की सबसे महंगी फिल्म पर नितेश तिवारी ने खेला 835 करोड़ का दाव, रणबीर कपूर और यश पर टिकी है 7 पुश्तों की कमाई

बर्फीली वादियां, कलकल बहती नदी के बीच से होकर गुजरता है ये ट्रैक, भारत में नंबर वन, हर ट्रैक लवर एक बार जरूर करें चढ़ाई

करोड़ों की मालकिन घर में भी पहनती हैं ऐसे देसी सलवार-सूट, धोती से शरारा तक.. देखें, पंजाबी सूट-सलवार से लेटेस्ट डिजाइन

ITR Filing: फॉर्म 16 के जरिए भरना है Income Tax Return, तो इन चीजों को जरूर करें चेक, वरना हो जाएगी दिक्कत

सर्दी जुकाम की समस्या का रामबाण है इस फूल से बना काढ़ा, आयुर्वेद में माना गया स्वास्थ्य का खजाना

SSC CGL 2025 Last Date: 14,582 पदों पर आवेदन के लिए फटाफट करें आवेदन, बंद होने वाली है विंडो

Hari Hara Veera Mallu Trailer Reaction: पवन कल्याण और बॉबी देओल ने मचाई तबाही, ट्रेलर देख फैंस ने कहा-"ब्लॉकबस्टर होगी फिल्म..."

अच्छे-अच्छे लोगों का दिमाग कंफ्यूज हो गया, मगर कोई दस सेकंड में 786 नहीं खोज पाया
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited