छावा-बाजीराव मस्तानी की वजह से खून में सन गईं सड़कें, पैसों के लिए मेकर्स ने दांव पर लगा दी समाज की शांति
10 Controversial movies of Bollywood: विक्की कौशल (Vicky Kaushak) की हालिया रिलीज मूवी छावा (Chhava Movie) का नाम नागपुर हिंसा के साथ जोड़ा जा रहा है। माना जा रहा है कि इस फिल्म को देखने के बाद ही लोगों के अंदर गुस्सा जागा और सड़कों पर खून बहना शुरू हो गया। छावा से पहले भी कई बॉलीवुड फिल्मों को लेकर इस तरह के विवाद हुए हैं। आइए आपको इन फिल्मों के नाम बताते हैं...

Chhaava की वजह से नागपुर की सड़कों पर बहा खून, Bajirao Mastani समेत इन 10 फिल्मों की वजह से भी आगबबूला हुआ समाज
10 Controversial movies of Bollywood: विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना की हालिया रिलीज फिल्म छावा को दर्शकों का बेशुमार प्यार मिला है। दर्शकों के प्यार के साथ-साथ इस फिल्म को लेकर लोगों में गुस्सा भी भड़का है। एक समुदाय के लोग इस फिल्म की वजह से भावुक हो उठे और नागपुर की सड़कों पर निकल पड़े। छावा देखने के बाद लोग क्रूर शासक औरंगजेब की कब्र उखाड़ फेंकना चाहते थे, जिस कारण दो समुदायों में भिड़ंत हुई। छावा से पहले भी कई ऐसी फिल्में रिलीज हुई हैं, जिनकी वजह से समाज में गुस्सा भड़का है और लोगों में भिड़ंत हुई है। पद्मावत, बाजीराव मस्तानी और आरक्षण कुछ ऐसी ही फिल्मों में शामिल हैं, जिनकी वजह से अशांति का माहौल बना है।आइए आपको ऐसी 10 फिल्मों के बारे में बताते हैं, जिनकी वजह से सरकारों को कानून व्यवस्था स्थापित करने में दिक्कत हुई है।

आरक्षण (Aarakshan)
सैफ अली खान, अमिताभ बच्चन और दीपिका पादुकोण की फिल्म आरक्षण में डायरेक्टर प्रकाश झा ने अहम मुद्दा उठाया था, जिसके बाद समाज दो भागों में बंट गया था। उत्तर प्रदेश और बिहार में तो आरक्षण की वजह से शांति व्यवस्था भी छिन्न-भिन्न हो गई थी।

अलीगढ़ (Aligarh)
राजकुमार राव और मनोज बाजपेयी की फिल्म अलीगढ़ में एक समलैंगिक व्यक्ति की कहानी दिखाई गई थी। समाज का एक तबका था जो अलीगढ़ फिल्म को एक खास समुदाय से जोड़कर देख रहा था। इस कारण काफी विवाद हुआ था। हालांकि ये विवाद फिल्म की रिलीज को नहीं रोक पाया था।

बाजीराव मस्तानी (Bajirao Mastani)
डायरेक्टर संजय लीला भंसाली की फिल्म बाजीराव मस्तानी को लेकर मराठा समुदाय गुस्से में आ गया था। लोगों का आरोप था कि संजय ने बाजीराव के व्यक्तित्व को ठीक ढंग से पर्दे पर पेश नहीं किया है और एक महान वॉरियर को बॉलीवुड डांसर बना दिया है।

छावा (Chhaava)
विक्की कौशल ने फिल्म छावा में छत्रपति संभाजी महाराज का किरदार प्ले किया है। फिल्म को देखने के बाद लोग औरंगजेब के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं और उसकी कब्र तक उखाड़ने की बात कर रहे हैं। कई लोगों का मानना है कि छावा की वजह से समाज में अशांति का माहौल है।

इंदु सरकार (Indu Sarkar)
फिल्म इंदु सरकार का डायरेक्शन मधुर भंडारकर ने किया था। इस फिल्म में कीर्ति कुल्हारी ने मुख्य भूमिका निभायी थी। फिल्म इंदु सरकार में मधुर ने इंदिरा गांधी के इमरजेंसी के वक्त को दिखाया था, जिस कारण इसकी रिलीज को लेकर बवाल हुआ था।

कुर्बान (Kurbaan)
फिल्म कुर्बान में सैफ अली खान और करीना कपूर खान ने मुख्य भूमिकाएं निभाई थीं। इस फिल्म की कहानी एक खास समुदाय के आसपास घूमती नजर आई थी, जिस कारण इसकी रिलीज के समय विवाद हुआ था। रिलीज के बाद इस फिल्म को एवरेज का खिताब दिया गया, जिसने कुछ खास कमाई नहीं की थी।

मोहल्ला अस्सी (Mohalla Assi)
सनी देओल की फिल्म मोहल्ला अस्सी कई सालों तक सेंसर बोर्ड सर्टिफिकेशन में फंसी रही। फिल्म की कहानी बनारस में हो रहे बदलावों पर आधारित थी, जिसकी वजह से ये शहर पहचान खो रहा है। फिल्म में काफी सारी गालियां भी थीं, जिस कारण इसे सालों तक सर्टिफिकेट नहीं मिला।

मुल्क (Mulk)
ऋषि कपूर और तापसी पन्नू की फिल्म मुल्क की कहानी आतंकवाद पर आधारित थी। फिल्म का विषय ही इतना बोल्ड था कि इस पर विवाद होना लाजमी था। हालांकि मुल्क की कहानी में इतना दम था कि रिलीज के बाद सभी के मुंह बंद हो गए।

पद्मावत (Padmaavat)
दीपिका पादुकोण की फिल्म पद्मावत की कहानी पर इस कदर बवाल मचा कि लोगों की जान भी जाने लगीं। इसके बाद राजस्थान पुलिस और भारत सरकार हरकत में आई और लोगों के गुस्से को शांत किया गया। कुछ ग्रुप्स ने तो दीपिका की नाक काटने पर इनाम तक घोषित कर दिया था।

द कश्मीर फाइल्स (The Kashmir Files)
मिथुन चक्रवर्ती और अनुपम खेर स्टारर फिल्म द कश्मीर फाइल्स ने बॉक्स ऑफिस पर कमाल का कारोबार किया था लेकिन इसकी रिलीज से समाज का एक तबका खुश नहीं था। इस तबके ने फिल्म की रिलीज का काफी विरोध किया था लेकिन उसका कोई फायदा नहीं हुआ।

4 बार फेल होकर भी नहीं मानी हार, बुलंद हौसले से 5वीं बार में IAS बन रचा इतिहास

क्यों अमेरिका से सबमरीन नहीं खरीदता है भारत, रूस और फ्रांस पर ही बना हुआ है India Navy का भरोसा

इस सीरीज से पहले मैंने... शुभमन गिल ने 269 रनों की ऐतिहासिक पारी के बाद किया दिलचस्प खुलासा

जोखिम भरे कार्यों से करोड़ों कमाते हैं इस मूलांक के लोग, नसीब देता है भरपूर साथ

कॉकरोचों के आतंक से फराह खान हुई परेशान, रसोई में आजमाया ये नायब तरीका, देखते ही देखते गायब हुए कीड़े

क्या है जेलीफिश पेरेंटिंग, क्यों परवरिश का ये तरीका अपना रहे लोग, कैसे करते हैं Jellyfish Parenting

शादी के 14 साल बाद पति से अलग हो रहीं माही विज? तलाक की अफवाहों पर तोड़ी चुप्पी

Jane Street: SEBI ने उठाया अमेरिकी फंड Jane Street के खिलाफ सख्त कदम, भारतीय सिक्योरिटीज बाजार से किया बैन

जिस तालिबान से पाक भी भागता रहा, आखिर उसे रूस ने कैसे दे दी मान्यता? पुतिन की इस चाल से वैश्विक समीकरण बदलना तय

पाकिस्तान का बड़ा दावा, अफगान सीमा से घुसपैठ की कोशिश कर रहे 30 आतंकियों को किया ढेर
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited