छावा ट्रेलर लॉन्च इवेंट पर लंगड़ाते-लंगड़ाते पहुंची रश्मिका मंदाना, एक टांग पर कूद-कूद कर स्टेज चढ़ती आई नजर

Rashmika attended Chhaava trailer launch with injured leg: भारतीय सिनेमा की जानी-मानी अदाकारा रश्मिका मंदाना ने विक्की कौशल के साथ छावा ट्रेलर लॉन्च में हिस्सा लिया, जहां वो अपनी चोटिल टांग लेकर पहुंची। रश्मिका की टांग में इतनी चोट थी कि वो चल भी नहीं पा रही थीं। विक्की ने उन्हें स्टेज तक जाने में मदद की ताकि उनकी चोटिल टांग में ज्यादा दर्द न हो।

चोटिल टांग के साथ रश्मिका मंदाना ने अटेंड किया छावा ट्रेलर लॉन्च इवेंट विक्की कौशल ने हाथ पकड़कर की चलने में मदद
01 / 06

चोटिल टांग के साथ रश्मिका मंदाना ने अटेंड किया छावा ट्रेलर लॉन्च इवेंट, विक्की कौशल ने हाथ पकड़कर की चलने में मदद

Rashmika attended Chhaava trailer launch with injured leg: अदाकारा रश्मिका मंदाना ने कुछ दिनों पहले सोशल मीडिया के जरिए ये खुलासा किया था कि उनकी टांग में चोट लग गई है, जिसके बाद फैंस थोड़े उदास हो गए थे। फैंस को लगा था कि रश्मिका कुछ दिनों तक घर पर ही आराम करेंगी लेकिन इंडस्ट्री की ये साहसी लड़की चोटिल टांग से ही प्रोफेशनल कमिटमेंट्स पूरे कर रही है। रश्मिका चोटिल टांग के साथ छावा का ट्रेलर लॉन्च इवेंट अटेंड करने के लिए पहुंची, जहां उनके साथी कलाकार विक्की कौशल ने उनकी चलने में मदद की। आइए आपको रश्मिका मंदाना की लेटेस्ट फोटोज दिखाते हैं...और पढ़ें

कुछ दिनों पहले लगी थी रश्मिका मंदाना की टांग में चोट
02 / 06

कुछ दिनों पहले लगी थी रश्मिका मंदाना की टांग में चोट

अदाकारा रश्मिका मंदाना की टांग में चोट कुछ दिनों पहले लगी थी। बताया जा रहा है कि सलमान खान की फिल्म सिकंदर की शूटिंग के दौरान वो गंभीर रूप से घायल हो गई थीं।

चोट लगने के बावजूद भी छावा के ट्रेलर लॉन्च इवेंट पर पहुंची रश्मिका
03 / 06

चोट लगने के बावजूद भी छावा के ट्रेलर लॉन्च इवेंट पर पहुंची रश्मिका

रश्मिका मंदाना अपने काम के प्रति कितनी सीरियस हैं, इसका अंदाजा सिर्फ इस बात से लगाया जा सकता है कि वो चोटिल टांग के साथ भी छावा का ट्रेलर लॉन्च करने के लिए मुंबई पहुंच गईं।

रश्मिका मंदाना को चलने में हो रही थी परेशानी
04 / 06

रश्मिका मंदाना को चलने में हो रही थी परेशानी

छावा ट्रोलर लॉन्च इवेंट से जो वीडियो सामने आया है, उसमें साफ-साफ देखा जा सकता है कि रश्मिका मंदाना को चलने में काफी परेशानी हो रही थी लेकिन फिर भी उन्होंने हार नहीं मानी और एक टांग पर कूद-कूदकर ट्रेलर लॉन्च करने के लिए पहुंच गईं।

विक्की कौशल ने दिया रश्मिका मंदाना को सहारा
05 / 06

विक्की कौशल ने दिया रश्मिका मंदाना को सहारा

जब रश्मिका मंदाना ट्रेलर लॉन्च इवेंट पर पहुंची तब विक्की ने उन्हें लंगड़ाते हुए देखा। विक्की ने तुरंत ही अपना हाथ बढ़ाया और रश्मिका को चलने में मदद की। विक्की कौशल के इस पॉजिटिव जेस्चर की लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं।

फैंस को पसंद आ रहा है फिल्म छावा ट्रेलर
06 / 06

फैंस को पसंद आ रहा है फिल्म छावा ट्रेलर

कुछ देर पहले ही विक्की-रश्मिका की फिल्म छावा का ट्रेलर रिलीज हुआ है और फैंस ने इसे हाथों-हाथ सुपरहिट घोषित कर दिया है। फैंस लगातार छावा ट्रेलर को लेकर पोस्ट कर रहे हैं और इसे विक्की-रश्मिका के करियर की सबसे बड़ी मूवी घोषित करने में लगे हुए हैं।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited