छावा ट्रेलर लॉन्च इवेंट पर लंगड़ाते-लंगड़ाते पहुंची रश्मिका मंदाना, एक टांग पर कूद-कूद कर स्टेज चढ़ती आई नजर

Rashmika attended Chhaava trailer launch with injured leg: भारतीय सिनेमा की जानी-मानी अदाकारा रश्मिका मंदाना ने विक्की कौशल के साथ छावा ट्रेलर लॉन्च में हिस्सा लिया, जहां वो अपनी चोटिल टांग लेकर पहुंची। रश्मिका की टांग में इतनी चोट थी कि वो चल भी नहीं पा रही थीं। विक्की ने उन्हें स्टेज तक जाने में मदद की ताकि उनकी चोटिल टांग में ज्यादा दर्द न हो।

01 / 06
Share

चोटिल टांग के साथ रश्मिका मंदाना ने अटेंड किया छावा ट्रेलर लॉन्च इवेंट, विक्की कौशल ने हाथ पकड़कर की चलने में मदद

Rashmika attended Chhaava trailer launch with injured leg: अदाकारा रश्मिका मंदाना ने कुछ दिनों पहले सोशल मीडिया के जरिए ये खुलासा किया था कि उनकी टांग में चोट लग गई है, जिसके बाद फैंस थोड़े उदास हो गए थे। फैंस को लगा था कि रश्मिका कुछ दिनों तक घर पर ही आराम करेंगी लेकिन इंडस्ट्री की ये साहसी लड़की चोटिल टांग से ही प्रोफेशनल कमिटमेंट्स पूरे कर रही है। रश्मिका चोटिल टांग के साथ छावा का ट्रेलर लॉन्च इवेंट अटेंड करने के लिए पहुंची, जहां उनके साथी कलाकार विक्की कौशल ने उनकी चलने में मदद की। आइए आपको रश्मिका मंदाना की लेटेस्ट फोटोज दिखाते हैं...

02 / 06
Share

कुछ दिनों पहले लगी थी रश्मिका मंदाना की टांग में चोट

अदाकारा रश्मिका मंदाना की टांग में चोट कुछ दिनों पहले लगी थी। बताया जा रहा है कि सलमान खान की फिल्म सिकंदर की शूटिंग के दौरान वो गंभीर रूप से घायल हो गई थीं।

03 / 06
Share

चोट लगने के बावजूद भी छावा के ट्रेलर लॉन्च इवेंट पर पहुंची रश्मिका

रश्मिका मंदाना अपने काम के प्रति कितनी सीरियस हैं, इसका अंदाजा सिर्फ इस बात से लगाया जा सकता है कि वो चोटिल टांग के साथ भी छावा का ट्रेलर लॉन्च करने के लिए मुंबई पहुंच गईं।

04 / 06
Share

रश्मिका मंदाना को चलने में हो रही थी परेशानी

छावा ट्रोलर लॉन्च इवेंट से जो वीडियो सामने आया है, उसमें साफ-साफ देखा जा सकता है कि रश्मिका मंदाना को चलने में काफी परेशानी हो रही थी लेकिन फिर भी उन्होंने हार नहीं मानी और एक टांग पर कूद-कूदकर ट्रेलर लॉन्च करने के लिए पहुंच गईं।

05 / 06
Share

विक्की कौशल ने दिया रश्मिका मंदाना को सहारा

जब रश्मिका मंदाना ट्रेलर लॉन्च इवेंट पर पहुंची तब विक्की ने उन्हें लंगड़ाते हुए देखा। विक्की ने तुरंत ही अपना हाथ बढ़ाया और रश्मिका को चलने में मदद की। विक्की कौशल के इस पॉजिटिव जेस्चर की लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं।

06 / 06
Share

फैंस को पसंद आ रहा है फिल्म छावा ट्रेलर

कुछ देर पहले ही विक्की-रश्मिका की फिल्म छावा का ट्रेलर रिलीज हुआ है और फैंस ने इसे हाथों-हाथ सुपरहिट घोषित कर दिया है। फैंस लगातार छावा ट्रेलर को लेकर पोस्ट कर रहे हैं और इसे विक्की-रश्मिका के करियर की सबसे बड़ी मूवी घोषित करने में लगे हुए हैं।