चिरंजीवी-पवन कल्याण में पॉलिटिक्स की वजह से खड़ी हो गई थी दीवार, भाई की पार्टी को छोड़कर ऐसे शुरू की Jana Sena Party

Chiranjeevi and Pawan Kalyan Fight: साउथ सुपरस्टार पलव कल्यान की जन सेना पार्टी ने अपने दमदार प्रदर्शन से सभी को हैरान कर दिया है। लोकसभा रिजल्ट के बाद पवन कल्यान इमोशनल होकर भाई चिरंजीवी के पैर छूते नजर आए हैं। हालांंकि कई लोगों को नहीं पता होगा कि इस राजनीति की वजह से ही दोनों भाईयों के बीच दीवार खड़ी हो गई थी। आइए यहां जानते हैं।

01 / 08
Share

दो भाईयों के बीच रिश्ते में आई दरार

पलव कल्याण इस समय अपनी पॉलिटिकल पार्टी जन सेना पार्टी के लोकसभा चुनावों में बेहतरीन रिजल्ट के बाद सुर्खियों में बने हुए हैं। इस बीच एक फोटो काफी वायरल हो रहा है, जिसमें पवन कल्याण इमोशनल होकर भाई चिरंजीवी के पैर छूते नजर आए हैं। हालांंकि कई लोगों को नहीं पता होगा कि इस राजनीति की वजह से ही दोनों भाईयों के बीच दीवार खड़ी हो गई थी।

02 / 08
Share

'कांग्रेस हटाओ देश बचाओ का नारा'

साल 2014 में पवन कल्याण ने कांग्रेस के खिलाफ जमकर नारे बाजी की थी उस समय उनके भाई चिरंजीवी कांग्रेस पार्टी का ही हिस्सा थे। पवन कल्याण ने तो 'कांग्रेस हटाओ देश बचाओ का नारा' भी दे दिया था।

03 / 08
Share

जन सेना पार्टी की शुरुआत

जिसके बाद पवन कल्याण ने अपनी एक अलग राजनीतिक पार्टी जन सेना पार्टी की शुरुआत कर दी और दोनों भाईयों के बीच दरार और भी गहरी होती नजर आने लगी थी।

04 / 08
Share

ऑनलाइन मूवी टिकट पर विवाद

आंध्रप्रदेश सरकार साल 2017 में फिल्म के ऑनलाइट टिकट बेचने को लेकर एक नया नियन लेकर आई थी, जिसपर पवन कल्याण ने अपना विरोध जाहिर किया था। हालांकि उस समय जब बाकी एक्टर्स का पवन कल्याण को सपोर्ट मिला तो उनके भाई चिरंजीवी ने चुप्पी साधी हुई थी।

05 / 08
Share

चिरंजीवी के जन्मदिन पर नही आए कल्याण

चिरंजीवी के जन्मदिन के मौके पर जब परिवार के ज्यादातर लोग उस पार्टी में शामिल हुए थे, तब पवन कल्याण इस पार्टी से दूर रहे थे। इस बीच वहां मौजूद फैंस भी पवन कल्याण के नाम के नारे लगाने लगे थे।

06 / 08
Share

जब भाई नागेंद्र बाबू हो गए नाराज

इस जन्मदिन पार्टी में चिरंजीवी और पवन कल्याण के भाई नागेंद्र बाबू भी मौजूद थे। उन्होंने नाराज होकर बयान दिया था कि हमने पवन को कई बार बुलाया, पर वो नहीं आया। इसमें हम क्या कर सकते हैं।

07 / 08
Share

अब खत्म हुई सालों पुरानी दुश्मनी

हालांकि अब पवन कल्याण और चिरंजीवी के बीच की दुश्मनी पूरी तरह से खत्म होती नजर आ रही है। हाल ही में चुनावों के रिजल्ट के बाद दोनों एक साथ भी नजर आए हैं।

08 / 08
Share

भाई ने भाई के लिए मांगा वोट

साल 2024 के लोकसभा चुनावों के दौरान चिरंजीवी अपने भाई पवन कल्याण के लिए खुद वोट मांगते नजर आए हैं। दोनों भाई को इस तरह साथ में देखना फैंस के दिलों को भी राहत दे गया है।